कक्षा 10 हिंदी लेखक एवं रचनाएं क्विज / Mock Test / By Arunesh Kumar कक्षा 10 हिंदी लेखक एवं रचनाएं क्विज 1. राग गोविंद के रचयिता हैं- महादेवी वर्मा मीराबाई रहीम दास कबीर दास 2. साहित्य देवता के रचनाकार कौन है- महादेवी वर्मा माखनलाल चतुर्वेदी रहीम दास सुमित्रानंदन पंत 3. वेणु लो गूंजे धरा किसकी रचना है- महादेवी वर्मा माखनलाल चतुर्वेदी रहीम दास सुमित्रानंदन पंत 4. शिशु भारती, दूध बताशा, विषपान, वासंती, वासवदत्ता आदि के लेखक हैं महादेवी वर्मा माखनलाल चतुर्वेदी सोहनलाल द्विवेदी सुमित्रानंदन पंत 5. हिमतरंगिणी, हिमकिरीटिनी- इन दोनों रचनाओं के रचनाकार हैं सियारामशरण गुप्त माखनलाल चतुर्वेदी सोहनलाल द्विवेदी माखनलाल चतुर्वेदी 6. निम्न में से कौन दो प्रगतिवादी लेखक हैं- रामचंद्र शुक्ल एवं जयशंकर प्रसाद माखनलाल चतुर्वेदी एवं नागार्जुन सोहनलाल द्विवेदी एवं निराला रामधारी सिंह दिनकर एवं शिवमंगल सिंह सुमन 7. निम्न में से प्रगतिवादी युग की विशेषता है- वीरता का वर्णन आश्रय दाताओं की प्रशंसा युद्ध वर्णन सामाजिक यथार्थवाद 8. निम्न में से प्रयोगवाद की विशेषता है वीरता का वर्णन आश्रय दाताओं की प्रशंसा युद्ध वर्णन बौद्धिकता की प्रधानता 9. निम्न मैं से भवानी प्रसाद मिश्र तथा सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय किस युग से संबंधित हैं प्रयोगवाद छायावाद रहस्यवाद मनोविश्लेषणवाद 10. रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रची गई कृतियों का सही विकल्प है- रेणुका, हुंकार, कामायनी रेणुका, हुंकार, रश्मिरथी, उर्वशी विंध्य हिमालय, चक्रवाल, वासंती अनामिका, परिमल, बेला Loading … कक्षा 10 हिंदी लेखक एवं रचनाएं क्विज यहाँ से आप टेस्ट देकर अपना स्कोर पता कर सकते हैं|