हिंदी पत्र लेखन हिंदी व्याकरण| Letter Writing in Hindi
Letter Application Writing General Hindi Grammar Class 12th UP Board – हिन्दी पत्र लेखन: नियुक्ति आवेदन पत्र, बैंक ऋण हेतु पत्र, नगर पालिका को सफाई हेतु पत्र |Letter Writing General Hindi Grammar- UPMSP Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad Intermediate Hindi UP Board Hindi for Class 11 & 12 General Hindi Grammar सामान्य हिंदी व्याकरण Chapter पत्र लेखनGeneral Hindi Grammar Class 12th UP Board are part of UP Board hindi for Class -11 & 12 Samanya Hindi व्याकरण . यहाँ पर हम दे रहे हैं – UP Board साहित्यिक हिंदी Class 11 & 12 Samanya Hindi व्याकरण Chapter letter Writing |
Class | 12th (class 12) Intermediate कक्षा -12 |
Subject | General Hindi (सामान्य हिंदी ) |
Chapter | पत्र लेखन | Letter Writing General Hindi Grammar |
Topic | नियुक्ति आवेदन पत्र, बैंक ऋण हेतु पत्र, नगर पालिका को सफाई हेतु पत्र | |
Board | UP BOARD (upmsp) |
By | Arunesh Sir |
Other | वीडियो के माध्यम से समझें |
नियुक्ति आवेदन पत्र पत्रों के विभिन्न प्रारूप
प्रारूप -1
सेवा में ,
प्रबन्धक राजधानी आयरन लि ०
लखनऊ ( उ ० प्र ० )
विषय – सहायक लिपिक के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन – पत्र ।
महोदय ,
समाचार पत्र ‘ दैनिक हिंदुस्तान ‘ के 15 -01 -2021 के अंक में प्रकाशित विज्ञापन के अवलोकन से ज्ञात हुआ है कि आपके . औद्योगिक प्रतिष्ठान की कार्यालयी कार्य के लिए एक सामान्य लिपिक की आवश्यकता है । मैं इस पद के लिए प्रार्थी हूँ ।
मेरी योग्यताओं का विवरण निम्नलिखित है –
( 1 ) शैक्षणिक योग्यता – हाईस्कूल ( प्रथम श्रेणी 67 % * अंक ) 2010-2011 सत्र |
( 2 ) प्रशिक्षण योग्यता – हिन्दी तथा अंग्रेजी की टंकण तथा आशुलिपि का एक वर्षीय प्रशिक्षण |
( 3 ) कार्य अनुभव – तीन माह से एक जूनियर हाईस्कूल के कार्यालय में सामान्य लिपिक के कार्य का अनुभव है ।
( 4 ) अन्य योग्यता – खेल एवं दौड़ में जिला स्तर पर पुरस्कृत |
उपर्युक्त योग्यताओं को ध्यान में रखते हुये कृपया उक्त पद के लिए मुझे नियुक्त किया जायेगा तो मैं पूर्ण निष्ठा , परिश्रम एवं लगन से सौंपा गया कार्य करूँगा । आप मेरे कार्य एवं आचरण से पूर्ण सन्तुष्ट रहेंगे ।
दिनांक – 19 -01 -2021
प्रार्थी
रामसहाय यादव
321/21 आजाद नगर , बलिया|
प्रारूप -2
- शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय में टंकण कर्त्ता (टाइपिस्ट) लिपिक के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु आवदेन पत्र लिखिए ।
- शिक्षा विभाग के निदेशक में तीन लिपिक पद हेतु आवेदन पत्र लिखिए |
- समूह ‘ ग ‘ में लिपिक पद हेतु सचिव ‘ कर्मचारी चयन आयोग ‘ को एक आवेदन पत्र लिखिए ।
- इण्टरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य अथवा प्रबंधक को लिपिक के रिक्त पद हेतु एक आवेदन पत्र लिखिए ।
सेवा में ,
प्रबन्धक महोदय,
राधा स्वामी विद्यापीठ,
जौनपुर ( उ ० प्र ० )
विषय – सहायक कार्यालय लिपिक पद हेतु आवेदन पत्र |
( 1 ) आवेदक का नाम – शिवकुमार वर्मा
( 2 ) आवेदक के पिता का नाम- रादेश्याम वर्मा
( 3 ) आवेदक की जन्मतिथि- 10/12/1986
( 4 ) आवेदक की राष्ट्रीयता- भारतीय
( 5 ) पुरुष / महिला- पुरुष
( 6 ) क्या आप अनुसूचित जाति /जनजाति या पिछड़ी जाति के हैं– नहीं
( 7 ) यदि हाँ तो जाति का नाम लिखिए – लागू नहीं होता
( 8 ) आवेदक का वर्तमान पता – 128 , सुभाष नगर ,आजमगढ़ ( उ ० प्र ० )
( 9 ) आवेदक का स्थायी पता- 125 , जय नगर , मेरठ ( उ ० प्र ० )
( 10 ) शैक्षिक योग्यताएँ-
मैं प्रमाणित करता हूँ कि आवेदित पद के लिए निर्धारित समस्त योग्यताओं से मैं सम्पन्न हूँ तथा मेरे द्वारा प्रस्तुत की गयी उपर्युक्त समस्त सूचनायें पूर्ण रूप से सत्य हैं ।
दिनांक : 15-7-2021
आवेदक के हस्ताक्षर
संलग्न प्रतिलिपियाँ :
- हाईस्कूल का प्रमाण – पत्र ,
- इण्टरमीडिएट का प्रमाण पत्र
- बी ० ए ० की डिग्री
- चरित्र प्रमाण पत्र ।
प्रारूप -3
- विद्यालय के प्रबन्धक के नाम हिन्दी प्रवक्ता पद हेतु अपनी नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र लिखिए ।
- जनपद के किसी विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए अपना आवेदन पत्र विद्यालय प्रबन्धक को प्रस्तुत कीजिए ।
सेवा में ,
प्रबन्धक महोदय,
जवाहर कन्या विद्यामंदिर |
गाँधी नगर , प्रयागराज|
महोदय ,
मुझे ज्ञात हुआ है कि आपके विद्यालय में सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षण के लिए आध्यापिका का एक पद रिक्त है । मैं इस पद पर नियुक्ति के लिए अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रही हूँ । मेरी व्यक्तिगत योग्यताओं का विवरण निम्नलिखित है-
- हाईस्कूल – प्रथम श्रेणी
- इण्टरमीडिएट – द्वितीय श्रेणी
- बी ० ए ० — प्रथम श्रेणी
- बी ० एड ० – प्रथम श्रेणी |
- एम ० ए ० हिन्दी – प्रथम श्रेणी
- कालेज में एन ० एस ० एस ० में सक्रिय भाग लिया है ।
महोदया , उपर्युक्त योग्यताओं के साथ मैं आपको पूर्ण विश्वास दिलाती हूँ कि यदि मुझे उक्त पद पर नियुक्त किया गया तो मैं पूर्ण निष्ठा के साथ अपना कार्य करूँगी तथा छात्राओं को विषय का गहन ज्ञान – प्रदान करने का प्रयास करूंगी ।
सधन्यवाद
दिनाँक : 15-7-2020
भवदीय
रजनी सचदेवा
22 , रमेश नगर , झाँसी
नगर पालिका अथवा अधिकारी को सफाई हेतु पत्र |
इस टॉपिक पर बनने वाले प्रश्न –
- अपने क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप से डेंगू अथवा मलेरिया फैलने की सम्भावना का वर्णन करते हुए उचित कार्यवाही के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखिए |
- अपने मोहल्ले में वर्षा के कारण उत्पन्न हुई जल भराव की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखिए |
- अपने जिले के जिलाधिकारी या उप – जिलाधिकारी के नाम एक पत्र लिखिए , जिसमें उनसे अपने गाँव की सफाई व्यवस्था ठीक कराने हेतु निवेदन किया गया हो ।
- ग्राम प्रधान की ओर से अपने जनपद के जिलाधिकारी को पत्र लिखिए , जिसमें गाँव की सफाई व्यवस्था हेतु अनुरोध किया गया हो ।
- अपने नगर में बाढ़ एवं घनघोर वर्षा के बाद गन्दगी के कारण फैलने वाले संक्रामक रोगों की आशंका को दृष्टिगत करते हुए रोकथाम के उपायों हेतु जिलाधिकारी को एक पत्र लिखिए |
- अपने क्षेत्र में प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति का वर्णन करते किसी हुए दैनिक समाचार – पत्र के सम्पादक को एक पत्र लिखिए |
- अपने नगर में प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति का वर्णन करते उचित अधिकारी को एक आवेदन पत्र लिखिए ।
- अपने क्षेत्र में प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति का वर्णन करते हुए नगर आयुक्त को एक पत्र लिखिए |
- अपने गाँव अथवा मोहल्ले की गंदगी के सन्दर्भ में अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए स्थानीय समाचार पत्र के सम्पादक को पत्र लिखिए ।
- अपने मुहल्ले में फैली गन्दगी की सफाई कराने हेतु नगरपालिका अध्यक्ष को एक शिकायती पत्र लिखिए |
- बरसात में बढ़ रहे संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए अपने नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखिए ।
- अपने नगर के नगरपालिका अध्यक्ष को सफाई हेतु एक प्रार्थना पत्र लिखिए |
- नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को अपने मुहल्ले विद्यमान गंदगी के विषय में एक पत्र लिखिए ।
- अपने गाँव या मुहल्ले में बाढ़ के बाद हैजा और मलेरिया का प्रकोप बड़ी तेजी से बढ़ रहा है ।
- नगर अथवा जनपद के स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायती पत्र लिखकर , उसकी रोकथाम के लिए अनुरोध कीजिए ।
सेवा में ,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी
नगर निगम , मेरठ|
विषय – मुहल्ले में व्याप्त गन्दगी की सफाई हेतु |
मान्यवर ,
हम आपका ध्यान अपने मुहल्ले में व्याप्त गन्दगी की ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं । लिखते हुए अत्यधिक दुःख हो रहा है कि हमारा मुहल्ला नगर निगम की उपेक्षा के कारण नर्क बना हुआ है । चारों ओर फैला कूड़ा – कचरा , बदबूदार गन्दा पानी , पानी में रेंगते कीड़े और बीमारी फैलाने वाले मच्छर नगर – निगम की उपेक्षा की कहानी कह रहे हैं । आपसे पुनः निवेदन है कि इस समस्या की ओर ध्यान देकर उपर्युक्त कष्टों से छुटकारा दिलाने का प्रयास करें ।
आपकी अति कृपा होगी ।
दिनाँक : 25 जुलाई , 2021
प्रार्थी
सभी मुहल्ला शिवपुरी ( मेरठ )
के निवासी
बैंक ऋण हेतु पत्र
इस टॉपिक पर बनने वाले सभी प्रश्न –
- ऋण – प्राप्ति हेतु भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबन्धक को आवेदन पत्र लिखिए ।
- किसी बैंक के शाखा प्रबन्धक को निजी कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना हेतु ऋण – प्राप्ति के लिए एक आवेदन पत्र लिखिए | अपना कुटीर उद्योग प्रारम्भ करने हेतु किसी बैंक के प्रबन्धक को ऋण प्रदान करने हेतु एक पत्र लिखिए |
- अपने निकटस्थ बैंक के शाखा प्रबन्धक के नाम एक प्रार्थना पत्र लिखिए , जिसमें निजी रोजगार के लिए ऋण लेने का निवेदन किया गया हो ।
- इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबन्धक को फसली ऋण योजनान्तर्गत ऋण – प्राप्ति हेतु एक आवेदन पत्र लिखिए |
- अपना कुटीर उद्योग प्रारम्भ करने हेतु किसी बैंक के प्रबन्धक को ऋण प्रदान करने हेतु एक पत्र लिखिए |
- किसी बैंक के शाखा प्रबन्धक को स्कूल यूनिफॉर्म ( ड्रेस ) की दुकान खोलने हेतु ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र लिखिए ।
- किसी बैंक के शाखा प्रबन्धक को पुस्तक एवं लेखन सामग्री की दुकान खोलने हेतु ऋण – प्राप्ति के लिए एक आवेदन पत्र लिखिए |
- स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए किसी बैंक के शाखा प्रबन्धक को एक आवेदन पत्र लिखिए , जिसमें ऋण की माँग की गई हो ।
सेवा में ,
प्रबंधक महोदय,
ट्रावन्कोर बैंक
जयनगर , मेरठ (उ०प्र०)|
विषय – व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए ऋण हेतु आवेदन पत्र ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि वर्ष 2020 ई ० में चौ ० चरण सिंह विश्वविद्यालय से एम ० ए ० प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के बाद अपना रोजगार करना चाहता हूँ । मुझे ज्ञात हुआ है कि सरकारी है योजनाओं के अन्तर्गत आपका बैंक बेरोजगार युवकों को 50,00,000 रु ० तक की ऋण सुविधा प्रदान करता है । अतः इस सन्दर्भ में आवश्यक प्रपत्र आदि भरवाकर मुझे भी 50,00,000 रु ० का ऋण प्रदान करने की कृपा करें ।
धन्यवाद ।
दिनाँक : 24-4-2021
प्रार्थी
अनुज कुमार सु0 श्री धर्मवीर
माल रोड (जौनपुर)
Our Youtube Channel – Gyansindhuclasses