यूपी बोर्ड रोल नम्बर शब्दों में कैसे लिखें – परीक्षा की कॉपी में अनुक्रमांक श्ब्दो में अंको शब्दों में कैसे भरें

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022  रोल नम्बर शब्दों में कैसे लिखें – परीक्षा की कॉपी में अनुक्रमांक श्ब्दो में अंको शब्दों में कैसे भरें

रोल नंबर शब्दों में कैसे लिखें? यूपी बोर्ड एग्जाम 2022 रोल नंबर लगभग 10 अंकों का है इसे शब्दों में कैसे लिखेंगे? कॉपी में कैसे भरना है? How to write roll number in words? UP Board Exam 2022 roll number is about 10 marks, how to write it in words? How to fill in the copy?

यूपी बोर्ड रोल नम्बर शब्दों में कैसे लिखें - परीक्षा की कॉपी में अनुक्रमांक श्ब्दो में अंको शब्दों में कैसे भरें

यूपी बोर्ड एग्जाम 2022 रोल नम्बर शब्दों में – बच्चों को प्रवेश पत्र कॉलेज से मिल गए हैं | प्रवेश मिलने के साथ साथ ही उनके मन में एक और Confusion अनुक्रमांक को लिखने को लेकर उत्पन्न है, कुछ बच्चे समझ नहीं पा रहे हैं कि रोल नंबर को अंकों में- शब्दों में दोनों प्रकार कैसे लिखेंगे?  शब्दों में लिखा जाएगा तो किस प्रकार लिखा जाएगा रोल नंबर ज्यादा बड़ा है,  बोर्ड परीक्षा की कॉपी पर शब्दों में रोल नंबर कैसे लिखें इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी –

शब्दों में लिखने का पहला √ तरीका

माना आपका रोल नंबर अंको में है: 2224589638
इसे आप को शब्दों में ऐसे लिखना होगा : दो अरब बाईस करोड़ पैंतालीस लाख नवासी हजार छः सौ अड़तीस।

अनुक्रमांक को शब्दों में लिखने का दूसरा तरीका

इस तरीके में हर एक अंक  को अलग अलग  शब्द दे दिया जाता है जैसे आपका रोल नंबर अंको में है: 2224589638
आप इसे दूसरे तरीके से ऐसे लिख सकते हैं – दो दो दो चार पांच आठ नौ छः तीन आठ ।

कौन सा तरीका सबसे सही है।

उपर्युक्त पहला तरीका परंपरागत (प्रारंभ से चला आ रहा) तरीका है बहुत पहले से इसी प्रकार यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी में शब्दों में रोल नंबर भरा जाता रहा है|मेरी समझ से पहला तरीका ही सबसे सही है|

परंतु ध्यान रहे परीक्षा संबंधी सभी निर्देशों को पढ़ें तथा कक्ष निरीक्षक से पूछ कर ही अपना रोल नंबर शब्दों में भरें।

ध्यान रहे सबसे पहले आप उत्तरपुस्तिका में दी निर्देश पढ़ें और फिर शंका होने पर कक्ष- निरीक्षक से पूछे इसके बाद  ही भरें अन्यथा पोस्टकर्त्ता का कोई उत्तरदायित्व नही होगा|

निम्नलिखित कॉपी का चित्र देखें और अनुसरण करें|

यूपी बोर्ड रोल नम्बर शब्दों में कैसे लिखें - परीक्षा की कॉपी में अनुक्रमांक श्ब्दो में अंको शब्दों में कैसे भरें

ये भी पढ़ें

 

 

error: Content is protected !!