शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एकेडमिक कैलेंडर: Academic Calendar jari jano kab hogi board pariksha 2026: Up board academic calendar 2026 pdf Download- Halfyearly pre board and board exam 2026 exam date 2026 declared

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए: Academic calendar jari jano kab hogi board pariksha 2026: Up board academic calendar 2026 pdf Download- Halfyearly pre board and board exam 2026 exam date 2026 declared

UP Board Calendar 2025-26 Out: यूपी बोर्ड शैक्षणिक कैलेंडर सत्र 2025-26 जारी कर दिया गया है। UP Board कि कौन सी परीक्षा कब होगी। इसमें यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की शैक्षणिक कैलेंडर जानकारी भी दी गई है। यूपी बोर्ड 2026 कैलेंडर की जानकारी के लिए इस पोस्ट को कम्प्लीट पढ़े।

UP Board Calendar 2026 released at upmsp.edu.in:

यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए जरूरी सूचना है। आपके लिए नए शिक्षण सत्र का पूरा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने 2025-26 एकेडेमिक कैलेंडर यूपी बोर्ड वेबसाइट पर जारी किया है। इसमें नया एकेडेमिक सेशन शुरू होने से लेकर पूरे साल होने वाली अलग-अलग परीक्षाओं की तिथियों की जानकारी दी गई है। यूपी बोर्ड एग्जाम 2025-26 कब होगा? ये भी बताया है।

Post Overview

Post Name UP Board Academic Calendar 2025-26
Board UP Board (Upmsp)
Session 2025-26
Category  UPMSP News 2025
State Uttar Pradesh
Official Website of Related Post UPMSP

1 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत (UP Board Academic Calendar)

बोर्ड की ओर से नए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार नया सेशन 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होगा. सभी स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं संचालित की जाएंगी और पढ़ाई के दिनों की संख्या सुनिश्चित की जाएगी. छात्रों की तैयारी के लिए अर्धवार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षाओं की माह की घोषणा कर दी गई है.

फरवरी 2026 में होंगे बोर्ड एग्जाम (UP Board Exam 2026)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है. नए एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 का आयोजन फरवरी 2026 में किया जाएगा.

UP Board Academic Calendar: महत्वपूर्ण बिंदु
  • शैक्षणिक सत्र की शुरुआत:नए सत्र की कक्षाएं निर्धारित तिथि से शुरू होंगी
  • अर्धवार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षाएं:बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड और अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी
  • बोर्ड परीक्षा 2026:यूपीएमएसपी ने अगले वर्ष की बोर्ड परीक्षा की तिथियां तय कर दी हैं
  • अवकाश और त्यौहार:छात्रों की सुविधा के लिए सार्वजनिक अवकाशों की सूची भी जारी की गई है.
UPMSP शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26

नया शैक्षणिक वर्ष शुरू हो चुका है, और इसलिए इस वर्ष आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की भी शुरुआत हो चुकी है। नया शैक्षणिक वर्ष अप्रैल 2025 में शुरू होगा और मार्च 2026 में समाप्त होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), या उत्तर प्रदेश बोर्ड ने नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है, जिसका पालन सभी UP बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए किया जाएगा। यह नया कैलेंडर महीने-वार शेड्यूल का पालन करता है जिसका सभी UP बोर्ड स्कूल अधिकारियों को पालन करना होता है। इस नए शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, 2026 UP बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएँ 21 जनवरी से 5 फरवरी, 2026 तक आयोजित की जाएँगी। UP बोर्ड 2026 की थ्योरी परीक्षाएँ फरवरी 2026 में आयोजित की जाएँगी। बोर्ड परीक्षाएँ शुरू होने से दो महीने पहले सटीक तिथियों की घोषणा की जाएगी। तब तक, यह उम्मीद की जाती है कि शिक्षक पाठ्यक्रम पूरा करने और प्री-बोर्ड आयोजित करने में सक्षम होंगे।

UP Board Calendar: कब होगी कौन सी परीक्षा

शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु तिथिवार एकेडमिक कैलेण्डर- click here

यूपी बोर्ड सेशन 2025 शुरू होने की डेट 1 अप्रैल 2025
मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार MCQ आधारित मासिक टेस्ट मई 2025 द्वितीय सप्ताह
मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित मासिक टेस्ट जुलाई 2025 अंतिम सप्ताह
अर्द्धवार्षिक परीक्षा का प्रैक्टिकल एग्जाम सितंबर 2025 अंतिम सप्ताह
अर्द्धवार्षिक परीक्षा थ्योरी (सितंबर तक के सिलेबस पर) अक्टूबर 2025 दूसरे और तीसरे सप्ताह में
अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड नवंबर 2025 पहला सप्ताह
मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार MCQ आधारित मासिक टेस्ट नवंबर 2025 अंतिम सप्ताह
मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित मासिक टेस्ट दिसंबर 2025 अंतिम सप्ताह
सभी कक्षाओं में सिलेबस पूरा करने की तारीख जनवरी 2026 पहला सप्ताह
यूपी बोर्ड 12वीं प्री बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 2025 जनवरी 2026 दूसरा सप्ताह
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्री बोर्ड थ्योरी एग्जाम 2025 जनवरी 2026 तीसरा सप्ताह
क्लास 9 और 11 की वार्षिक परीक्षा 2025 जनवरी 2026 तीसरा सप्ताह
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और 9वीं, 11वीं एनुअल एग्जाम के अंक वेबसाइट पर अपलोड फरवरी 2026 दूसरा सप्ताह तक
यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 2025 21 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक
यूपी बोर्ड एग्जाम 2025 फरवरी 2026

Important Links:- ⇓

Topics   Links 
Up board official website  click here
Up board Model Paper  click here
Join  App click here
Join  Whatsapp channel click here
UP Board Solution of All Subjects Click Here
Gyansindhu – UP Board 9th,10th
Click Here
Gyansindhu – UP Board 11th,12th Click Here

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगा रिजल्ट how to download UP Board Marksheet 2025:

UP Board result 2025- यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट कब आयेगा? कैसे करेंगे चेक? -10वीं 12वीं रिजल्ट कब आयेगा? upresults.nic.in

 

 

error: Content is protected !!