जिद है इतिहास बदलने की
Best Motivational Hindi Poems- Hindi Kavita – Jid Hai Itihas Badalne ki जिद है इतिहास बदलने की
जिद है इतिहास बदलने की
जिद है इतिहास बदलने की
कोई शोर करे तो करने दो
अपने में मगन रहो साथी
कोई साथ न दे तो क्या करना
तुम स्वयं अकेले हो काफी
कोई शोर करे तो करने दो
अपने में मगन रहो साथी
कोई साथ न दे तो क्या करना
तुम स्वयं अकेले हो काफी
हर कदम बढाते जाना है
मुश्किल आसान बनाना है
हर कदम बढाते जाना है
मुश्किल आसान बनाना है
अब बारी है फूलों सुन लों
काँटों की नोक कुचलने की
जिद है इतिहास बदलने की
जिद है इतिहास बदलने की
ठोकर खाकर गिर जाना क्या
चलने से तुमको रोकेगा
हर बार तुम्हारा गिरना ही
दुगने साहस में झोंकेगा
ठोकर खाकर गिर जाना क्या
चलने से तुमको रोकेगा
हर बार तुम्हारा गिरना ही
दुगने साहस में झोंकेगा
चल रही हवाएं हर क्षन हैं
सन्देश सुनाती सन सन हैं
चल रही हवाएं हर क्षन हैं
सन्देश सुनाती सन सन हैं
लहू पसीना कर लेना
बारी है तुम्हारे चलने की
जिद है इतिहास बदलने की
जिद है इतिहास बदलने की
पत्थर पर जब छेनी चलती
बनकर के देव उभरता है
गन्ना जितना पीसा जाता
उतना ज्यादा रस झरता है
पत्थर पर जब छेनी चलती
बनकर के देव उभरता है
गन्ना जितना पीसा जाता
उतना ज्यादा रस झरता है
यदि विजय सूर्य पर पाना है
तो बादल सा बन जाना है
यदि विजय सूर्य पर पाना है
तो बादल सा बन जाना है
सागर की लहरें क्या रोंके
क्षमता है पार उतरने की
जिद है इतिहास बदलने की
जिद है इतिहास बदलने की
– Arunesh ‘Arun’
अरुनेश ‘अरुन’ के बारे में
Arunesh Sir एक प्रसिद्ध ऑनलाइन शिक्षक हैं, जो खासतौर पर हिंदी विषय में क
उनकी क्लासों की मुख्य विशेषताएं यह हैं—
✅ स्पष्ट और सरल भाषा में समझाना: चाहे कोई भी कविता हो या व्याकरण का कठिन टॉपिक, वे उदाहरण देकर विस्तार से बताते हैं।
✅ बोर्ड परीक्षा पर फोकस: उनकी पढ़ाई का तरीका बोर्ड एग्जाम के पैटर्न के अनुरूप है।
✅ लाइव क्लास और सवाल-जवाब: वे समय-समय पर लाइव सेशन करते हैं, जहां छात्र अपने सवाल सीधे पूछ सकते हैं।
✅ हिंदी साहित्य व व्याकरण दोनों पर पकड़: चाहे “काव्यखंड” की व्याख्या हो या “व्याकरण” की परिभाषाएं—Arunesh Sir का कंटेंट विद्यार्थियों को काफी मदद करता है।
वे उत्तर प्रदेश बोर्ड के छात्रों में काफी लोकप्रिय हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर हिंदी के सभी महत्वपूर्ण अध्याय, निबंध, पत्र-लेखन, अपठित गद्यांश, पद्यांश व्याख्या आदि उपलब्ध हैं।
उनकी शिक्षण शैली में—
- बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर विशेष ध्यान।
- छोटे-छोटे वीडियो के जरिए विषयों को आसान बनाना।
- Revision, महत्वपूर्ण प्रश्न, मॉडल पेपर आदि पर जोर देना।