Hindi Grammar Lokoktiyan|| लोकोक्तियाँ सामान्य हिंदी ||up board lokokti solution

यूoपीo बोर्ड कक्षा – 12th हिन्दी एवं सामान्य हिन्दी( लोकोक्तियाँ)

Hindi Grammar Lokoktiyan|| लोकोक्तियाँ सामान्य हिंदी ||up board lokokti solution: लोकोक्ति शब्द दो शब्दो से निर्मित  है = लोक + उक्ति । वह उक्ति जो किसी क्षेत्र विशेष में किसी विशेष अर्थ की ओर संकेत करती है ,लोकोक्ति कहलाती है । इसे कहावत, सूक्तियां  आदि नामों से जाना जाता है। लोकोक्ति लोकभाषा और लोक अनुभवों पर आधारित ज्ञान होता है । Muhavre & Lokoktiyan लोकोक्तियाँ किसे कहते है? Proverbs in Hindi. प्रमुख लोकोक्तियाँ ( कहावतें ) और अर्थ |up board exam all pdf hindi class 12 sahity hindi and general hindi सामान्य हिंदी कक्षा 12 साहित्य हिंदी

Hindi Grammar Lokoktiyan|| लोकोक्तियाँ सामान्य हिंदी ||up board lokokti solution
Hindi Grammar Lokoktiyan|| लोकोक्तियाँ सामान्य हिंदी ||up board lokokti solution
Class 12th  (class  12 ) Intermediate
SubjectGeneral Hindi (सामान्य हिंदी )
ChapterLokoktiyan लोकोक्तियाँ 
Vidio LinkClick Here
Board UP BOARD
ByArunesh Sir
Other Subscribe and Learn all up board syllabus by YouTube video’s

Gyansindhu Coaching Classes 

 

लोकोक्तियाँ एवं अर्थ 

  1. अधजल गगरी छलकत जाय- -अधूरे ज्ञानवाला व्यक्ति ही डींगें हाँकता है ।
  2. अपना पैसा खोटा तो परखनेवाले का क्या दोष – अपने अन्दर अवगुण हों तो दूसरे बुरा कहेंगे ही ।
  3. अपनी – अपनी डफली , अपना – अपना राग – सबका अपनी – अपनी अलग बात करना
  4. अपनी करनी पार उतरनी – अपने बुरे कर्मों का फल भुगतना ही होता है ।
  5. अपना हाथ जगन्नाथ – अपना कार्य स्वयं करना ।
  6. अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता — अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता
  7. अशर्फियाँ लुटें और कोयलों पर मुहर – मूल्यवान् वस्तुओं की उपेक्षा करके तुच्छ वस्तुओं की चिन्ता करना ।
  8. आँख के अन्धे गाँठ के पूरे – मूर्ख और धनी ।
  9. आँखों के अन्धे , नाम नयनसुख – गुणों के विपरीत नाम होना ।
  10. आई मौज फकीर की दिया झोपड़ा फूंक – वह व्यक्ति , जो किसी भी वस्तु से मोह नहीं करता है ।
  11. आगे कुआँ पीछे खाई – विपत्ति से बचाव का कोई मार्ग न होना ।
  12. आगे नाथ न पीछे पगहा – कोई भी जिम्मेदारी न होना ।
  13. आटे के साथ घुन भी पिसता है — अपराधी के साथ निरपराधी भी दण्ड प्राप्त करता है ।
  14. आधी तज सारी को धाए , आधी मिले न सारी पाए – लालच में सब – कुछ समाप्त हो जाता है ।
  15. आप भला सो जग भला- अपनी नीयत ठीक होने पर सारा संसार ठीक लगता है ।
  16. आम के आम गुठलियों के दाम – दुहरा लाभ उठाना ।
  17. आसमान से गिरा खजूर पर अटका – एक विपत्ति से छूटकर दूसरी में उलझ जाना ।
  18. आदमी आदमी का अन्तर कोई हीरा कोई कंकर – हर आदमी का गुण और स्वभाव दूसरे से भिन्न होता है.
  19. उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे – अपना दोष स्वीकार न करके उल्टे पूछनेवाले पर आरोप लगाना ।
  20. उल्टे बाँस बरेली को – परम्परा के विपरीत कार्य करना ।
  21. एक तो करेला , दूसरे नीम चढ़ा – अवगुणी में और अवगुणों का आ जाना ।
  22. एक तो चोरी दूसरी सीनाजोरी – गलती करने पर भी उसे स्वीकार न करके विवाद करना ।
  23. एक पन्थ दो काज – एक ही उपाय से दो कार्यों का करना ।
  24. एकै साधे सब सधे , सब साधे सब जाय – प्रभावशाली एक ही व्यक्ति के प्रसन्न कर लेने पर सबको प्रसन्न करने की आवश्यकता नहीं रह जाती । सबको प्रसन्न करने के प्रयास में कोई भी प्रसन्न नहीं हो पाता ।
  25. ओछे की प्रीत बालू की भीत – नीच व्यक्ति का स्नेह रेत की दीवार की तरह अस्थायी ( क्षणभंगुर ) होता है
  26. करघा छोड़ तमाशा जाय , नाहक चोट जुलाहा खाय – अपना काम छोड़कर व्यर्थ के झगड़ों में फँसना हानिकर होता है ।
  27. कहाँ राजा भोज , कहाँ गंगू तेली – दो असमान स्तर की वस्तुओं
  28. कहीं की ईंट , कहीं का रोड़ा ; भानुमती ने कुनबा जोड़ा – इधर – उधर से उल्टे – सीधे प्रमाण एकत्र कर अपनी बात सिद्ध करने का प्रयत्न करना ।
  29. कागज की नाव नहीं चलती बिना किसी ठोस आधार के कोई कार्य नहीं हो सकता ।
  30. कागा चला हंस की चाल – अयोग्य व्यक्ति का योग्य व्यक्ति जैसा बनने का प्रयत्न करना ।
  31. का बरसा जब कृषि सुखाने – उचित अवसर निकल जाने पर प्रयत्न करने का कोई लाभ नहीं होता ।
  32. कोयले की दलाली में हाथ काले – कुसंगति से कलंक अवश्य लगता है ।
  33. खग जाने खग ही की भाषा — एकसमान वातावरण में रहनेवाले अथवा प्रवृत्तिवाले एक – दूसरे की बातों के सार शीघ्र ही समझ लेते हैं ।
  34. खरी मजूरी चोखा काम – नकद पैसे देने से काम भी अच्छा होता है ।
  35. खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे – दूसरे के क्रोध को अनुचित स्थान पर निकालना ; अपनी खीझ को अनुचित रूप से व्यक्त करना ।
  36. खोदा पहाड़ निकली चुहिया – अधिक परिश्रम करने पर भी मनोवांछित फल न मिलना ।
  37. गंगा गए गंगादास जमुना गए जमुनादास – देश – काल – वातावरण के अनुसार स्वयं को ढाल लेना ।
  38. गुरु कीजै जान , पानी पीजै छान – गुरु और पीने योग्य जल के चयन में सावधानी रखना ।
  39. गुड़ खाए , गुलगुलों से परहेज – किसी वस्तु से दिखावटी परहेज ।
  40. घर का भेदी लंका ढावै – अपना ही व्यक्ति धोखा देता है ।
  41. घर का जोगी जोगना , आन गाँव का सिद्ध – गुणवान् व्यक्ति के अपने स्थान पर प्रशंसा नहीं होती ।
  42. घर की मुर्गी दाल बराबर – घर की वस्तु का महत्त्व नह समझा जाती ।
  43. घर खीर तो बाहर खीर — यदि व्यक्ति अपने घर में सुखी और सन्तुष्ट है तो उसे सब जगह सुख और सन्तुष्टि का अनुभव होता है ।
  44. घी कहाँ गिरा , दाल में – व्यक्ति का स्वार्थ के लिए पतित होना |
  45. घोड़े को लात , आदमी को बात – घोड़े के लिए लात और सच आदमी के लिए बात का आघात असहनीय होता है ।
  46. चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए – लालची होना ।
  47. चलती का नाम गाड़ी – जिसका नाम चल जाए वही ठीक ।
  48. तेल देख तेल की धार देख – कार्य को सोच – विचारकर करना और अनुभव प्राप्त करना ।
  49. थोथा चना बाजे घना – कम गुणी व्यक्ति में अहंकार अधिक होता है ।
  50. दान की बछिया के दाँत नहीं देखे जाते — मुफ्त की वस्तु का अच्छा – बुरा नहीं देखा जाता ।
  51. दाल – भात में मूसलचंद – किसी कार्य में व्यर्थ टाँग अड़ाना ।
  52. दिन दूनी रात चौगुनी – गुणात्मक वृद्धि ।
  53. दीवार के भी कान होते हैं – रहस्य खुल ही जाता है ।
  54. दुविधा में दोनों गए माया मिली न राम – दुविधाग्रस्त व्यक्ति को कुछ भी प्राप्त नहीं होता ।
  55. दूर के ढोल सुहावने होते हैं – प्रत्येक वस्तु दूर से अच्छी लगती है ।
  56. धोबी का कुत्ता घर का न घाट का लालची व्यक्ति कहीं का नहीं रहता / लालची व्यक्ति लाभ से वंचित रह ही जाता है ।
  57. न तीन में , न तेरह में — महत्त्वहीन होना , किसी काम का न होना ।
  58. न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी – झगड़े की जड़ काट देना ।
  59. नाच न जाने / आवै आँगन टेढ़ा – काम न आने पर दूसरों को दोष देना ।
  60. नाम बड़े , दर्शन छोटे – प्रसिद्धि के अनुरूप निम्न स्तर होना ।
  61. न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी – न इतने अधिक साधन होंगे और न काम होगा ।
  62. नीम हकीम खतरा – ए – जान – अप्रशिक्षित चिकित्सक रोगी के लिए जानलेवा होते हैं ।
  63. नौ नकद न तेरह उधार — नकद का विक्रय कम होने पर भी उधार के अधिक विक्रय से अच्छा है ।
  64. नौ दिन चले अढ़ाई कोस – धीमी गति से कार्य करना ।
  65. पढ़े फारसी बेचे तेल , यह देखा कुदरत का खेल – भाग्यवश योग्य व्यक्ति द्वारा तुच्छ कार्य करने के लिए विवश होना ।
  66. बगल में छोरा , नगर में ढिंढोरा – वाँछित वस्तु की प्राप्ति के लिए अपने आस – पास दृष्टि न डालना ।
  67. बड़े मियाँ सो बड़े मियाँ छोटे मियाँ सुभानअल्लाह – छोटे का बड़े से भी अधिक धूर्त होना ।
  68. बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद – मूर्ख व्यक्ति गुणों के महत्त्व को नहीं समझ सकता ।
  69. बाप ने मारी मेंढकी , बेटा तीरंदाज – कुल – परम्परा से निम्न कार्य करते चले आने पर भी महानता का दम्भ भरना ।
  70. भइ गति साँप छछून्दति केरी – दुविधा की स्थिति ।
  71. चादर के बाहर पैर पसारना – हैसियत से अधिक खर्च करना ।
  72. चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात – सुख क्षणिक ही होता है ।
  73. चिड़िया उड़ गई फुर्र – अभीष्ट व्यक्ति अथवा वस्तु का प्राप्ति से पूर्व ही गायब हो जाना / मृत्यु हो जाना ।
  74. चिराग तले अँधेरा – अपना दोष स्वयं को दिखाई नहीं देता ।
  75. चींटी के पर निकलना – विनाश की स्थिति तक पहुँचना ।
  76. चोर – चोर मौसेरे भाई – समाजविरोधी कार्य में लगे हुए व्यक्ति समान होते हैं ।
  77. चूहे का जाया बिल ही खोदता है – बच्चे में पैतृक गुण आते ही हैं ।
  78. जैसी करनी : वैसी भरनी – कर्मों के अनुसार फल की प्राप्ति होना ।
  79. ढाक के वही तीन पात – कोई निष्कर्ष ( हल ) न निकलना ।
  80. तेली का तेल जले , मशालची का दिल – व्यय कोई करे , दुःख किसी और को हो ।
  81. गंजेड़ी यार किसके , दम लगाया खिसके – स्वार्थी मित्र हमेशा स्वार्थ देखता है , जैसे ही उसका स्वार्थ सिद्ध होता है , वह मुँह फेर लेता है ।
  82. मेरी तेरे आगे , तेरी मेरे आगे – चुगलखोरी करना ।
  83. यथा नाम तथा गुण – नाम के अनुरूप गुण ।
  84. शौकीन बुढ़िया चटाई का लहँगा – शौक पूरे करते समय अपनी आर्थिक स्थिति की अनदेखी करना ।
  85. साँप निकल गया लकीर पीटते रहे कार्य का अवसर हाथ से निकल जाने पर भी परम्परा का निर्वाह करना ।
  86. साँप भी मरे और लाठी भी न टूटे – काम भी बन जाए और कोई हानि भी न हो ।
  87. सावन हरे न भादों सूखे – सदैव एक – सी स्थिति में रहना ।
  88. सब धान बाइस पसेरी – गुणी – अवगुणी को एक ही श्रेणी में रखना ।
  89. समरथ को नहिं दोष गोसाई – सामर्थ्यवान लोगों का कोई दोष
  90. हाथ कंगन को आरसी क्या – प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती ।
  91. हाथी के पाँव में सबका पाँव – ओहदेदार व्यक्ति की हाँ में ही सबकी हाँ होती है ।
  92. होनहार बिरवान के होत चीकने पात – प्रतिभाशाली व्यक्ति के लक्षण आरम्भ से ही दिखाने लगते हैं ।
  93. हाथी निकल गया , दुम रह गई सभी मुख्य काम हो जाने पर कोई मामूली – सी अड़चन रह जाना ।

Download PDF Click Here

error: Content is protected !!