Hindi Grammar Muhavare|| मुहावरे सामान्य हिंदी ||up board Muhavare solution

Hindi Grammar Muhavare|| मुहावरे सामान्य हिंदी

Hindi Grammar Muhavare|| मुहावरे सामान्य हिंदी ||up board Muhavare solution: यूoपीo बोर्ड कक्षा – 12th || हिन्दी एवं सामान्य हिन्दी( मुहावरे )मुहावरे और लोकोक्तियाँ ||Idioms and Proverbs

Dear students, here we will discuss the topic idioms and proverbs based on UP Board CBSE Board MP Board and General Hindi Grammar. प्रिय विद्यार्थियों हम यहां पर यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड एमपी बोर्ड एवं सामान्य हिंदी व्याकरण पर आधारित टॉपिक मुहावरे एवं लोकोक्तियां पर चर्चा करेंगे| Meaning of idioms and idioms Meaning of proverbs and proverbs Idioms their meaning and use in sentences Will discuss proverbs and their meaning and use in sentences. मुहावरे एवं मुहावरे का अर्थ लोकोक्तियां एवं लोकोक्तियां का अर्थ मुहावरे उनका अर्थ एवं वाक्य में प्रयोग लोकोक्तियां उनका अर्थ एवं वाक्य में प्रयोग पर चर्चा करेंगे|

Hindi Grammar Muhavare|| मुहावरे सामान्य हिंदी ||up board Muhavare solution
Hindi Grammar Muhavare|| मुहावरे सामान्य हिंदी ||up board Muhavare solution

‘मुहावरा’ शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है ‘अभ्यास होना’ या ‘आदी होना’।कुछ लोग इसके लिए ‘प्रयुक्तता’, ‘वाग्रीति’, ‘वाग्धारा’ अथवा ‘भाषा-सम्प्रदाय’ का प्रयोग करते हैं।डॉ॰ उदय नारायण तिवारी ने लिखा है- “हिन्दी-उर्दू में लक्षण अथवा व्यंजना द्वारा सिद्ध वाक्य को ही ‘मुहावरा’ कहते हैं।”

  • लोकोक्ति शब्द दो शब्दो से निर्मित  है = लोक + उक्ति । वह उक्ति जो किसी क्षेत्र विशेष में किसी विशेष अर्थ की ओर संकेत करती है ,लोकोक्ति कहलाती है । इसे कहावत, सूक्तियां  आदि नामों से जाना जाता है। लोकोक्ति लोकभाषा और लोक अनुभवों पर आधारित ज्ञान होता है । Muhavre & Lokoktiyan मुहावरे लोकोक्तियाँ किसे कहते है? Proverbs in Hindi. प्रमुख मुहावरे लोकोक्तियाँ ( कहावतें ) और अर्थ |up board exam all मुहावरे pdf hindi class 12 sahity hindi and general hindi सामान्य हिंदी कक्षा 12 साहित्य हिंदी
Class 12th  (class  12 ) Intermediate
SubjectGeneral Hindi (सामान्य हिंदी )
Chapterमुहावरे /Muhavare
Vidio Class LinkMuhavre & Lokoktiyan
Board UP BOARD
ByArunesh Sir
Other Subscribe and Learn all up board syllabus by YouTube video’s

Gyansindhu Coaching Classes 

हिंदी मुहावरे और अर्थ Hindi Muhavare / Idioms

मुहावराअंगूठा दिखाना
अर्थइनकार करना
वाक्य प्रयोगगुरु को अंत में चेला ही अंगूठा दिखा गया |
मुहावराअंग लगाना
अर्थस्नेह से लिपट जाना  
वाक्य प्रयोगराम ने भरत को अंग लगाया |
मुहावराअंधों में काना राजा
अर्थमूर्खों के बीच कम ज्ञानी को सम्मान
वाक्य प्रयोगदेवी प्रसाद के घर के सब अनपढ़ है, बस वही थोड़ा बहुत स्कूल गया है , बस अंधों में काना राजा बन गया है|
मुहावराअगर मगर करना
अर्थबचने का बहाना  ढूँढ़ना
वाक्य प्रयोगगृहकार्य  पूरा न होने के कारन सागर अगर मगर करने लगा |
मुहावराअधजल गगरी छलकत जाय
अर्थअज्ञानी का शेखी बघारना
वाक्य प्रयोगपांचवी फेल है , थोड़ा बहुत आता है , उसी में कूदते हैं , अधजल गगरी छलकत जाय वाली दशा है|
मुहावराअपना उल्ल्लू सीधा करना
अर्थअपना काम निकालना
वाक्य प्रयोगनेता  तो बस अपना उल्लू करने पर लगे हैं , भाद में जाये जनता|
मुहावराअपने मुंह मिया मिट्ठू बनना
अर्थआत्मप्रशंसा करना
वाक्य प्रयोगअपने मुह मिया मिट्ठू बनने से सम्मान कभी नहीं बढता|
मुहावराआकाश पाताल एक करना
अर्थअत्यधिक परिश्रम करना
वाक्य प्रयोगअधिकारी बनने के लिए आकाश पातल एक करना पड़ता है|
मुहावराआँख का तारा होना
अर्थअत्यधिक प्यारा होना
वाक्य प्रयोगहर माँ का बच्चा आँख का तारा होता है |
मुहावराआग में घी डालना
अर्थक्रोध  भड़काना
वाक्य प्रयोगझगड़ा हो ही रहा था कि मनोहर ने आग में घी डाल कर मारपीट करवा दिया |
मुहावराआंखों में धूल झोंकना
अर्थधोखा देना
वाक्य प्रयोगपरीक्षक की आंखों ने धूल झोंककर अच्छे अंक नहीं आ सकते |
मुहावराआधा तीतर ,आधा बटेर
अर्थअधूरा ज्ञान
वाक्य प्रयोगया तो अंग्रेजी ही लिखिए , या फिर हिंदी , ये क्या आधा तीतर आधा बटेर वाली भाषा बोल रहे हो|
मुहावराआसमान पर थूकना
अर्थसच्चे को कलंकित करना
वाक्य प्रयोगगांधी पर आरोप लगाना , आसमान पर थूकना है|
मुहावराईद का चाँद होना
अर्थकभी कभी दर्शन होना
वाक्य प्रयोगजब से कन्हैया की शादी हुई है ,ईद का चंद हो गया है|
मुहावराईंट का जवाब पत्थर से
अर्थदुष्ट के साथ महादुष्टता
वाक्य प्रयोगभारतीय सेना ने , पाकिस्तानियों को ईंट का जवाब पत्थर से दिया |
मुहावराएक अनार सौ बीमार
अर्थएक ही वस्तु के लिये  बहुत से व्यक्तियों का प्रयास
वाक्य प्रयोगएक किताब है, पढ़ने वाले तमाम हैं, वही एक अनार सौ बीमार वाली दशा है |
मुहावराऊंट के मुंह में जीरा
अर्थबहुत कम मात्रा
वाक्य प्रयोगमोहन के लिए दो चार रोटियां तो बस ऊंट के मुंह में जीरा हैं|
मुहावराओखली में सर देना
अर्थजानबूझकर मुसीबत लेना
वाक्य प्रयोगनामी गुंडे को छेडकर क्यों तुम ओखली में सर दे रहे हो|
मुहावराकलई खुलना /कच्चा चिट्ठा खुलना
अर्थभेद खुलना
वाक्य प्रयोगपुलिस के सामने घसीटा राम की कलाई खुल गयी|
मुहावराकान पर जू न रेंगना
अर्थबार बार कहने पर प्रभाव न पड़ना
वाक्य प्रयोगमम्मी बार बार पढ़ने को  कहती हैं फिर भी रोहन कान पर जूं नहीं रेंगती है|
मुहावराखरी मंजूरी चोखा काम
अर्थअच्छा दाम अच्छा काम
वाक्य प्रयोगपिता ने पुत्र से कहा , बेटा शहर जाकर खरी मंजूरी लेना और चोखा काम करना |
मुहावरागागर में सागर भरना |
अर्थथोड़े शब्दों में बहुत कुछ कहना
वाक्य प्रयोगबिहारी ने सतसई  में गागर में सागर भरा है |
मुहावराघी के दिए जलाना
अर्थखुशी मनाना
वाक्य प्रयोगअपने विरोधी को हराकर श्याम ने घी के दिए जलाये |
मुहावराघाव पर नमक लगाना
अर्थदु:खी को और दुःख पहुचाना
वाक्य प्रयोगदुनिया में किसी को घाव  दिखाओ तो वो नमक ही लगा देता है , मरहम नही|
मुहावराकलेजे पर सांप लोटना
अर्थईर्ष्या से जलना
वाक्य प्रयोगमोहन के बेटे की नौकरी लगते ही पड़ोसियों के कलेजे पर तो सांप ही लोट गया|
मुहावराछाती पर मूंग दलना
अर्थअत्यंत कष्ट देना
वाक्य प्रयोगजिसे थोड़ा सा सहारा दे दो वो बस आके छाती पर मूंग दलने लगता है|
मुहावराछक्के छुड़ाना
अर्थहिम्मत पस्त कर देना
वाक्य प्रयोगभारतीय सैनिकों ने आतंकवादियों के छक्के छुडा दिए |
मुहावरातिल का ताड़ करना
अर्थछोटी सी बात को बड़ी बनाना
वाक्य प्रयोगमैंने तो बस तुम्हे एक योजना का सुझाव दिया लेकिन तुमने तो तिल का ताड़ बना दिया |
मुहावरादांत खट्टे करना
अर्थपराजित करना
वाक्य प्रयोगहमारे सैनिकों ने आतंकवादियों के छक्के छुडा दिए
मुहावरादांतों तले उंगली दबाना
अर्थआश्चर्यचकित होना  
वाक्य प्रयोगराणा के रण कौशल को देख कर सेनापति ने दातों तले उंगली दबा ली|
मुहावरादाल में काला होना
अर्थदोष छिपे होने का संदेह होना
वाक्य प्रयोगगाँव में रोज रोज पुलिस आती है इसका मतलब दाल में कुछ काला है|
मुहावरादूध का दूध पानी का पानी
अर्थउचित न्याय
वाक्य प्रयोगराजा विक्रमादित्य दूध का दूध पानी का पानी कर देते थे|
मुहावरानाक कटना 
अर्थबेइज्जती होना
वाक्य प्रयोगलड़का चोर निकल जाये तो बाप की नाक कट जाती है |
मुहावरानौ दो ग्यारह होना
अर्थभाग जाना
वाक्य प्रयोगइनकम टैक्स वालों को देखकर दुकानदार नौ दो ग्यारह हो गए|
मुहावरापहाड़ टूट पड़ना
अर्थमुसीबत आना
वाक्य प्रयोगरामधारी के ऊपर तो मुसीबतों का पहाड़ टूट पडा |
मुहावरापापड बेलना
अर्थकष्ट झेलना
वाक्य प्रयोगनौकरी मुफ्त में नहीं मिलती उसके लिए हमें बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं|
मुहावरापेट में दाढ़ी होना
अर्थकम उम्र में अधिक ज्ञान  होना
वाक्य प्रयोगश्याम की तो पेट में दाढ़ी है , एक पूछो दो जवाब देता है |
मुहावराबांछे खिल जाना
अर्थप्रसन्नता से भर जाना
वाक्य प्रयोगसरकारी ऑफिसर बनने के बाद हर आदमी की बांछे खिल जाती हैं|
मुहावराभीगी बिल्ली बनना
अर्थडर / स्वार्थ के कारण नम्र होना
वाक्य प्रयोगघर पर रहकर तो मुरली हमेशा मुछों पर ताव देता है , जैसे बाहर जाता है , भीगी बिल्ली बन जाता है|
मुहावरामक्खन लगाना
अर्थचापलूसी करना
वाक्य प्रयोगमास्टर दीनानाथ हमेशा प्रिंसिपल को मक्खन लगाता रहता है|
मुहावराहाथ पाँव मारना
अर्थप्रयत्न करना
वाक्य प्रयोगचाहे जितना हाथ पाव मर लो कुछ नहीं होने वाला अंत उसी घाट जाना है|
मुहावरामुट्ठी गर्म करना
अर्थरिश्वत देना
वाक्य प्रयोगआज जब लेखपाल की मुठ्ठी गरम की तब जाके उसने खेत नापने काम किया|
मुहावरारंग में भंग पड़ना
अर्थआनंद में विघ्न
वाक्य प्रयोगसिनेमाहाल में बिजली गुल हो जाने से दर्शकों के रंग में भंग पड़ गया|
मुहावरालकीर का फ़कीर होना
अर्थपुराने ढर्रे पर चलना
वाक्य प्रयोगरोहनलाल आज भी लकीर का फ़कीर बना हुआ है , शादी पार्टी में पशुबलि जरुर देता है|
मुहावरालाल पीला होना
अर्थक्रोधित होना
वाक्य प्रयोगरामप्रसाद अपने पुत्र पर ही लाल पीला हो गया और काम किसी और ने बिगाड़ा था|
मुहावराश्रीगणेश करना
अर्थशुभारम्भ करना
वाक्य प्रयोगकल गोपाला स्वर्णकार की चार दुकानों का विधायक जी द्वारा श्रीगणेश किया गया|
मुहावराहाथ पीले करना
अर्थविवाह करना
वाक्य प्रयोगजगजीवन की गरीबी के कारण 35 साल की बेटी के हाथ पीले नहीं हो पाए|
error: Content is protected !!