Hindi padya sahitya ke itihas ke prashn- अति लघु उत्तरीय प्रश्न
Hindi padya sahitya ke itihas ke prashn- अति लघु उत्तरीय प्रश्न और यहाँ पर हिंदी पद्य काव्य साहित्य का इतिहास यानि Hindi padya sahitya ka itihaas &हिंदी पद्य साहित्य का विकास से सम्बंधित प्रश्न दिए जा रहे हैं| हिद्नी काव्य साहित्य के विकास पर आधारित अतिलघु उत्तरीय प्रशन तथा कक्षा 10 हिंदी उप बोर्ड परीक्षा हेतु|
Board | बोर्ड | UP Board (UPMSP) |
Class | कक्षा | 10th |
Subject | विषय | कक्षा 10 हिंदी पद्य (यूपी बोर्ड) |
Topic | शीर्षक | हिंदी काव्य साहित्य के विकास पर आधारित प्रश्न उत्तर |
Video Lecture | Click Here |
Full Syllabus Link (हिन्दी का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम ) | Click Here |
Part-1
Q. घनानन्द किस युग के कवि हैं ? उनकी किसी एक रचना का नाम लिखिए ।
उत्तर : घनानन्द रीतिकालीन कवि हैं । ‘ प्रेम – सरोवर ‘ इनकी प्रसिद्ध रचना है ।
Q. रीतिकाल के किन्हीं दो प्रमुख आचार्य कवियों के नाम लिखिए ।
अथवा रीतिबद्ध काव्यधारा के किसी एक कवि का नाम लिखते हुए उसकी एक रचना का नाम लिखिए.
उत्तर : रीतिकाल के दो सर्वाधिक प्रसिद्ध रीतिबद्ध आचार्य कवि तथा उनकी दो – दो रचनाओं के नाम हैं- ( 1 ) केशवदास रामचन्द्रिका , रसिकप्रिया, (2) देव- देवशतक , भावविलास ।
Q. केशवदास किस काल के कवि हैं ? उनकी किसी एक रचना का नाम लिखिए ।
उत्तर : केशवदास रीतिकाल के कवि हैं । ‘ रामचन्द्रिका ‘ उनकी प्रसिद्ध ( 2 ) देव कृति है ।
Q. ‘ रसिकप्रिया ‘ तथा ‘ दीपशिखा ‘ के रचयिताओं के नाम लिखिए । ( 2016 )
उत्तर : ‘ रसिकप्रिया ‘ तथा ‘ दीपशिखा ‘ के रचयिताओं के नाम क्रमश : केशवदास और महादेवी वर्मा हैं ।
Q. घनानन्द और भूषण रीतिकाल की किस धारा के कवि हैं ?
उत्तर : घनानन्द रीतिमुक्त और भूषण रीतिबद्ध काव्यधारा के कवि हैं ।
दो महाकाव्यों के नाम लिखिए ।
उत्तर : दो महाकाव्य हैं— ( 1 ) श्रीरामचरितमानस , ( 2 ) साकेत ।
Part-2
Q. भक्तिकाल की दो प्रमुख प्रवृत्तियों का उल्लेख कीजिए । ( 2007 , 09 )
उत्तर : भक्तिकाल की प्रमुख प्रवृत्तियाँ- ( 1 ) रहस्य भावना , ( 2 ) गुरु की महत्ता का वर्णन , ( 3 ) भक्ति – भावना की प्रधानता , ( 4 ) माया की निन्दा , ( 5 ) प्रेम की प्रधानता , ( 6 ) स्वान्तःसुखाय ।
Q. भक्तिकाल की दो प्रमुख धाराओं का नामोल्लेख कीजिए तथा उनके एक – एक प्रतिनिधि कवि का नाम भी बताइए । ( 2008 )तथा अथवा भक्तिकाल के किसी एक कवि का नाम लिखिए । ( 2017 )
उत्तर : भक्तिकाल की दो प्रमुख धाराएँ और उनका एक – एक प्रतिनिधि कवि –( 1 ) निर्गुण भक्तिधारा – प्रतिनिधि कवि : कबीरदास । ( 2 ) सगुण भक्तिधारा – प्रतिनिधि कवि : सूरदास एवं तुलसीदास ।
Q. सगुण भक्ति – शाखा के दो प्रसिद्ध कवियों के नाम लिखिए तथा उनकी एक – एक रचना का उल्लेख कीजिए । अथवा भक्तिकाल के दो प्रमुख कवियों के नाम लिखिए और उनकी एक – एक प्रसिद्ध कृति का नाम लिखिए । ( 2006 , 08 , 09 )
उत्तर : सगुण भक्ति – शाखा के दो प्रसिद्ध कवि और उनकी एक – एक रचना है –( 1 ) सूरदास – सूरसागर , ( 2 ) तुलसीदास – श्रीरामचरितमानस ।
Q. ‘ गीतावली ‘ के कवि का नाम लिखिए । ( 2020 MG )
उत्तर : ‘ गीतावली ‘ के कवि का नाम गोस्वामी तुलसीदास है ।
Q. रीतिकाल की प्रमुख विशेषताओं ( प्रवृत्तियों ) पर संक्षेप में प्रकाश डालिए । अथवा रीतिकाल की किन्हीं दो / चार प्रमुख प्रवृत्तियों ( विशेषताओं ) का उल्लेख कीजिए । ( 2007 , 08 , 10 , 12 , 13 , 14 , 15 , 16 , 17 , 18 , 19 , 20 MB , ME , MG )
उत्तर : रीतिकाल की प्रमुख विशेषताएँ ( प्रवृत्तियाँ ) – ( 1 ) रीतिग्रन्थों का निर्माण , ( 2 ) शृंगार रस की प्रमुखता , ( 3 ) ब्रजभाषा की प्रतिष्ठा , ( 4 ) सवैया और दोहा छन्दों का अधिक प्रयोग , ( 5 ) प्रकृति का उद्दीपन रूप में चित्रण , ( 6 ) आश्रयदाताओं की प्रशंसा , ( 7 ) कलापक्ष की प्रधानता आदि ।
Q. रसखान कवि का मूल नाम क्या था और इन्होंने किस भाषा में काव्य – रचना की है ? अथवा रसखान कवि का मूलनाम क्या था ? ( 2013 )
उत्तर : रसखान कवि का मूल नाम सैयद इब्राहीम था । इन्होंने शुद्ध साहित्यिक एवं परिमार्जित ब्रजभाषा में काव्य – रचना की है । उनका वर्ण्य – विषय श्रीकृष्ण की अनन्य भक्ति है ।
Part-3
Q. रीतिकाल के दो प्रमुख कवियों के नाम तथा उनकी एक – एक सर्वाधिक प्रसिद्ध रचना का नाम लिखिए । ( 2007 , 09 , 11 , 15 ) और अथवा रीतिकाल के दो प्रमुख कवियों के नाम लिखिए । ( 2011 , 12 , 13 , 14 , 15 , 16 , 20 MA ) अथवा रीतिकाल के किसी एक कवि का नाम लिखिए । ( ( 2016 , 18 )अथवा रीतिकाल की ( दो ) प्रमुख रचनाओं तथा इस काल के दो रचनाकारों के नाम लिखिए । अथवा केशव की एक रचना का नाम लिखिए । ( ( 2011 )
उत्तर : रीतिकाल की प्रमुख कृतियों और उनके रचयिताओं के नाम हैं – बिहारी – सतसई ( बिहारीलाल ) , रामचन्द्रिका ( केशवदास ) , शिवराजभूषण ( भूषण ) , रसराज ( मतिराम ) , गंगालहरी ( पद्माकर ) ।
Q. द्विवेदी युग के किसी एक / दो प्रतिनिधि कवि का नाम लिखकर उसके द्वारा रचित प्रसिद्ध प्रबन्ध – काव्य का नामोल्लेख कीजिए । अथवा द्विवेदी युग के दो प्रसिद्ध कवियों के नाम लिखिए । ( 2011 , 12 , 14 )अथवा द्विवेदी युग के दो प्रमुख महाकाव्यों के नाम लिखिए । ( 2012 , 13 )
अथवा अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘ हरिऔध ‘ किस युग के कवि हैं ? उनकी एक रचना का नाम लिखिए । ( 2015 ) अथवा मैथिलीशरण गुप्त किस युग के कवि हैं ? उनकी एक रचना का नाम लिखिए । ( 2015 )
उत्तर : ( 1 ) मैथिलीशरण गुप्त साकेत । ( 2 ) अयोध्यासिंह उ० ‘ हरिऔध ‘ — प्रियप्रवास ।
Part-4
Q. द्विवेदी युग की कविता की दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए । ( 2011 , 18 ) अथवा द्विवेदी युग की किन्हीं दो प्रवृत्तियों का उल्लेख कीजिए । ( 2019 )अथवा आधुनिककाल की दो प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए । ( 2012 , 16 )
उत्तर : द्विवेदी युग की कविता की प्रमुख विशेषताएँ हैं ( 1 ) भारतीयता एवं अतीत के गौरव के प्रति मोह , ( 2 ) परम्परागत रूढ़ मान्यताओं का विरोध और नवीन युगबोध , ( 3 ) पुरुषोत्तम परब्रह्म की लीलाओं के स्थान पर राम – कृष्ण आदि की चारित्रिक क्षमता को स्थान , ( 4 ) नैतिक आदर्श , त्याग , बलिदान आदि की भावनाओं की प्रबलता ।
Q. रामनरेश त्रिपाठी की किसी एक कृतिका का नाम लिखिए । ( 2012 )
उत्तर : रामनरेश त्रिपाठी की एक प्रसिद्ध काव्यकृति है – ‘ पथिक ‘ ।
Q. ‘ प्रियप्रवास ‘ तथा ‘ युगान्त’ के रचनाकार का नाम लिखिए । ( 2011 )
उत्तर : ‘ प्रियप्रवास ‘ के रचनाकार अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘ हरिऔध ‘ तथा ‘ युगान्त ‘ के रचनाकार सुमित्रानन्दन पन्त हैं ।
Q. रीतिकाल के रीतिबद्ध कवियों में से किन्हीं दो का नामोल्लेख कीजिए । ( 2007 ) अथवा रीति ग्रन्थकारों में से किन्हीं दो का नामोल्लेख कीजिए । ( 2010 ) अथवा रीतिबद्ध कवियों में से किन्हीं दो का नामोल्लेख कीजिए । ( 2019 )
उत्तर : दो रीतिबद्ध कवि हैं- ( 1 ) आचार्य केशवदास , ( 2 ) देव ।
Part-5
Q. रीतिमुक्त काव्य ( काव्यधारा ) के किन्हीं दो कवियों का नामोल्लेख कीजिए । ( 2009 , 10 , 11 , 14 , 18 अथवा मुक्तक काव्य के दो कवियों के नाम लिखिए और उनकी एक – एक रचना का नाम लिखिए । ( 2020 अथवा रीतिमुक्त कवियों में से किसी एक कवि का नामोल्लेख कीजिए । ( 2007 )
उत्तर : रीतिमुक्त ( मुक्तक ) काव्य के दो प्रमुख कवि हैं-
( 1 ) बिहारी – बिहारी – सतसई । ( 2 ) घनानन्द- -प्रेम – सरोवर ।
Q. छायावाद युग की दो प्रवृत्तियाँ लिखिए । ( 2008 , 09 , 11 , 14 , 15 , 17 ) अथवा छायावादी काव्यधारा की दो प्रवृत्तियों के नाम लिखिए । ( 2019 )
उत्तर : छायावाद – छायावादी काव्य की प्रमुख प्रवृत्तियाँ ( विशेषताएँ ) हैं— ( 1 ) वैयक्तिकता की प्रधानता , ( 2 ) सौन्दर्य – भावना , ( 3 ) प्रकृति का मानवीकरण , ( 4 ) नैराश्य की भावना , ( 5 ) रहस्य – भावना , ( 6 ) चिन्तन की प्रधानता आदि । जयशंकरप्रसाद तथा सूर्यकान्त त्रिपाठी “ निराला ‘ छायावाद के दो प्रमुख कवि हैं
Q. माखनलाल चतुर्वेदी की किसी एक रचना का नामोल्लेख कीजिए । ( 2012 )
उत्तर : ‘ हिमकिरीटिनी ‘ तथा ‘ वेणु लो गूंजे धरा ‘ माखनलाल चतुर्वेदी की प्रमुख रचनाएँ हैं ।
Q. छायावाद के दो महाकाव्य बताइए । ( 2011 )
उत्तर : छायावाद के दो महाकाव्य – ‘ कामायनी ‘ ( जयशंकरप्रसाद ) तथा ‘ उर्मिला ‘ ( बालकृष्ण शर्मा ‘ नवीन ‘ ) हैं ।
Q. ग्रन्थि ‘ के कवि का नाम लिखिए । ( 2011 )
उत्तर : ‘ ग्रन्थि ‘ के कवि का नाम सुमित्रानन्दन पन्त है
Q. महादेवी वर्मा की किसी एक काव्यकृति का नामोल्लेख कीजिए । ( 2014 )
उत्तर : ‘ नीहार ‘ , ‘ नीरजा ‘ महादेवी वर्मा की प्रसिद्ध रचनाएँ हैं ।
Q. ‘नीरजा’तथा आकाशगंगा के रचयिता के नाम लिखिए । ( 2016 )
उत्तर : ‘ नीरजा ‘ तथा ‘ आकाश गंगा ‘ के रचयिता क्रमश : महादेवी वर्मा एवं रामकुमार वर्मा हैं ।
Part-6
Q. छायावाद के दो प्रमुख कवियों का नाम लिखिए और उनकी एक – एक सर्वाधिक प्रसिद्ध कृति का नाम लिखिए । (2009 )अथवा जयशंकरप्रसाद के दो प्रमुख काव्य ग्रन्थों के नाम लिखिए । ( 2012 )अथवा छायावाद की किन्हीं दो रचनाओं का उल्लेख करते हुए उनके रचनाकारों के नाम लिखिए । ( 2012 ) अथवा ‘ कामायनी ‘ तथा ‘ लोकायतन ‘ महाकाव्यकार का नाम लिखिए ।
उत्तर : आधुनिककाल के दो छायावादी कवियों के नाम और उनकी दो – दो रचनाएँ इस प्रकार हैं ( 1 ) जयशंकरप्रसाद – लहर । ( 2 ) सुमित्रानन्दन पन्त – लोकायतन , युगान्त , ग्राम्या ।
Q. सुभद्राकुमारी चौहान के दो प्रसिद्ध काव्य- -संग्रहों के नाम लिखिए । ( 2015 )
उत्तर : सुभद्राकुमारी चौहान के दो प्रसिद्ध काव्य – संग्रहों के नाम हैं- ‘ मुकुल ‘ , ‘ वीरों का कैसा हो वसन्त ‘ ।
Q. छायावादी युग ‘ की किसी एक कवयित्री का नाम लिखिए ।
उत्तर : महादेवी वर्मा ।
Q. रामधारीसिंह ‘ दिनकर ‘ की किसी एक रचना का नाम लिखिए । ( 2013 )
उत्तर : ( 1 ) निराला – परिमल( 2 ) रामधारीसिंह ‘ दिनकर ‘ – रश्मिरथी । ( ख ) प्रगतिवादी काव्यधारा
Q. प्रगतिवाद की प्रमुख विशेषताओं में से किन्हीं दो का उल्लेख कीजिए । ( 2007 , 17 )
अथवा प्रगतिवादी युग / कविता / साहित्य की किन्हीं एक / दो प्रमुख प्रवृत्तियों ( विशेषताओं ) का उल्लेख कीजिए । ( 2010 , 11 , 12 , 13 , 15 , 16 , 17 , 18 , 19 , 20 MA , MD , MF , MG ) अथवा प्रगतिवादी कविता की दो प्रमुख प्रवृत्तियों का उल्लेख करते हुए दो प्रमुख कवियों का नामोल्लेख कीजिए ।
उत्तर : प्रगतिवादी युग / काव्य की विशेषताएँ ( प्रवृत्तियाँ )-
( 1 ) मानव की महत्ता का प्रतिपादन , ( 2 ) शोषित वर्ग की पीड़ा का चित्रण , ( 3 ) सामाजिक यथार्थवाद , ( 4 ) क्रान्ति की भावना । प्रमुख कवि – सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘ निराला ‘ और रामधारीसिंह ‘ दिनकर ‘ प्रगतिवाद के दो प्रमुख कवि हैं ।
Part-7
Q. हरिवंशराय बच्चन की किसी एक काव्यकृति का नाम लिखिए । ( 2013 )
उत्तर : हरिवंशराय बच्चन की सर्वाधिक प्रसिद्ध काव्यकृति का नाम ‘ मधुशाला ‘ है ।
Q. प्रगतिवादी युग के किन्हीं दो कवियों के नाम लिखिए और उनकी एक – एक साहित्यिक रचना का उल्लेख भी कीजिए । ( 2008 , 15 ) या किसी एक प्रगतिवादी कवि का नाम लिखिए । ( ( 2016 ) अथवा किन्हीं दो / चार प्रमुख प्रगतिवादी कवियों के नाम लिखिए । ( 2010 , 12 , 13 ) अथवा प्रगतिवाद से सम्बन्धित किसी एक प्रसिद्ध कवि और उसकी एक रचना का नाम लिखिए । ( 2015 )
प्रगतिवादी कवि एवं उनकी रचनाएँ इस प्रकार हैं कवि रचनाएँ – नागार्जुन प्यासी पथराई आँखें , भस्मांकुर ।
सूर्यकान्त त्रिपाठी “ निराला ‘ अनामिका , कुकुरमुत्ता , परिमल , बेलौ , आराधना , अर्चना आदि ।
रामधारीसिंह ‘ दिनकर ‘ – रेणुका , हुंकार , द्वन्द्वगीत , रश्मिरथी , उर्वशी , कुरुक्षेत्र , चक्रवाल , रसवन्ती आदि ।
शिवमंगल सिंह ‘ सुमन ‘ – विन्ध्य – हिमालय , प्रलय – सृजन
Q. प्रगतिवादी कवियों ने किसके दर्शन को आधार बनाया ? स्पष्ट कीजिए । ( 2011 )
उत्तर : प्रगतिवादी कवियों ने भौतिकवादी दर्शन को अपने काव्य का आधार बनाया है , यही कारण है कि अतिवादी स्थिति में यह अश्लीलता की सीमाएँ लाँघता दृष्टिगत होता है ।
Q. त्रिलोचन के दो प्रसिद्ध काव्यों के नाम लिखिए । ( 2016 )
उत्तर : त्रिलोचन के दो प्रसिद्ध काव्यों के नाम ‘ धरती ‘ और ‘ गुलाब और बुलबुले ‘ हैं ।
Q. परशुराम की प्रतीक्षा ‘ के रचनाकार का नाम लिखिए । ( 2011 )
उत्तर : ‘ परशुराम की प्रतीक्षा ‘ के रचनाकार का नाम रामधारीसिंह ‘ दिनकर ‘ है ।
Part-8
Q. प्रयोगवादी काव्यधारा ( नई कविता ) की दो प्रवृत्तियाँ ( विशेषताएँ ) बताइए । ( 2019 )अथवा प्रयोगवादी कविता ( काव्यधारा ) की किन्हीं दो प्रमुख विशेषताओं ( प्रवृत्तियों ) का उल्लेख कीजिए । ( 2007 , 09 , 10 , 11 , 13 , 14 , 16 , 17 , 18 )
उत्तर : प्रयोगवादी काव्यधारा ( प्रयोगवादी कविता अथवा नई कविता ) की प्रमुख प्रवृत्तियाँ ( विशेषताएँ ) हैं—
( 1 ) अतियथार्थता , ( 2 ) नए बिम्ब तथा प्रतीक , ( 3 ) बौद्धिकता की प्रधानता , ( 4 ) निराशावाद व पलायन की प्रवृत्ति , ( 5 ) घोर वैयक्तिकता , ( 6 ) भदेस ( अनगढ़ , विरूप ) का चित्रण , ( 7 ) विद्रोह का स्वर आदि ।
Q. प्रमुख प्रयोगवादी ( नई कविता के ) कवियों एवं उनकी रचनाओं के नाम लिखिए ।
अथवा नई कविता के दो / चार कवियों के नाम लिखिए । ( 201
अथवा कनुप्रिया ‘ किसकी रचना है ? ( 2013 )
उत्तर : प्रमुख प्रयोगवादी कवि व उनकी रचनाएँ इस प्रकार हैं-
अज्ञेय- हरी घास पर क्षण भर , सुनहले शैवाल , आँगन के पार द्वार आदि ।
भवानीप्रसाद मिश्र- गीतफरोश , खुशबू के शिलालेख आदि ।
गिरिजाकुमार माथुर- धूप के धान , शिला पंख चमकीले आदि । धर्मवीर भारती – ठण्डा लोहा , कनुप्रिया आदि ।
Part-9
Q. ‘ तारसप्तक ‘ किस सन् में प्रकाशित हुआ ? उसके सम्पादक का नामोल्लेख करते हुए उसमें संकलित किसी एक कवि का नाम लिखिए ।
उत्तर : ‘ तारसप्तक ‘ का प्रकाशन 1943 ई ० में हुआ । इसके सम्पादक , सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘ अज्ञेय ‘ थे । इसमें संकलित सात कवि थे— ( 1 ) अज्ञेय , ( 2 ) मुक्तिबोध , ( 3 ) नेमिचन्द्र , ( 4 ) भारतभूषण , ( 5 ) प्रभाकर माचवे , ( 6 ) गिरिजाकुमार माथुर , ( 7 ) रामविलास शर्मा ।
Q. ‘ दूसरा सप्तक ‘ का प्रकाशन – वर्ष बताइए ।
अथवा दूसरा सप्तक ‘ के सम्पादक का नाम लिखकर उसके प्रकाशन – वर्ष का उल्लेख कीजिए । ( 2008 )
अथवा ‘ दूसरा सप्तक ‘ कब प्रकाशित हुआ था ?
उत्तर – ‘ दूसरा सप्तक ‘ के सम्पादक सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘ अज्ञेय ‘ थे । इसका प्रकाशन 1951 ई ० में हुआ था ।
Q. तीसरा सप्तक ‘ काव्य – संग्रह का प्रकाशन किस वर्ष में हुआ ? ( 2020 MA ) अथवा तीसरा सप्तक’केसम्पादक का नाम लिखकर उसके प्रकाशन – वर्ष का उल्लेख कीजिए । (2009)
उत्तर : ‘ तीसरा सप्तक ‘ सन् 1959 ई ० में अज्ञेय के सम्पादकत्व में प्रकाशित हुआ था ।