How to fill board exam copy first Page बोर्ड कॉपी भरने का सही तरीका

to fill board exam copy first Page, Board Exam Copy Front Page Filling

Vedio Dekho 

How to fill board exam copy first Page, Board Exam Copy Front Page Filling , बोर्ड कॉपी में रोल नं० कैसे भरें| बोर्ड कॉपी भरने का सही तरीका, कैसे भरे यूपी बोर्ड की कॉपी
How to fill up UP board Copy 2021, Front Page in UP Board, UP Board ki Copy Kaise hoti hai/ How to fill copy in board exam time
कॉपी को सही- सही कैसे भरे, बिना गलती के कैसे भरे, बोर्ड परीक्षा की कॉपी के कॉलम कैसे भरें
How to fill the columns in the Board Examination, Copy of up board exam 2021/ Up board exam 2021 copy bharne ka tarika
।यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में कॉपी का पहला पेज भरने का तरीका

up board exam 2021 me roll n kaise bhare fill kare
यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में रोल नं० कैसे भरें
कक्षा 10 यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में कॉपी का पहला पेज भरने का तर board exam 2021 inter me roll n kaise bhare fill kare यूपी बोर्ड परीक्षा इंटर कॉपी  2021 में रोल नं० कैसे भरें

Back Cover page instructions of up board copy 

उत्तर-पुस्तिका पर अंकित निर्देश-
(1) उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर जिसे परीक्षार्थी प्रयोग कर रहा है, उस पर अपना अनुक्रमांक ,विषय , प्रश्न-पत्र एवं संकेतांक आदि विवरण स्वयं की हस्तलिपि में लिखना अनिवार्य है।

      यह कार्य प्रतिदिन परीक्षा के समय सर्वप्रथम करना चाहिए परंतु आवरण पृष्ठ अथवा उत्तर पुस्तिका के भीतर किसी स्थान पर परीक्षार्थी द्वारा अपना नाम किसी भी अवस्था में नहीं लिखना है।
(2) आवरण पृष्ठ की प्रविष्टियां भरने के अतिरिक्त परीक्षार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका में प्रश्न पत्र वितरण के पहले कुछ भी नहीं लिखना चाहिए।
(3) परीक्षार्थियों को चाहिए कि वह प्रत्येक पंक्ति पर लिखें और अनावश्यक कागज नष्ट न करें।
(4) परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे उत्तर पुस्तिका के पन्नों के दोनों और लिखें रफकार्य आवश्यक प्रलेख अथवा गुणन प्रक्रियाएं कवर पृष्ठ के पीछे अथवा किसी अन्य बाएं पृष्ठ पर की जा सकती हैं, जिस पर रफकार्य लिखकर काट दिया जाए। अन्य किसी प्रकार की कोई अवैध सामग्री लाने व उसके प्रयोग करने की अनुमति नहीं है।
(5) उत्तर पुस्तिका से कोई भी पन्ना नहीं फ़ाड़ना चाहिए।
(6) पहली उत्तर पुस्तिका भर जाने के बाद ही दूसरी उत्तर पुस्तिका की मांग की जाए।
(7) प्रश्नों के अनुसार ही उत्तरों की संख्या भी दी जाए यदि एक प्रश्न का उत्तर (संपूर्ण खण्डों सहित) यदि हो समाप्त हो जाए तो नवीन प्रश्न का उत्तर अगले पृष्ठ से आरंभ करना चाहिए।
(8) परीक्षार्थियों को चाहिए कि प्रतिदिन परीक्षा भवन में प्रश्न पत्र बंटने के पूर्व ही वह अपने डेस्क तथा अपनी तलाशी स्वयं ले लें। परीक्षा अवधि में जो परीक्षार्थी नकल करते अथवा बात करते पकड़े जाएंगे.

    या परीक्षा भवन में कागज अथवा पुस्तक अपने साथ लाएंगे उनके विरुद्ध नियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी तथा परिषद के निर्णय अनुसार उनको दंड दिया जाएगा, चाहे उस कागज अथवा पुस्तक का परीक्षा विषय से संबंध हो अथवा नहीं ।

(9) परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र व रजिस्ट्रेशन कार्ड के अतिरिक्त किसी प्रकार का कोई भी कागज लाने की अनुमति नहीं है।
(10) परीक्षार्थी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से नकल करने हेतु अथवा अंक प्राप्त करने के लिए कक्ष निरीक्षक या परीक्षक के ऊपर किसी प्रकार का कोई भी दबाव डालने का प्रयत्न करेगा तो उसके विरुद्ध भी नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी तथा परिषद के निर्णय अनुसार उसके दंड दिया जाएगा।
(11) परीक्षार्थी द्वारा उत्तर पुस्तिका के अंतिम लिखित पृष्ठ के नीचे अपना अनुक्रमांक अंकों में तथा शब्दों में अवश्य लिखना है।
(12) परीक्षार्थियों को चाहिए कि वह अपने उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के हल के अतिरिक्त अन्य कुछ भी न लिखे, अन्यथा की स्थिति में अनुशासनहीनता मानते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

up board exam 2021 me roll n kaise bhare fill kare
यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में रोल नं० कैसे भरें
how to fill copy in board exam, Board exam 2021 में कापी फस्ट पेज कैसे भरें/ up board exam 2021 में रोल नं० कैसे भरें पेपर कोड kaise भरे/ class12th how to fill copy 2021
class10th how to fill copy 2021, How to fill the columns in the Board Examination Copy of up board exam 2021, class10th Up board exam 2021 copy bharne ka tarik

error: Content is protected !!