Most important Instructions For Examination 2023 : परीक्षा से पहले ये 12 बातें समझ लो- नही होगी कोई भी प्रॉब्लम

Most important Instructions For Examination 2023 : परीक्षा से पहले ये 12 बातें समझ लो- नही होगी कोई भी प्रॉब्लम

UP Board Exam 2023 –  Held On 16 February – Most important Instructions For Examination 2023: ‘परीक्षा के दौरान क्या करना चाहिए’ इन बातों को अक्सर  भूल जाते हैं,  किंतु कई बार जल्दबाजी और परीक्षा की टेंशन  होने से हम इन्हें भूल जाते हैं। यह बातें हर विद्यार्थी के लिए काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है- 

UP Board Exam Tips 2023

परीक्षा से पहले ये 12 बातें समझ लो – Important instruction For Board Exam 2023

  1. परीक्षा से एक रात्रि पूर्व सभी सामान (प्रवेश-पत्र, पेंसिल, स्केल, पेन, परिचय-पत्र, नंबर का चश्मा, थोड़े पैसे पारदर्शी थैली में) यथास्थान रख लें।
  2. यदि आप कोई दवा ले रहे हों तो उसे भी रख लें, ध्यान रहे कोई नयी दवा पेपर के दिन न खाएं यदि संभव हो तो.
  3. परीक्षा का समय प्रातः काल है तो प्रायः 5 बजे उठें और देर रात्रि तक कदापि न जागें । प्रातः एक घंटे महत्वपूर्ण प्रश्नों व टॉपिक को रिपीट करें व निर्धारित समय 30 मिनट  पहले  परीक्षा स्थल पर पहुंचें
  4. यदि परीक्षा का समय दोपहर का है तो घर से जाते समय पानी पीकर जाएं। दोपहर का भोजन हल्का एवं  सुपाच्य भोजन करें  अन्यथा आलस्य आएगा।
  5. साइकिल, मोटर साइकिल से जाना है तो जाने से एक घंटे पहले जांच लें कि वाहन में कोई खराबी, पंक्चर इत्यादि तो नहीं है। यदि टैंपो – टैक्सी, बस से जाना है तो समय का मार्जिन अवश्य रखें।
  6. परीक्षा स्थल पर परीक्षा सामग्री के अतिरिक्त कुछ न ले जाएं। किसी भी प्रकार का कागज पॉकेट से निकाल दें.  कभी भी नकल सामग्री न ले जाएं। नकल के भरोसे आज तक किसी भी विद्यार्थी ने योग्यता प्राप्त नहीं की है।
  7. उत्तर पुस्तिका प्राप्त होते ही सर्वप्रथम अपना रोल नंबर, विषय, दिन, दिनांक आदि की आवश्यक पूर्ति करें । प्रश्न पत्र वितरित होने के बाद उसे बहुत ही शांति से पढ़ें। यह समय बहुत ही संवेदनशील होता है | यदि शुरू के 2/3 प्रश्न ही मनपसंद न आएं तो पसीना छूट जाता है, अतः सबसे पहले पूरे प्रश्न पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ें व सभी निर्देशों को समझते हुए उसी के अनुरूप लिखें।
  8. सर्वप्रथम वही प्रश्न करें जिसे आप सही से  तरीके से कर सकते हैं। शब्द सीमा व समय का पूरा ध्यान रखें । उत्तर-पुस्तिका में स्पष्ट प्रश्नोत्तर संख्या यानी उत्तर नम्बर  लिखना न भूलें ।
  9. परीक्षक पर सुंदर, स्पष्ट व स्वच्छ लेखन शैली  का बहुत प्रभाव पड़ता है । मात्राएं सही होनी चाहिए। इससे उत्तर बहुत ही अच्छे तरीके से लिखा जा सकता है तथा जांचकर्ता भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता है।
  10. प्रश्न पत्र हल करते वक्त समय का पूरा तालमेल अवश्य रखें। निबंधात्मक- लघुउत्तरीय प्रश्नों को इसी अनुसार लिखें।
  11. हमेशा एक प्रश्न में 3/4 बातें पूछी जाती हैं व उनके नंबर भी वैसे ही विभाजित रहते हैं । अतः जो भी पूछा गया हो, उसी के अनुसार जवाब दें। अनर्गल न लिखें, बार-बार काटा-पीटी न करें।  प्रश्न समाप्त होते ही लाइन खींच दें। उसके बाद नए पृष्ठ से दूसरे प्रश्न के उत्तर की शुरुआत करें। अंतिम प्रश्न की समाप्ति पर ‘समाप्त’ लिख दें।
  12. परीक्षा के दिनों में गैप आता है। यह अंतराल आर्ट्स (कला संकाय) में विशेष तौर पर आता है क्योंकि आर्ट्स में विषयों की अधिकता रहती है। इसमें तैयारी करने का बहुत अधिक अवसर मिलता है, इस समय का सही इस्तेमाल करें। 

उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रों में जरूर शेयर कर दें ताकि सभी विद्यार्थी समय रहते सचेत हो जाएं और परीक्षा में गलतियां न करें|

ये भी देखें – 

VERY IMPORTANT LINKS

UPMSP Board – Official website
Click Here
UP Board All Model Papers 2022 Download Click Here
UPMSP 30% off Syllabus Click Here
My YouTube Channel LinkClick Here

पहला पेपर हिंदी का होगा कहां से करें तैयारी की मिले पूरे अंक

अगर आप हिंदी में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं यानी 100 में 100 नंबर लाने की लालसा रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ज्ञान सिंधु कोचिंग क्लासेज पर आपको फुल सिलेबस क्रैश कोर्स उपलब्ध मिल जाएगा यूट्यूब चैनल है जहां पर आपको पूरी सुविधा पीडीएफ के साथ साथ मिलती है पूरे कोर्स क्रैश कोर्स साथ ही साथ रिवीजन क्लासेस और रिवीजन क्लासेस के साथ-साथ मैराथन क्लासेज व्  महा मैराथन क्लासेज भी चलाई जाती हैं यूपी बोर्ड से संबंधित सारी अपडेट सारे निर्देश आपको दिए जाते हैं ताकि आपको परीक्षा में कोई दिक्कत ना हो मॉडल पेपर पीडीएफ नोट्स वगैरा सब उपलब्ध हैं इसलिए अभी जाकर के तुरंत नीचे दी गई लिंक को से आप अपने क्लास के अनुसार क्रैश कोर्स से पूरी तैयारी करें और शत-प्रतिशत अंक ला सकते हैं

Direct Link OF Crash Course 2023

⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓

UP Board Latest Syllabus 2023 General Hindi – 90 Days Crash Course – यूपी बोर्ड पाठयक्रम 2023 सामान्य हिंदी के   क्रमानुसार  वीडियो लेक्चर्स

 

90 Days Crash Course – यूपी बोर्ड पाठयक्रम 2023 के  क्रमानुसार  वीडियो लेक्चर्स UP Board Exam 2023 – कक्षा -12 (साहित्यिक हिंदी) Based On UP Board 30% off Syllabus 2023

Download UP Board Class 12 Hindi English Physics Chemistry Biology Exam Tips for UP Board Exam 2023- इन टिप्स से मिलेंगे पूरे नंबर बोर्ड ने खुद जारी की पीडीऍफ़

error: Content is protected !!