नींद त्यागना ही होगा | Nind Tyagna Hi Hoga
Powerful Motivational Song : Neend Tyagana Hi Hoga | नींद त्यागना ही होगा- A Students upsc ias ips motivational song – Nind tyaganaa hi hoga.
बहुत दिनों से तुम सोये हो तुम्हे जागना ही होगा
बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा
कुछ दिन की ही बात है साथी काँटों में ही जी लो तुम
कुछ दिन की ही बात है साथी काँटों में ही जी लो तुम
वक्त वक्त की बात है प्यारे घूँट जहर के पी लो तुम
वक्त वक्त की बात है प्यारे घूँट जहर के पी लो तुम
कौन उठाता उंगली तुम पर क्यूँ इसकी परवाह तुम्हे
कौन उठाता उंगली तुम पर क्यूँ इसकी परवाह तुम्हे
सब अच्छा ही सोंचे तुम पर क्यूँ इस की हो चाह तुम्हे
ध्यान तुम्हारा भटकाये ये इन्हें त्यागना ही होगा
बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा
बहुत दिनों से तुम सोये हो तुम्हे जागना ही होगा
बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा
किसको पड़ता फर्क यहाँ पर किसी के आने जाने से
किसको पड़ता फर्क यहाँ पर किसी के आने जाने से
बस कुछ घंटे तक ही रोते हैं प्यारे के मर जाने से
बस कुछ घंटे तक ही रोते हैं प्यारे के मर जाने से
मोह से ऊपर ही उठकर के इस जगती में बनो महान
मोह से ऊपर ही उठकर के इस जगती में बनो महान
करे सफलता शोर तुम्हारी ऐसे दिखला दो तुम काम
करे सफलता शोर तुम्हारी ऐसे दिखला दो तुम काम
कठिन लक्ष्य के आगे पर्वत इन्हें लांघना ही होगा
बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा
बहुत दिनों से तुम सोये हो तुम्हे जागना ही होगा
बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा
टूटा सपना, पंख न टूटे, उड़कर मंजिल पा लो तुम
टूटा सपना, पंख न टूटे, उड़कर मंजिल पा लो तुम
आँसू को संगीत समझकर कुछ पल तक बस गा लो तुम
आँसू को संगीत समझकर कुछ पल तक बस गा लो तुम
गरमी के दिन कष्ट में काटो सर्दी सुख दे जायेगी
गरमी के दिन कष्ट में काटो सर्दी सुख दे जायेगी
गम के आँसू आज बहे कल ख़ुशी से आँखें गायेंगी
गम के आँसू आज बहे कल ख़ुशी से आँखें गायेंगी
नका रात्मक सारी चिंता अलग टांगना ही होगा।
बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा
बहुत दिनों से तुम सोये हो तुम्हे जागना ही होगा
बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा
बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा
अस्वीकरण (Disclaimer):
यह गीत/कविता “नींद त्यागना ही होगा” मेरी मौलिक रचना है।
इसके सभी बोल (Lyrics), विचार और सामग्री पर मेरा पूर्ण कॉपीराइट सुरक्षित है।
बिना मेरी लिखित अनुमति के इस गीत/कविता का किसी भी रूप में पुनःप्रकाशन, रिकॉर्डिंग, वितरण या उपयोग करना कॉपीराइट उल्लंघन माना जाएगा।
अरुनेश ‘अरुन’ के बारे में
Arunesh Sir एक प्रसिद्ध ऑनलाइन शिक्षक हैं, जो खासतौर पर हिंदी विषय में क
Time – 8:20:10 PM
Date – 10/07/2025
Place – Sitapur