Powerful Motivational Song : Neend Tyagana Hi Hoga | नींद त्यागना ही होगा- A Students upsc ias ips motivational song

नींद त्यागना ही होगा | Nind Tyagna Hi Hoga

Powerful Motivational Song : Neend Tyagana Hi Hoga | नींद त्यागना ही होगा- A Students upsc ias ips motivational song – Nind tyaganaa hi hoga.

बहुत दिनों से तुम सोये हो तुम्हे जागना ही होगा

बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा

कुछ दिन की ही बात है साथी काँटों में ही जी लो तुम

कुछ दिन की ही बात है साथी काँटों में ही जी लो तुम

वक्त वक्त की बात है प्यारे घूँट जहर के पी लो तुम

वक्त वक्त की बात है प्यारे घूँट जहर के पी लो तुम

कौन उठाता उंगली तुम पर क्यूँ इसकी परवाह तुम्हे

कौन उठाता उंगली तुम पर क्यूँ इसकी परवाह तुम्हे

सब अच्छा ही सोंचे तुम पर क्यूँ इस की हो चाह तुम्हे

ध्यान तुम्हारा भटकाये ये इन्हें त्यागना ही होगा

बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा

बहुत दिनों से तुम सोये हो तुम्हे जागना ही होगा

बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा

किसको पड़ता फर्क यहाँ पर किसी के आने जाने से

किसको पड़ता फर्क यहाँ पर किसी के आने जाने से

बस कुछ घंटे तक ही रोते हैं प्यारे के मर जाने से

बस कुछ घंटे तक ही रोते हैं प्यारे के मर जाने से

मोह से ऊपर ही उठकर के इस जगती में बनो महान

मोह से ऊपर ही उठकर के इस जगती में बनो महान

करे सफलता शोर तुम्हारी ऐसे दिखला दो तुम काम

करे सफलता शोर तुम्हारी ऐसे दिखला दो तुम काम

कठिन लक्ष्य के आगे पर्वत इन्हें लांघना ही होगा

बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा

बहुत दिनों से तुम सोये हो तुम्हे जागना ही होगा

बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा

टूटा सपना, पंख न टूटे,  उड़कर मंजिल पा लो तुम

टूटा सपना, पंख न टूटे,  उड़कर मंजिल पा लो तुम

आँसू को संगीत समझकर कुछ पल तक बस गा लो तुम

आँसू को संगीत समझकर कुछ पल तक बस गा लो तुम

गरमी के दिन कष्ट में काटो सर्दी सुख दे जायेगी

गरमी के दिन कष्ट में काटो सर्दी सुख दे जायेगी

गम के आँसू आज बहे कल ख़ुशी से आँखें गायेंगी

गम के आँसू आज बहे कल ख़ुशी से आँखें गायेंगी

नका रात्मक सारी चिंता अलग टांगना ही होगा।

बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा

बहुत दिनों से तुम सोये हो तुम्हे जागना ही होगा

बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा

बनना तुम्हे महान जगत में नींद त्यागना ही होगा

अस्वीकरण (Disclaimer):
यह गीत/कविता “नींद त्यागना ही होगा” मेरी मौलिक रचना है।
इसके सभी बोल (Lyrics), विचार और सामग्री पर मेरा पूर्ण कॉपीराइट सुरक्षित है।
बिना मेरी लिखित अनुमति के इस गीत/कविता का किसी भी रूप में पुनःप्रकाशन, रिकॉर्डिंग, वितरण या उपयोग करना कॉपीराइट उल्लंघन माना जाएगा।

अरुनेश ‘अरुन’ के बारे में 

Arunesh Sir एक प्रसिद्ध ऑनलाइन शिक्षक हैं, जो खासतौर पर हिंदी विषय में कBest Hindi Motivational Poem - KYON SHOK MANATA BHAI HAI? - Inpirational Hindi Kavita क्यों शोक मनाता भाई है?क्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। वे YouTube पर Gyansindhu Coaching Classes नाम से अपनी क्लास चलाते हैं। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के अंतर्गत एक छोटे से गाँव के रहने वाले हैं। अपनी रचनाएँ अरुनेश ‘अरुन’ के नाम से लिखते हैं। असली नाम Arunesh Kumar है। The Gyansindhu नाम से एक आर्टिस्ट चैनल है , जिस पर स्वरचित रचनाओं को व हिंदी के प्रसिद्ध कवियों की रचनाओं को संगीतबद्ध करके अपलोड किया जाता है। सभी Song निम्न प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी उपलब्ध हैं- 

 

Time – 8:20:10 PM

Date – 10/07/2025

Place – Sitapur

 

error: Content is protected !!