UP Board Exam 2021 Prarthan Patra kaise likhe प्रार्थना पत्र कैसे लिखें || शिकायत की अंतिम तिथि

UP Board Exam 2022 Prarthana Patra kaise likhe प्रार्थना पत्र कैसे लिखें || शिकायत की अंतिम तिथि || Last date of up result complaint

 

दोस्तों यहाँ पर हम बोर्ड को यूपी बोर्ड रिजल्ट में गड़बड़ी  हेतु शिकायत कैसे करें|| How to complaint UPMSP  office  एवं  how to apply up board exam 2021 increase of  marks| how to write letter in hindi || how to write letter for result 2021 || how to write letter to upmsp up board || how to write letter about covid 19 rpomoted result up board 2021|| यूपी बोर्ड २०२१  रिजल्ट में शिकायत हेतु  प्रार्थना  पत्र कैसे लिखें| यूप बोर्ड को अप्लिकेशन कैसे लिखें || उप बोर्ड शिकयत पात्र कैसे लिखें|

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु अंतिम  तिथि 

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम -2021  से रिलेटेड शिकायतें 11 अगस्त 2021 तक प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय एवं मुख्य कार्यालय के हेल्प डेस्क पर ली जाएगी।

समस्त छात्र जिनके परिणाम (रिजल्ट में गड़बड़ी है) प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल) से प्रमाणित कराने के पश्चात ही शिकातय दर्ज कराएं ताकि पुष्टि हो सके ।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव विनय कुमार जी ने बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा २०२१ का प्रमोटेड होने के पश्चात परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। परीक्षा फल के संबंध में किसी भी तरह की समस्या के लिए छात्र क्षेत्रीय कार्यालय के हेल्प डेस्क और ऑनलाइन कर सकते हैं। लेकिन शिकायत दर्ज कराने से पहले कॉलेज के प्रधानाचार्य से प्रमाणित कराना आवश्यक है।

अभ्यर्थी निम्नांकित फोन नम्बर्स और ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं-

ईमेल – roprgresult2021helpdesk@gmail.com

प्रार्थना पत्र लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें

परीक्षार्थियों को अपने प्रार्थना पत्र में अपना नाम, अपनी कक्षा, अपना अनुक्रमांक, अपने जनपद का नाम विद्यालय का नाम, विद्यालय का कोड  अंकित करना अनिवार्य होगा अन्यथा कार्यवाही अनिश्चितता संभाव्य है ।

संपर्क सूत्र –

परीक्षार्थी अपनी शिकायत के सम्बन्ध में  निम्न संपर्क सूत्रों का सहारा ले सकते हैं|

छात्र हेल्प डेस्क के फोन नंबर – 05323423265

छात्र हेल्प डेस्क मोबाइल नंबर 09838510862 पर कार्य की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्षेत्रीय कार्यालय एवं समबन्धित  ईमेल -फोन नंबर

  • प्रयागराज –

ईमेल – roprgresult2021helpdesk@gmail.com

फोन नम्बर –  0532/2423265

  • वाराणसी

ईमेल-  rovnsresult2021helpdesk@gmail.com

फोन नम्बर – 0542/2509990

  • मेरठ –

ईमेल – romrtresult2021helpdesk@gmail.com

फोन नम्बर -0121/2660742

  • बरेली –

ईमेल – roblyresult2021helpdesk@gmail.com    –

फोन नम्बर 0581/2576494

  • गोरखपुर –

ईमेल – rogkpresult2021helpdesk@gmail.com

फोन नम्बर  – 0551/2205271

  • मुख्य कार्यालय प्रयागराज –

ईमेल – mspresult2021helpdesk@gmail.com

फोन नम्बर-  0532/2622767

किस क्षेत्रीय कार्यालय के तहत कौन से जिले

प्रयागराज कार्यालय – हमीरपुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपु, खीरी, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, झांसी, बांदा, महोबा, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट|

बरेली कार्यालय – बिजनौर, रामपुर, संभल, बरेली, मुरादाबाद, अमरोहा, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत।

गोरखपुर कार्यालय – गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर।

वाराणसी कार्यालय – जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र।

मेरठ कार्यालय – मेरठ, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर , आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, एटा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, शामली

उ प्र  रिजल्ट सुधार शिकायत हेतु  माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयाग राज को अथवा सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यालय को आवेदन पत्र कैसे लिखें 

(प्रार्थना-पत्र का प्रारूप)

(प्रार्थना/शिकायत पत्र का प्रारूप)

 

सेवा में ,

मुख्य कार्यालय

माध्यमिक शिक्षा परिषद,

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।

OR

क्षेत्रीय कार्यालय

माध्यमिक शिक्षा परिषद,

,बरेली, उत्तर प्रदेश।

 

विषय- अंकपत्र में प्राप्तांको के स्थान पर क्रॉस के सम्बंध में/

प्राप्तांको में गड़बड़ी के संबंध में/

अंकपत्र में विद हेल्ड के सम्बंध में/

परीक्षा परिणाम 2022 में गड़बड़ी के संबंध में।

 

महोदय,

सविनय निवेदन है कि, प्रार्थी द्वारा UPMSP के माध्यम से जेनरेट किये गए अंकपत्र में………(गड़बड़ी)…….।

अतः प्रार्थी (विद्यार्थी) के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कृपया उचित जांचोपरांत परिणाम में सुधार करने की कृपा करें।

महती कृपा होगी।

प्रार्थी  का विवरण इस प्रकार है –

नामXXXXXXX,
कक्षा,YYYYYY
अनुक्रमांक,12….
जनपद का नामXYZ
विद्यालय का नामABCD
विद्यालय कोड111111
मोबाईल नम्बर 999xxxx999

   प्रार्थी

नाम/हस्ताक्षर

Note- यह एक आवेदन पत्र का प्रारूप है बनाने में सावधानी बरती गयी है फिर भी आप अपने हिसाब से व्यक्तिगत जानकारीं दें|

Download Application Format
error: Content is protected !!