UP Board Exam 2022 : मार्च के दूसरे सप्ताह तक वेबसाइट पर अपलोड करें Pre- Board Exam Result
UP Board (UPMSP) द्वारा सत्र 2021-22 हेतु जारी किये गए शैक्षिक पंचांग( Academic calendar 2021-22) के अनुसार नियत तिथियों तक यूपी बोर्ड से सम्बंधित सभी विद्यालयों को प्रीबोर्ड परीक्षाएं (Pre- Board Exam) और वार्षिक गृह परीक्षाएं (Annual Home Exam) आयोजित कर परिणाम वेबसाइट पर अपलोड करना था।
इस माह तक संपन्न होंगी 9-11 की गृह परीक्षाएं और 10, 12 के प्री बोर्ड एग्जाम
यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह तक और नौवीं व ग्यारहवीं की वार्षिक गृह परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह तक संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कब तक अपलोड होंगे परिणाम –
Pre Board Exam Result -विद्यालयों को मार्च के दूसरे सप्ताह प्री बोर्ड के परिणाम और वार्षिक गृह परीक्षाओं के परिणाम मार्च के तीसरे सप्ताह तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इस बाबत यूपी बोर्ड के सचिव डॉ. दिव्यकांत शुक्ल ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है।
आपके मन में अन्य उठ रहे प्रश्न – क्लिक करें और डिटेल में पढ़ें|
News Credit To – Amar Ujala
- इस खबर की पुष्टि के लिए यहाँ क्लिक करके आप अमर उजाला की ओफिसिअल वेबसाइट पर विजित कर सकते हैं|
95% से ज्यादा मार्क्स की तैयारी ऐसे करें-
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिंदी कब क्रमबद्ध वीडियो लेक्चर्स की लिंक हर पाठ के सामने दी गयी है, जिसे क्लिक करके आप अपना मनपसंद टॉपिक पढ़ सकते हैं। आगे दी गयी लिंक-
Class 10th (Hindi)Full Course video lectureClass 12th( General Hindi ) Full Course video lecture
Class 12th( Sahityik Hindi ) Full Course video lecture