Up ration card news today : नहीं कटेंगे राशन कार्ड योगी सरकार ने कहा?
There will be no recovery of ration card, (ration card cancel) there will be no surrender, Ration card will not be cut. ration card cancel news today
राशन कार्ड नहीं होगी रिकवरी, न होंगे सरेंडर सी एम योगी का आदेश
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के सम्बन्ध में खाद्य एवं रसद आयुक्त जी ने कहा है राशन कार्ड सरेंडर (ration card surrender) करने का कोई आदेश शासन या उनके स्तर से जारी नहीं किया गया है। राशन कार्ड निरस्तीकरण और वसूली के लिए कोई आदेश जारी नही हुआ है। Ration Card Issue: राशन कार्ड सरेंडर या निरस्तीकरण के आदेश को उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया भ्रामक|
राशन कार्ड सरेंडर हेतु, प्रदेश भर में हलचल
Ration Card Issue: अपात्रों से राशन कार्ड सरेंडर कराए जाने को लेकर इन दिनों प्रदेश भर में हलचल है। विभिन्न जिलों में जिलाधिकारियों ने आदेश जारी कर दिए हैं कि जो अपात्र हैं वे अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दें। ऐसा न करने की स्थिति में उनसे वसूली भी हो सकती है। इसका परिणाम यह रहा कि राशन कार्ड सरेंडर करने की होड़ मच गई। केवल अप्रैल माह में ही 43 हजार लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिए। मई माह में आंकड़ा इससे भी पार जाने की स्थिति में है।
संभव नहीं वसूली कराना
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 तथा प्रचलित शासनादेशों में अपात्र कार्डधारकों से वसूली जैसी कोई व्यवस्था निर्धारित नहीं की गयी है। अत: कोई भी निर्देश जारी नहीं किए गए है। राशन कार्ड का सत्यापन एक सामान्य प्रक्रिया है, सरेंडर करने की बात महज अफवाह के सिवा कुछ भी नहीं है।
नया आदेश शासन की ओर से जारी नहीं किया गया
योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में राशनकार्ड सरंडेर करने या फिर कहीं पर उनके निरस्तीकरण के सम्बन्ध में कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है। प्रदेश के खाद्य आयुक्त ने इस संबंध में प्रसारित खबरों को आधारहीन तथा भ्रामक बताया है।
अपना जिला चुने और राशन कार्ड List डाउनलोड करें डाउनलोड करें
Direct Link Of Ration Card List – Click Here