संस्कृत संधि टेस्ट ऑनलाइन क्विज
Sanskrit Sandhi Test ready for you. Best sasnkrit sandhi for your practice and quiz for you up board General Hindi Ands Sanskrit. दो समीपवर्ती वर्णों के मेल से विकार उत्पन्न होता है, उस विकार को संधि कहते हैं। दुसरे शब्दों में इसे यह भी कहा जा सकता है कि दो वर्णों के मेल के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तन को संधि कहतें हैं। संधि के प्रकार – संधि तीन प्रकार की होती है – स्वर, व्यंजन , विसर्ग आदि| यह एक बहुविकल्पी शब्द का पृष्ठ है
Sanskrit Sandhi Test- दो समीपवर्ती वर्णों के मेल से विकार उत्पन्न होता है, उस विकार को संधि कहते हैं। दुसरे शब्दों में इसे यह भी कहा जा सकता है कि दो वर्णों के मेल के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तन को संधि कहतें हैं। जैसे-
- विद्या + आलय = विद्यालय
- स्व + अर्थी = स्वार्थी
- महा + आत्मा = महात्मा