इस दिन से शुरू होगी जाड़े कि छुट्टी || School Holiday News : छात्रों के लिए राहत भरी खबर, सर्दी की छुट्टी का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल? कब होगा विंटर वेकेशन (सर्दियों की छुट्टियों)|| Kab Hoga Winter Vacation

इस दिन से शुरू होगी जाड़े कि छुट्टी || School Holiday News|| छात्रों के लिए राहत भरी खबर, सर्दी की छुट्टी का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल? कब होगा विंटर वेकेशन (सर्दियों की छुट्टियों)|| Kab Hoga Winter Vacation

जैसा की आप लोगों को पता है, कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 24 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है, ऐसे में अवकाश होने क्यों जा रहा है। जानने के लिए पोस्ट को कम्प्लीट पढ़ें।

बच्चों को सर्दियों की छुट्टियों का इंतजार

स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए दिसंबर का महीना खास होता है. क्योंकि इस महीने में सर्दियों की छुट्टियां शुरू होती हैं. खासकर उत्तर भारत के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश और बिहार में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में विंटर वेकेशन की शुरुआत हो जाती है. हालांकि, इन छुट्टियों का समय मौसम के अनुसार तय किया जाता है और यह जिलाधिकारी द्वारा घोषित किया जाता है. बता दें कि देश में स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश आमतौर पर मौसम की वजह से घोषित किए जाते हैं। सर्दियों में जब कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाती है तो स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाता है। सर्दियों के मौसम में दिसंबर के मध्य से लेकर जनवरी तक के मध्य तक बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है। ठंड का असर पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ दिल्ली यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और बिहार में देखने को मिलता है और इन्हीं राज्यों में दिसंबर के अंत से सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं। हालांकि पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी सर्दियों में स्कूल बंद होते हैं।

उत्तर प्रदेश में कब होगा विंटर वेकेशन 

यूपी में अभी विंटर वेकेशन को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश में आमतौर पर स्कूल दिसंबर के अंतिम सप्ताह के दौरान ही बंद होते हैं और जनवरी के पहले सप्ताह में जाकर खुलते हैं। 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए, यह उम्मीद की जाती है कि शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर, 2024 के आसपास शुरू होंगे, और 15 जनवरी, 2025 तक जारी रहेंगे। मौसम के अनुसार विद्यालयों में अवकाश का फेरबदल होता रहता है। यह अवकाश आधिकारिक घोषणा द्वारा घोषित किया जाता है.

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए खास मौका

हाईस्कूल (Class 10th) और इंटरमीडिएट (Class 12th) के छात्रों के लिए विंटर वेकेशन एक खास मौका होता है। इस दौरान आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत को भी बेहतर बना सकते हैं।  छुट्टियों में आप उन विषयों पर ध्यान दे सकते हैं जो आपको मुश्किल लगते हैं या जिनमें आप पिछड़ गए हैं। 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड एग्जाम्स बेहद महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए सही तरीके से समय बिताना जरूरी है। आप लोगों विंटरवेकेशन में  पिछले साल के बोर्ड एग्जाम के प्रश्न पत्र और मॉडल पेपर हल कर सकते है, इससे आपको  मदद मिलेगी कि किस तरह के सवाल आ सकते हैं।

UP Board Exam 2025 Date and Time Table 2025 Download PDF : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (10th) और (12th) परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. यूपी बोर्ड की क्लास 10 और क्लास 12 परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू और 12 मार्च 2025 को ख़त्म होंगी. यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का पूरा कार्यक्रम यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर दी गयी है.

Download PDF of UP board Time Table 2025

Click Here 

How to Download UP Board Exam Time Table 2025?

UP Board 10th Timetable 2025 – How to download? UPMSP releases the UP Board class 10,12 timetable on its official website upmsp.edu.in  Interested candidates can visit and check the steps to download the date sheet  2025 below:

  • Visit the official website of UP Board  upmsp.edu.in
  • Scroll down to the ‘महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड’ section on the homepage
  • Click on the link that says वर्ष 2025 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम (सामान्य) Timetable.
  • Upon clicking on the वर्ष 2025 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम (सामान्य) link, the PDF will appear on your screen.Download the PDF and save it for future reference on your pc or mobile.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 : एक नजर 

हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए प्रत्येक वर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम में कराया जाता है। इस बार वर्ष 2024  की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 10वीं तथा 12वीं के 55,08,206 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। यूपी बोर्ड 2025 परीक्षा 24 फरवरी, 2025 को शुरू होगी और 10वीं और 12वीं आदि कक्षाओं के लिए 12 मार्च, 2025 को समाप्त होगी। बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्री बोर्ड परीक्षा एवं प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न करायी जाती है

निष्कर्ष: विंटर वेकेशन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए एक गोल सेट करने और उसे हासिल करने का बेहतरीन अवसर है। अगर आप इन छुट्टियों का सही तरीके से उपयोग करेंगे, तो आप यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है

 ये भी पढ़ें- 

नीचे है क्रेश कोर्स करें 25 फरवरी से 12 मार्च तक के लिए बेहतर तैयारी –

Direct Link of Crash Course 2024

Class  Subject Name Videos Link 
10th  UP Board Hindi 2025 Watch Now Free
10th  UP Board Sanskrit  2025 Watch Now Free
10th  UP Board Drawing  2025 Watch Now Free
10th  UP Board Social Science 2025 Watch Now Free
12th  UP Board General Hindi 2025 Watch Now Free
12th  UP Board Sahityik Hindi 2025 Watch Now Free
12th UP Board Sanskrit 2025 Watch Now Free
10th  UP Model Paper 2025 Watch Now Free
12th  UP Model Paper 2025 Watch Now Free

Important Links:- ⇓

Topics   Links 
Up board official website  click here
Up board Model Paper  click here
Join  App click here
Join  Whatsapp channel click here
UP Board Solution of All Subjects Click Here
UP Board Solution of Video  Click Here

 

error: Content is protected !!