sumianandan pant ka sahityik parichay- gyansindhuclasses

sumianandan pant ka sahityik parichay|

sumianandan pant ka sahityik parichay- gyansindhuclasses- sumitranandan pant ka jivan parichay eva sumitranandan pant ji ka sahityik parichay pant ki kritiya pant ki rachanye up board wexam 2021 covid 19 syllabus most important for up board exam 2021.

सुमित्रानंदन पन्त का साहित्यिक परिचय कृतियाँ

Class 12th (class 12) Intermediate
SubjectGeneral Hindi (सामान्य हिंदी )
ChapterSumitranandan pant  सुमित्रानंदन पन्त
Topic sahityik pariuchay jivan parichay साहित्यिक परिचय
Board UP BOARD
ByArunesh Sir
Other वीडियो के माध्यम से समझें

 

जीवन  परिचयपन्त साहित्यक परिचय

प्रकृति – चित्रण के अमर गायक कविवर सुमित्रानन्दन पन्त का जन्म 20 मई , सन् 1900 ई ० ( संवत् 1957 ) को अल्मोड़ा के निकट कौसानी नामक ग्राम में हुआ था । जन्म के 6 घण्टे के बाद ही इनकी माता का देहान्त हो गया । पिता तथा दादी के वात्सल्य की छाया में इनका प्रारम्भिक लालन – पालन हुआ । पन्तजी ने सात वर्ष की अवस्था से ही काव्य – रचना आरम्भ कर दी थी । पन्तजी की शिक्षा का पहला चरण अल्मोड़ा में पूरा हुआ । यहीं पर उन्होंने अपना नाम गुसाईंदत्त से बदलकर सुमित्रानन्दन रख लिया ।

सन् 1919 ई ० में पन्तजी अपने मँझले भाई के साथ बनारस चले आए । यहाँ पर उन्होंने क्वीन्स कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की । सन् 1950 ई ० में वे ‘ ऑल इण्डिया रेडियो ‘ के परामर्शदाता के पद पर नियुक्त हुए और सन् 1957 ई ० तक वे प्रत्यक्ष रूप से रेडियो से सम्बद्ध रहे । सरस्वती के इस पुजारी ने 28 दिसम्बर , सन् 1977 ई ० ( संवत् 2034 ) को इस भौतिक संसार से सदैव के लिए विदा ले ली ।

साहित्यिक – परिचय

छायावादी युग के ख्याति प्राप्त कवि सुमित्रानन्दन पन्त सात वर्ष की अल्पायु से ही कविताओं की रचना करने लगे थे । उनकी प्रथम रचना सन् 1916 ई ० में सामने आई । ‘ गिरजे का घण्टा ‘ नामक इस रचना के पश्चात् वे निरन्तर काव्य – साधना में तल्लीन रहे । सन् 1919 ई ० में इलाहाबाद के ‘ म्योर कॉलेज ‘ में प्रवेश लेने के पश्चात् उनकी काव्यात्मक रुचि और भी अधिक विकसित हुई । सन् 1920 ई ० में उनकी रचनाएँ ‘ उच्छ्वास ‘ एवं ‘ ग्रन्थि ‘ प्रकाशित हुईं । सन् 1921 ई ० में उन्होंने महात्मा गांधी के आह्वान पर कॉलेज छोड़ दिया और राष्ट्रीय मुक्ति आन्दोलन में सम्मिलित हो गए , परन्तु अपनी कोमल प्रकृति के कारण सत्याग्रह में सक्रिय रूप से सहयोग नहीं कर पाए और सत्याग्रह छोड़कर पुन : काव्य – साधना में तल्लीन हो गए ।

उनके सन् 1927 ई ० में ‘ वीणा ‘ एवं सन् 1928 ई ० में ‘ पल्लव ‘ नामक काव्य – संग्रह प्रकाशित हुए । इसके पश्चात् सन् 1939 ई ० में कालाकांकर आकर इन्होंने मार्क्सवाद का अध्ययन प्रारम्भ किया और प्रयाग आकर ‘ रूपाभा ‘ नामक एक प्रगतिशील विचारोंवाली पत्रिका का सम्पादन – प्रकाशन प्रारम्भ किया । सन् 1942 ई ० के पश्चात् वे महर्षि अरविन्द घोष से मिले और उनसे प्रभावित होकर अपने काव्य में उनके दर्शन को मुखरित किया ।

इन्हें इनकी रचना ‘ कला और बूढ़ा चाँद ‘ पर ‘ साहित्य अकादमी ‘ , ‘ लोकायतन ‘ पर ‘ सोवियत ‘ और ‘ चिदम्बरा ‘ पर ‘ ज्ञानपीठ ‘ पुरस्कार मिला । सुमित्रानन्दन पन्त के काव्य में कल्पना एवं भावों की सुकुमार कोमलता के दर्शन होते हैं ।

इन्होंने प्रकृति एवं मानवीय भावों के चित्रण में विकृत तथा कठोर भावों को स्थान नहीं दिया है । इनकी छायावादी कविताएँ अत्यन्त कोमल एवं मृदुल भावों को अभिव्यक्त करती हैं । इन्हीं कारणों से पन्त को ‘ प्रकृति का सुकुमार कवि ‘ कहा जाता है । ।

कृतियाँ –

पन्तजी बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न साहित्यकार थे ।

( a ) लोकायतन

( 2 ) वीणा – इस रचना में पन्तजी के प्रारम्भिक प्रकृति के अलौकिक सौन्दर्य से पूर्ण गीत संगृहीत है

( 3 ) पल्लव – इस संग्रह में प्रेम , प्रकृति और सौन्दर्य के व्यापक चित्र प्रस्तुत किए गए है ।

( 4 ) गुंजन – इसमें प्रकृति – प्रेम और सौन्दर्य से सम्बन्धित गम्भीर एवं प्रौढ़ ( रचनाएँ संकलित की गई है ।

( 5 ) ग्रंथि –   काव्य – संग्रह में वियोग का स्वर प्रमुख रूप से मुखरित हुआ है । प्रकृति यहाँ भी कवि को सहचरी रही है ।

( 6 ) अन्य कृतियाँ – स्वर्णधूलि ‘ , ‘ स्वर्ण – किरण ‘ , ‘ युगपथ ‘ , ‘ उत्तरा ‘ ‘ अतिमा ‘ आदि में पन्तजी महर्षि अरविन्द के नवचेतनावाद से प्रभावित है ।

‘ युगान्त ‘ , ‘ युगवाणी ‘ और ‘ ग्राम्या ‘ में कवि समाजवाद और भौतिक दर्शन की ओर उन्मुख हुआ है ।

 

error: Content is protected !!