Topper kaise Bane बोर्ड परीक्षा में टॉपर कैसे बने (Topper In Board Exam)/ How to read for become a Topper
बोर्ड परीक्षा में टॉपर कैसे बने (Topper In Board Exam)- ऐसा मत सोचो कि बोर्ड परीक्षा में टॉप करनें वाला स्टूडेंट शुरुआत से ही पढने में तेज और इंटेलिजेंट होता हैं,(Baord exam me top kais karen) बस ये है कि उनका पढ़ने का तरीका दूसरे छात्रों की तुलना में थोड़ा अलग होता हैं। टोपर (Topper) परीक्षा की से तैयारी एक निश्चित सुनियोजित ढंग से करते है, और कुछ टिप्स भी अपनाते है, (Topper kaise bane ) नीचे दिए गए इन टिप्स की सहायता से आप भी अगले टापर बन सकते हैं-
1- Make Best Time Table(बेहतर टाइम टेबल बनाये)
अगर तुम्हे टॉपर बनना है, तो सबसे पहले अपना टाइम टेबल और रूटीन सेट करे। बहुत से छात्र साल भर कुछ नही पढ़ते है, और जब परीक्षाएं नजदीक आती है, तब पढ़ना शुरू करते है| यह बिल्कुल ग़लत आदत है, क्योंकि कोई भी छात्र शॉर्टकट की पढ़ाई से टॉपर नही बनता हैं|
2- Attend School Classes Daily (प्रतिदिन क्लास अटेंड करे)
प्रतिदिन क्लास अटेंड करना इसलिए ज़रूरी है, क्योंकि अध्यापक का पढ़ाया हुआ आसानी से समझ आ जाता है, और हमारे ब्रेन मे बैठ जाता है।
3- Prepare Your Own Best Notes (अपने आप से बेस्ट नोट्स तैयार करें)
बाज़ार में अनेक प्रकार के शार्ट नोट्स, क्वेश्चन बैंक उपलब्ध हैं, कोई भी विद्यार्थी इन बाजारू नोट्स को पढ़कर 50 % से 70 % तक मार्क्स तो ला सकता है, लेकिन टॉपर नहीं बन सकता| क्योंकि अधिकांश शार्ट नोट्स या क्वेश्चन बैंक में पूरी जानकारी व पूरा कोर्स उपलब्ध नहीं होता है, मगर पेपर हमेशा सम्पूर्ण पाठ्यक्रम से बनता है|
4- Achieve Basic knowledge- सभी विषयों के बेसिक चीजों पर मज़बूत पकड़ बनाये
एग्जाम में कोई भी ऐसा सवाल नहीं होता है जिसके उत्तर के बारें में Topper को कोई आईडिया न हो| ऐसा तब संभव है, जब बेसिक सिद्धांतों पर आपकी मज़बूत पकड़ होगी| बोर्ड एग्ज़ाम में कुछ महत्वपूर्ण कांसेप्ट के ऊपर घुमा फिरा कर हर साल सवाल पूछें जाते हैं ध्यान रखना|
5.Daily Practice & Revision (नित्य अभ्यास और रिवीज़न )
आपने जो भी पढ़ा है, समय-समय पर उसका रिवीज़न करना अत्यंत आवश्यक है. किसी भी विषय की तैयारी साथ-साथ उनके Model Papers + Sample Papers सोल्व करना आवश्यक है| आप परीक्षा में पूरा पेपर तभी सॉल्व कर पाएंगे जब आपने पहले पेपर लगाने की अच्छी प्रैक्टिस की होगी| टॉप करने के लिए निरंतर प्रैक्टिस और रिवीज़न बहुत ज़रूरी है|
6- समय प्रबंधन (Time Management)
टॉपर बनने के लिए आपको समय प्रबंधन का अच्छा ज्ञान होना चाहिए, यदि आप कोई चैप्टर पढ़ने के बाद पुनः उसे दोहराएंगे नहीं तो आप कुछ दिन बाद उसे भूल जायेंगे|
7- थोड़ा पढ़ें अच्छा पढ़ें का सिद्धांत अपनाएं
किसी भी अध्याय को पढ़ते समय जब तक कांसेप्ट क्लियर नहीं हो जाए, आप आगे न बढ़े, यानी आधा-अधूरा ना पढ़े ना समझे, और सिर्फ़ रटने के चक्कर मे न रहे।
8- ग्रुप स्टडी और डिस्कसन करे(Group Discussion Study)
ग्रुप स्टडी पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा तरीका माना जाता है| आप अपनें मित्रो के साथ ग्रुप स्टडी करे, ग्रुप स्टडी करने से आपके अन्दर नए विचार आएंगे, जो परीक्षा में आपकी काफी सहायता करते है।
9.परीक्षा देते समय आत्मविश्वास बनाए रखें (Self Confidence, But No Over Confidence)
कई विद्यार्थी तनाव के कारण ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते और कई छात्र प्रश्न भी ठीक से नहीं पढ़ पाते हैं, इसलिए कॉन्फिडेंस बनाए रखें। आपने जो भी पढ़ा है, उस पर कॉन्फिडेंस बनाए रखें। आपको सब आता है, इस सोच के साथ पेपर देने जाएं। लेकिन ओवर कांफिडेंस न रखें|
10.ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रहें (Stay Away From Distracting Things)
हमारे आस-पास कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैं, जो पढ़ाई से हमारा ध्यान हटाती हैं| ऐसी वस्तुओं को या तो स्वयं से दूर रखना चाहिए या मोबाइल फोन को ऐरोप्लेन मोड पर लगा देना चाहिए| यदि आप ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हो, तो आपके पास फेसबुक का मैसेंजर एप्प तो होना ही नहीं चाहिए तथा फेसबुक व व्हाट्सएप की नोटिफिकेशन ऑफ होनी चाहिए,साथ ही और भी ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रहना चाहिए|
11- जिस विषय में कमजोर हो अधिक ध्यान दें:-
यदि आपको टॉपर बनना है, तो आपके सभी विषयों में अच्छे अंक आने चाहिए| यदि आप किसी सब्जेक्ट में कमजोर हैं, तो उसे ज्यादा समय दें |
Click to Download PDF- Topper Kaise Bane
Most Important Link For English
Class 12th English Full Syllabus and Solutions | Click Here |
All Subjects Model Papers PDF Download | Click Here |
UP Board Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel For Live Class | Click Here |
Join Official Telegram Channel Of Gyansindhu | Click Here |
Hindi Syllabus / Mock Test / All PDF Home Page | Click Here |