UP Board 10th & 12th Result 2023 : Declare date 5 April News : फर्जी सूचना वायरल बोर्ड ने जारी की सूचना, होगी कड़ी कार्यवाही
UP Board Result Date 2023 : 5 April 2023 News – यूपी बोर्ड परीक्षा 2023, 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है| ऐसे में कुछ अराजक तत्वों ने फेक न्यूज़ देने का बीड़ा उठा रखा है. कुछ इसी प्रकार 5 अप्रैल 2023 को रिजल्ट आने की एक एडिटेड कॉपी वायरल हो रही है. लोग धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं परंतु उस पर यह गौर नहीं कर रहे हैं कि यह कॉपी एडिट की गई है.
ये है फेक न्यूज की एडिट की गयी वायरल कॉपी
UPMSP Fake Result news today: पिछले कुछ समय से माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के नाम से एक संपादित की गई यानी एडिट की गई प्रति 5 अप्रैल 2023 की सूचना के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए वायरल हो रही जो नीचे दी जा रही है –
यूपी बोर्ड की ओर से ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है। कॉपियों का मूल्यांकन तय समय से एक दिन पहले ही पूरा हुआ है ऐसे में 1 दिन के बाद रिजल्ट आने का कोई औचित्य नहीं बनता। फिर भी बहुत सारे बुद्धिमान व्यक्तियों ने भी इस न्यूज़ को आनन-फानन में बिना देखे हुए वायरल कर दिया ।
यूपी बोर्ड ने 5 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की सूचना को ठहराया फर्जी
1 अप्रैल 2023 को यूपी बोर्ड ने अपनी सूचना जारी करते हुए इस न्यूज़ को फेक बताया है साथ ही यह भी चेतावनी दी है की वायरल करने वाले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही की जाए। पढ़िए बोर्ड की ये विज्ञप्ति –
कार्यालय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ।
विज्ञप्ति
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कतिपय अराजक तत्वों द्वारा सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, प्रयागराज के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर एक विज्ञप्ति प्रकाशित की गयी है, जिसमें वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के परीक्षार्थियों का परीक्षाफल दिनांक 05 अप्रैल 2023 को घोषित किये जाने का उल्लेख किया गया है। यह विज्ञप्ति नितान्त फर्जी है। उक्त फर्जी विज्ञप्ति का कदापि संज्ञान न लिया जाय। इस प्रकार की फर्जी सूचना वायरल करने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
(दिव्यकान्त शुक्ल) सचिव
01 अप्रैल 2023
ये भी पढ़ें :
- UP Board Academic Calendar 2023-24 syllabus 2024 PDF Check Exam Date For Class – 9th
- Class 10th UP Board Academic Calendar 2023-24 Download PDF syllabus 2024 PDF
- UP Board Academic Calendar 2023-24, syllabus 2024 PDF Check Exam Date
- UP Board Academic Calendar 2023-24 with 100% syllabus 2024 PDF Check Exam Date