UP Board 2023 Exam Pattern Changed – बदल गया यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का पैटर्न- 20 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की OMR पर होगी परीक्षा

10वीं की परीक्षा का पैटर्न बदला- अब ओएमआर पर होगी 2023 की परीक्षा

Highschool exam pattern changed – now 2023 exam will be conducted on OMR

UP Board 2023 Exam Pattern Changed - बदल गया यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का पैटर्न- 20 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की OMR पर होगी परीक्षा

10th Exam Syllabus 2023- UP Board Syllabus  2023- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा 2023 में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं  के छात्रों को अब ओ.एम.आर.(OMR Sheet)  सीट पर परीक्षा देना होगा अर्थात परीक्षा का आयोजन 50-20-30 के पैटर्न में किया जा रहा है। यानी  50 अंकों के लिखित प्रश्न, 20 अंकों के बहुवैकल्पिक प्रश्न परीक्षा में होंगे। छात्रों को 30 अंक आंतरिक परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे।

हालाँकि अभी इसका आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन सभी 2022-23 के नए सत्र के लिए जो पुस्तके प्रकाशित की जा रही है उन सभी में 20 प्रश्न ओएमआर शीट पर आधारित दिए जा रहे हैं, जल्द ही बोर्ड की तरफ से भी नोटिस जारी किया जायेगा| सभी छात्र रेगुलर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करते रहें|

क्या रहेगा पैटर्न

UP Board 2023 नए बदलाव के तहत प्रश्न पत्र में अब एक-एक नंबर के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। जिसका जवाब परीक्षार्थियों को ओएमआर सीट पर देना होगा। वहीं 50 अंकों का दूसरा भाग वर्णनात्मक प्रश्नों का होगा। जिसका उत्तर परीक्षार्थी पहले से चली आ रही व्यवस्था के अनुसार पारंपरिक उत्तर पुस्तिका पर देंगे। शेष 30 अंक परीक्षार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन करके दिया जाएगा।

नई शिक्षा नीति 2020 के कारण किया गया बदलाव

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग की कार्य योजना के अन्तर्गत प्रश्नपत्रों के प्रारूप (ब्लूप्रिन्ट / डिजाइन) में परिवर्तन किये जाने के दृष्टिगत लिखित परीक्षा के 70 अंक के प्रश्नपत्रों को दो भागों में विभक्त किया जाना है।

70 अंक के प्रश्नपत्र के लगभग 30 प्रतिशत अंक अर्थात् 20 अंक का प्रथम भाग बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) Multiple Choice Question पर आधारित होगा जिसका उत्तर ओ0एम0आर शीट पर देना होगा। इस हेतु प्रयुक्त की जाने वाली ओ०एम०आर० शीट का प्रारूप पूर्व में 9th के लिए दिया जा चुका है।

इस प्रकार 70 अंक के प्रश्नपत्र का दूसरा भाग जो लगभग 70 प्रतिशत अंक अर्थात् 50 अंक का होगा वह वर्णनात्मक होगा। वर्णनात्मक प्रश्नों के उत्तर पूर्व व्यवस्थानुसार पारम्परिक उत्तर पुस्तिकाओं पर दिये जायेंगे। इन प्रश्नपत्रों में उच्चतर चिन्तन कौशल ( HOTS) Higher Order Thinking Skills से सम्बन्धित प्रश्न भी रखे जायेंगे।

Important Links

Name Link
UP Board Official Website Click Here
UP Board Syllabus 2021-22Click Here
UP Board Model Paper 2022Click Here
UP Board Syllabus 2022-23Available Soon 
UP Board Model Paper 2022-23Available Soon
 बोर्ड अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़ें  Click Here
 न्यूज़ अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़ें  Click Here

 

 

error: Content is protected !!