UP Board 9th 11th Exam Time-Table Exam Date – 9, 11 गृह परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित

कक्षा  9वीं, 11वीं  की गृह परीक्षाओं की तिथियाँ  घोषित

UP Board 9th 11th Exam Time-Table Exam Date – 9, 11 गृह परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित – Uttar pradesh madhyamik shikshaa parishad prayagraj new exam date of class 11th and 9th annual exam date sheet  

UP Board 9th 11th Exam Time-Table Exam Date - 9, 11 गृह परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित

इसके आसपास  तक संपन्न होंगी 9वीं -11वीं  की गृह परीक्षाएं 

यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह तक और नौवीं व ग्यारहवीं की वार्षिक गृह परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह तक संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। नए आदेशानुसार कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं 15 मार्च को कराई जाएगी। शासन के निर्देश आते ही स्कूल-कॉलेजों में परीक्षाओं की तैयारियां प्रारंभ हो गई है।

अधिक जानकारी के लिए आप उप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  https://upmsp.edu.in/ पर विजिट करते रहें|

इसके आसपास  तक 10वीं , 12वीं  के प्री बोर्ड एग्जाम

वहीं यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह तक संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं|विधानसभा चुनावों के कारण अभी तक हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित नहीं हुई है। आशा है शीघ्र ही बोर्ड द्वारा समय सारिणी जारी की जायेगी| छात्र छात्राओं से अनुरोध है कि उप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  https://upmsp.edu.in/ पर रेगुलर  विजिट करते रहें और प्रमाणिक जानकारी हासिल करते रहें|

सभी विद्यार्थी उचित एवं समयानुकूल सही दिशा में अपने अध्यापको के निर्देशन में उत्कृष्ट तयारी करते रहें|

News Credit ToAmar Ujala

    • इस खबर की पुष्टि के लिए यहाँ क्लिक करके आप अमर उजाला की ओफिसिअल वेबसाइट पर विजित कर सकते हैं|

आपके मन में अन्य उठ रहे प्रश्न – क्लिक करें और डिटेल में पढ़ें|

95% से ज्यादा मार्क्स की तैयारी ऐसे करें-

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिंदी कब क्रमबद्ध वीडियो लेक्चर्स की लिंक हर पाठ के सामने दी गयी है, जिसे क्लिक करके आप अपना मनपसंद टॉपिक पढ़ सकते हैं। आगे दी गयी लिंक-

Class 10th (Hindi)Full Course video lectureClass 12th( General Hindi ) Full Course video lecture
Class 12th( Sahityik Hindi ) Full Course video lecture

 

error: Content is protected !!