UP Board Admit Card 2022- UPMSP Board Exam Admit Card Release date 2022

UP Board Admit Card 2022- कब तक आएंगे प्रवेश पत्र, कहाँ से मिलेंगे प्रवेश पत्र

UP Board Exam 2022 Admit card 2022- UP Board Datesheet 2022 (Exam Time Table 2022) has been released by UPMSP at 08 march 2022. UP Board Exam Time Table 2022 has been released, the exam will start from 24th March and will end on 12th April.

UP Board Admit Card 2022- UPMSP Board Exam Admit Card Release date 2022

यूपी बोर्ड परीक्षा समय सारिणी 2022 जारी कर दी गयी है, बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से परीक्षा प्रारंभ होकर 12 अप्रैल को समाप्त होगी. अब सभी विद्यार्थियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि हमारा प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड कब तक उपलब्ध होगा और कब तक मिलेगा|

कब तक किस डेट तक आयेगा प्रवेश पत्र

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को परीक्षा ठीक पहले विभिन्न प्रकार की चिंताएं रहती है, उसमे से एक चिंता है प्रवेश पत्र (Admit Card) की| बोर्ड परीक्षा के दो से तीन दिन पहले सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त हो जाता है.

एडमिट कार्ड से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए सभी परीक्षार्थियों को अपने विद्यालय से संपर्क करना चाहिए और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करते रहना  चाहिए| प्रवेश पत्र को लेकर सम्भावित तिथियाँ निम्नलिखित हैं-

  • प्रवेश पत्र विद्यालय में आने की तिथि – 21-03-2022 के आसपास
  • प्रवेश पत्र वितरण की तिथि – 22-03-2022 से 23-03-2022 तक
  • प्रवेश पत्र वितरण की अंतिम तिथि – 23-03-2022 तक

कैसे और कहाँ से मिलेगा प्रवेश पत्र

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) परीक्षा में बैठ रहे परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों को डीआईओएस कार्यालय भेज दिया जाता है । जिसके बाद विद्यालयों से सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्रों को वितरण किया जाता है।

बोर्ड प्रवेश पत्र-२०२२ विद्यालय के सम्बन्धित कर्मचारी द्वारा 20 मार्च के आसपास जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में जाकर प्राप्त किया जाएगा और इसके बाद प्रधानाचार्य की मुहर लगेगी और हस्ताक्षर होंगे तब जाकर के वितरण प्रारंभ होगा.

प्रवेश पत्र आपको अपने विद्यालय जहाँ आप अध्ययनरत हैं वही से मिलेगा इसके लिए आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है. एडमिट कार्ड हमेशा  विद्यालय प्रशासन के द्वारा ही ऑफ़लाइन रूप से वितरित किया जाता है|

Download UP Board Exam Date sheet 2022 (Time Table 2022  In PDF Format)

⇒ Click Here For Download Exam Scheme 2022

VERY IMPORTANT LINKS

UPMSP Board – Official website Click Here
UP Board All Model Papers Download Click Here
UPMSP 30% off Syllabus Click Here
My YouTube Channel LinkClick Here
Telegram Channel-1 For Board UpdatesClick Here
Telegram Channel-2 For Live Classes Click Here

ये भी पढ़ें 

 

error: Content is protected !!