UP Board Admit Card Released by UPMSP- बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ विद्यालयों पर पहुंचा प्रवेश पत्र, इस दिन से मिलेंगे.
Up Board Admit card 2023- Released by UPMSP – what time of receiving admit card by 10th and 12th students.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 16 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है। यूपी बोर्ड की ओर से सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भेजा जा रहां है। जिला विद्यालय निरीक्षको ने कार्यालय से प्रवेश पत्रों को संबंधित स्कूलों को भेजना प्रारंभ कर दिया है।
डीआओएस द्वारा सभी प्रधानाचार्यों को शीघ्र ही प्रवेश पत्र वितरित कर सूचनाएं मुहैया कराने का निर्देश भी दिये जा रहे है। परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर आदि को चालू हालत में रखने का कहा है।
एडमिट कार्ड से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए सभी परीक्षार्थियों को अपने विद्यालय से संपर्क करना चाहिए और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करते रहना चाहिए| प्रवेश पत्र को लेकर सम्भावित तिथियाँ निम्नलिखित हैं-
- प्रवेश पत्र विद्यालय में आने की तिथि – 08-02-2023 के आसपास
- प्रवेश पत्र वितरण की तिथि – 10-02-2023 से 13-02-2023 तक
- प्रवेश पत्र वितरण की अंतिम तिथि – 15-02-2023 तक
बोर्ड परीक्षा में प्रवेश पत्र पर ही मिलेगा टाइम टेबल, स्टूडेंट्स नहीं होंगे कंफ्यूज
Up Board Exam Time Table on Admit Card 2023 : अब यूपी बोर्ड परीक्षा 10th and 12th के स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है. अब परीक्षा डेट और पाली को लेकर असमंजस की स्थिति नहीं होगी। क्योंकि इस बार भी बोर्ड ने एक और नया प्रयोग करते हुए प्रवेश पत्र पर ही टाइम टेबल भी दे दिया है।
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र नही ले गए तो क्या होगा ?
यूपी बोर्ड 12वीं प्रवेश पत्र 2023 एक अनिवार्य दस्तावेज है, जिसे छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ ले जाना अनिवार्य होगा. अगर किसी का प्रवेश पता खो जाता है तो वह तुरंत अपने कॉलेज के प्रिन्सिपल से सम्पर्क करे. अधिकतर यह देखने में आया है की प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है या केंद्र व्यवस्थापक की मंशा पर आधारित हो सकता है.
प्रवेश पत्र खो जाने पर क्या करें उपाय?
प्रवेश पत्र खोना एक गंभीर समस्या है इससे निबटने के लिए छात्रों को चाहिए की वे प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी करा के पहले ही रख लें और ऎसी स्थिति आने पर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र ही प्रधानाचार्य से प्रमाणित करवा कर परीक्षा में बैठ सकते हैं. बाक़ी केंद्र व्यवस्थापक की मंशा पर व बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमो के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित होती है. इसलिए सावधानी से प्रवेश पत्र रखें खोएं न. खोने की स्थिति में आप एग्जाम से वंचित भी किये जा सकते हैं.
How to Find Online Roll Number –
ऑनलाइन रोल नम्बर कैसे प्राप्त करें-How to Find Download Roll N.
अब यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रोल नम्बर सरलता से ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें और हम डायरेक्ट लिंक भी दे रहें हैं, जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट क्लिक कर के डाऊनलोड कर सकते हैं-
1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और जाने के बाद मोबाइल को डेस्कटॉप मोड में करें- Click Here
2. होमपेज पर पहुंचने के बाद नीचे स्क्रॉल करें।
3. अब आपको वर्ष 2023 के हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट के परीक्षाथीं अपने शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों की जाँच करने हेतु लॉग इन करें। विवरण में त्रुटि होने की दशा में उसके सुधार हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन देना होगा । Notification- 01/02/2020 दिखेगा।
4. यहां पर आपको 2020 लिखा दिखाई देगा, लेकिन आपका जो रोल नम्बर निकल कर आएगा, वो 2023 के लिए ही होगा।
Download or Search Roll Number 2023- Click Here
ये भी देखें –
- बोर्ड कॉपी का कवर पेज- पहला पेज कैसे भरें?
- क्या बदल गया है परीक्षा में पेपर्स का पैटर्न?
- कक्षा-12 अंग्रेजी वायरल मॉडल पेपर
- कक्षा-10 अंग्रेजी वायरल मॉडल पेपर
- बोर्ड परीक्षा 2023 में कॉपी लिखते समय सावधानियां
- Download UP Board Exam Date sheet 2023 (Time Table 2023 In PDF Format)
⇒ Click Here For Download Exam Scheme 2023