UP Board 10th 12th Board Exam Admit card Download : बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के प्रवेश पत्र इस दिन से कर सकते हैं डाउनलोड
UP Board 12th Admit Card 2023, Download Roll Number List
Up Board Admit Card 2023 Releasing & Downloading Date-16 फरवरी 2023 से 10वीं और 12वीं के एग्जामिनेशन प्रारंभ हो रहे हैं ऐसे में विद्यार्थियों के मन में प्रवेश पत्र को लेकर के तमाम शंकाएं हैं, लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है प्रवेश पत्र को ले करके एक बड़ी अपडेट आ चुकी है- यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र विद्यालय में ही उपलब्ध होंगे. यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिल पायेगा. अपने विद्यालय से आफलाइन ही मिलेंगे प्रवेश पत्र.
Up Board Admit Card 2023 Releasing & Downloading Date announced
विद्यालयों में परीक्षार्थियों को 10 फरवरी से प्रवेश पत्र मिलेंगे-
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) सत्र 2023 की बोर्ड परीक्षा १६ फरवरी से प्रारम्भ हो रही है, यूपी बोर्ड के सचिव श्री दिव्यकांत शुक्ल जी ने बताया कि ऑफलाइन प्रवेश पत्र भेजने के बाद, अनुमानत: आनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जाने के संबंध में भी निर्देश जारी किए हैैं। उन्होंने बताया कि लगभग 10 फरवरी से परीक्षार्थियों को विद्यालयों से प्रवेशपत्र दिए जाएंगे। क्षेत्रीय कार्यालयों से आफलाइन प्रवेश पत्र जिलों में भेजे जाएंगे।
कैसा होगा प्रवेश पत्र ?
यूपी यूपीएमएसपी एडमिट कार्ड 2023 कक्षा 12 पाने के लिए छात्रों को अपने स्कूलों से संपर्क करना होगा। डाउनलोड यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 कक्षा 12 (download UP Board admit card 2023 class 12) में छात्रों का विवरण, परीक्षा केंद्र का विवरण, परीक्षा की तारीख तथा अन्य महत्वपूर्ण विवरण दिए रहते हैं। यूपी बोर्ड 12वीं प्रवेश पत्र 2023 एक अनिवार्य दस्तावेज है, जिसे छात्रों को यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 डेट को लेकर जाना होगा।
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र नही ले गए तो क्या होगा ?
यूपी बोर्ड 12वीं प्रवेश पत्र 2023 एक अनिवार्य दस्तावेज है, जिसे छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ ले जाना अनिवार्य होगा. अगर किसी का प्रवेश पता खो जाता है तो वह तुरंत अपने कॉलेज के प्रिन्सिपल से सम्पर्क करे. अधिकतर यह देखने में आया है की प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है या केंद्र व्यवस्थापक की मंशा पर आधारित हो सकता है.
प्रवेश पत्र खो जाने पर क्या करें उपाय?
प्रवेश पत्र खोना एक गंभीर समस्या है इससे निबटने के लिए छात्रों को चाहिए की वे प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी करा के पहले ही रख लें और ऎसी स्थिति आने पर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र ही प्रधानाचार्य से प्रमाणित करवा कर परीक्षा में बैठ सकते हैं. बाक़ी केंद्र व्यवस्थापक की मंशा पर व बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमो के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित होती है. इसलिए सावधानी से प्रवेश पत्र रखें खोएं न. खोने की स्थिति में आप एग्जाम से वंचित भी किये जा सकते हैं.
ये भी देखें –
- बोर्ड कॉपी का कवर पेज- पहला पेज कैसे भरें?
- क्या बदल गया है परीक्षा में पेपर्स का पैटर्न?
- कक्षा-12 अंग्रेजी वायरल मॉडल पेपर
- कक्षा-10 अंग्रेजी वायरल मॉडल पेपर
- बोर्ड परीक्षा 2023 में कॉपी लिखते समय सावधानियां
- Download UP Board Exam Date sheet 2023 (Time Table 2023 In PDF Format)
⇒ Click Here For Download Exam Scheme 2023
VERY IMPORTANT LINKS | |
UPMSP Board – Official website Download Admit card 2023 |
Click Here
Available Soon |
UP Board All Model Papers 2023Download | Click Here |
UPMSP 30% off Syllabus | Click Here |
My YouTube Channel Link | Click Here |