इस बार 2024-25 में यूपी बोर्ड के अंक पत्रों में होगा बड़ा बदलाव?
कैसी होगी 10वीं 12वीं बोर्ड की नयी मार्कशीट: इस बार यूपी बोर्ड में नए अंक पत्र में थोड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जाने इस पोस्ट में कैसा होगा अंकपत्र?
UP Board Marksheet News : Under the new education policy 2020 , preparations are underway to make several changes in the UP Board syllabus. Along with the increase in the number of subjects, the methods of evaluation will also be changed. Apart from this, there will be changes in the mark sheets as well.
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रमों में कई बदलाव की तैयारी चल रही है। विषयों की संख्या बढ़ने के साथ ही मूल्यांकन के तरीकों में भी बदलाव किया जाएगा। इसके अलावा अंक पत्रों में भी बदलाव होगा।
ग्रेडिंग और क्रेडिट का भी उल्लेख होगा
पाठ्यक्रम बदलने के बाद जो अंक पत्र मिलेगा, उसमें ग्रेडिंग और क्रेडिट का भी उल्लेख होगा।
नई शिक्षा नीति-2020 तैयार है, लेकिन किसी भी राज्य में अब तक इसे लागू नहीं किया गया है। हर राज्य में लागू करने के लिए मंथन चल रहा है। उसी क्रम में यूपी बोर्ड भी मंथन कर रहा है। इसके लिए 13 और 14 अगस्त को यूपी बोर्ड की एक कार्यशाला हो चुकी है।
हाईस्कूल में 10 और इंटरमीडिएट में सात विषय पढ़ाने को लेकर चर्चा
इसमें हाईस्कूल में 10 और इंटरमीडिएट में सात विषय पढ़ाने को लेकर चर्चा हुई थी। इसके अलावा व्यावसायिक कोर्स पढ़ाने पर जोर दिया गया था। व्यावसायिक शिक्षा से रोजगार की संभावना बढ़ेगी। इसलिए इसे छठवीं से पढ़ाने की तैयारी है।
अब 28 और 29 अक्तूबर को होगी कार्यशाला
पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर 17 से 19 अक्तूबर तक होने वाली कार्यशाला में सीबीएसई के पूर्व चेयरमैन अशोक गांगुली और पूर्व परीक्षा नियंत्रक पवनेश कुमार को आना था। किसी कारणवश वह इन तिथियों पर नहीं आ पाएंगे, इसलिए अगली तिथि निर्धारित की गई है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि अब यह कार्यशाला 28 और 29 अक्तूबर को होगी। सीमैट के सभागार में यह कार्यशाला होगी। इसमें मूल्यांकन प्रणाली और अंक निर्धारण पर चर्चा की जाएगी।
पाठ्यक्रम के बाद कॉपियों के मूल्यांकन और अंक पत्र में बदलाव को लेकर 17 से 19 अक्तूबर तक कार्यशाला होनी थी, जो अब 28 और 29 अक्तूबर को होगी।
News Paper Cutting
Credit To – Amar Ujala News Paper E paper
UP Board Time Table 2024-25 || यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024-25
UP Board Time Table 2025 नवंबर 2024 में जारी होने की संभावना है। जो आप सभी को UPMSP की ऑफिशल वेबसाइट पर देखा सकते है जिससे सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा संबंधित सभी प्रकार जानकारी प्राप्त हो जाएगी ताकि इसके अनुसार स्टूडेंट अपनी तैयारी पूरी कर सके।
कब होगे यूपी बोर्ड के प्री बोर्ड एग्जाम 2025
प्री बोर्ड एग्जाम जनवरी के शुरुआती माह में करवाया जा सकते है। ताकि प्री बोर्ड एग्जाम और बोर्ड एग्जाम के बीच लगभग 1 माह के समयांतराल में छात्र-छात्राओं को अपनी त्रुटियों को सुधारने का पर्याप्त समय मिल जाएगा। और वह बोर्ड एग्जाम में और बेहतर (अच्छा) प्रदर्शन कर सके।
कब होगे यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम
यदि हम पिछली प्रैक्टिकल एग्जाम को नजर में रखते हुए बात करें तो हम कह सकते है। कि यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम फरवरी के शुरुआती माह में करवाया जा सकते है। प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बाद लिखित परीक्षा करवाई जायेगी।