UP Board English Paper Exam date- UP Board Paper Leaked- अंग्रेजी के रद्द हुए पेपर की परीक्षा तिथि घोषित- इस दिन होगी परीक्षा
इन जिलो में परीक्षा हुई थी स्थगित
बलिया, एटा, देवरिया, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकर नगर, गोरखपुर जिले में परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
13 अप्रैल को होगी परीक्षा
उक्त 24 जनपदों को छोड़कर शेष जनपदों में द्वितीय पाली के इण्टरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की परीक्षायें यथावत् आयोजित की जायेंगी। प्रश्नगत 24 जनपदों में निरस्त की गई उक्त परीक्षा दिनांक 13-4-2022 को प्रथम पाली में समय प्रातः 08:00 बजे से पूर्वान्ह् 11:15 बजे तक आयोजित की जायेगी । यह ध्यान रखा गया है कि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी से अपील है कि कृपया संयम रखें निरस्त की गयी परीक्षा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जिज्ञासा हो तो विभाग द्वारा निम्नांकित हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये हैं, जहाँ उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा।
- ई-मेल – upboardexam2022@gmail.com
- फेसबुक-Upboard Exam
- वाट्सअप –8840850347
- ट्विटर – @upboardexam2022
- हेल्पलाइन नम्बर- प्रयागराज- 18001805310, 18001805312 लखनऊ- 18001806607, 18001806608
- फैक्स नम्बर- 05222237607