Up Board Exam 2021 Application Form 2021 अंक सुधार परीक्षा आवेदन पत्र 2021

Up Board Exam 2021 Application Form 2021 अंक सुधार परीक्षा आवेदन पत्र 2021

Up Board Exam 2021 Application Form 2021 अंक सुधार परीक्षा आवेदन पत्र 2021: up board relesased application form for new exam 2021 new exam date up board re exam date and increase marks

कार्यालय सचिव , माध्यमिक शिक्षा परिषद , उत्तर प्रदेश , प्रयागराज द्वारा प्रेषित सूचना

सार्वजनिक सूचना

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद , उ 0 प्र 0 द्वारा हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 का परीक्षाफल दिनांक 31.07.2021 को बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in एवं www.upresults.nic.in पर प्रकाशित किया जा चुका है । घोषित परीक्षाफल 2021 में सम्मिलित समस्त इच्छुक परीक्षार्थी ( जिसमे विदहेल्ड श्रेणी , सामान्य , बिना अंक के प्रोन्नत , अनुपस्थित श्रेणी व कम अंक प्राप्त करने वाले आदि सभी श्रेणी के परीक्षार्थी सम्मिलित है ) उक्त परीक्षाफल मे प्राप्त अंक या परिणाम में सुधार हेतु एक या एक से अधिक विषयों में अंक के सुधार हेतु बोर्ड द्वारा आयोजित आगामी परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं वह परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर उपलब्ध आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरकर अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को अंतिम तिथि 27 अगस्त 2021 की सायं 05.00 बजे तक उपलब्ध करा दें ।

इस परीक्षा हेतु परीक्षार्थियो से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा । वर्ष -2021 की इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी यदि चाहें तो वह भी आगामी प्रयोगात्मक परीक्षा में पुनः सम्मिलित हो सकते है । परीक्षार्थियों से प्राप्त भरे हुये आवेदन पत्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट पर विद्यालय लॉगिन के माध्यम से प्रतिदिन अपलोड करेंगे । अपलोड करने की अंतिम तिथि 29.08 . 2021 की रात 12:00 बजे तक होगी । नियत तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र अपलोड नही होगा । यदि किसी परीक्षार्थी का निर्धारित अवधि में जमा किया गया आवेदन पत्र अपलोड नही हो पाता है , तो उसके लिये सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तरदायी होंगे । अंक सुधार हेतु इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के मूल्यांकन से प्राप्त अंकों को अंतिम माना जाएगा । परीक्षार्थी के पूर्व में घोषित परीक्षाफल 31.07.2021 में लिखित अंश में प्राप्त अंक मान्य नहीं होंगे ।

आवेदन पत्र प्रारूप एवं सूचना

वर्ष 2021 के घोषित हुये हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के परीक्षाफल के सम्बन्ध में अंक सुधार के लिये आवेदन किये जाने हेतु निर्देश :

  1. माध्यमिक शिक्षा परिषद , उत्तर प्रदेश , प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष 2021 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओ का परीक्षाफल दिनांक : 31-07-2021 को घोषितकिया जा चुका है , जो कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर तथा एन 0 आई 0 सी 0 की वेबसाइट upresults.nic.in पर उपलब्ध है ।
  2. घोषित परीक्षाफल 2021 में सम्मिलित समस्त इच्छुक परीक्षार्थी ( जिसमें विदहेल्ड श्रेणी , सामान्य , बिना अंक के प्रोन्नत , अनुपस्थित श्रेणी व कम अंक प्राप्त करने वाले आदिसभी श्रेणी के परीक्षार्थी सम्मिलित है ) उक्त परीक्षाफल में प्राप्त अंक या परिणाम में सुधार हेतु एक या एक से अधिक विषयों में आगामी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है ।
  3. आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षा हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर उपलब्ध है ।
  4. परीक्षार्थियों के सहयोग हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य आवेदन पत्र के प्रारूप की प्रतियाँ परीक्षार्थी को आवश्यकतानुसार उपलब्ध करायेंगे ।
  5. परीक्षार्थी विहित आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर उस पर वांछित सूचनायें भरकर अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को अंतिम तिथि 27 अगस्त 2021 की सायं 05:00 बजे तक अवश्य उपलब्ध करा देगें । उक्त तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र विद्यालय द्वारा जमा नही किया जायेगा ।
  6. प्रधानाचार्य उक्त तिथियों के अन्तर्गत प्राप्त भरे हुये आवेदन पत्रों के विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर विद्यालय लॉगइन के माध्यम से प्रतिदिन अपलोड करेंगे । अपलोड करने की अंतिम तिथि 29.08.2021 की रात्रि 12.00 बजे तक होगी । नियत तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र अपलोड नहीं होगा । यदि किसी परीक्षार्थी का निर्धारित अवधि में जमा किया गया आवेदन पत्र अपलोड नही हो पाता है तो उसके लिये सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तरदायी होंगे ।
  7. प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र की प्रविष्टियों को अपलोड करने से पूर्व विद्यालयीय अभिलेखों से एक बार पुष्टि अवश्य सुनिश्चित कर ली जाय ।
  8. उपरोक्त परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
  9. उक्त परीक्षा में अंक सुधार हेतु सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के इस परीक्षा से प्राप्त अंको को अंतिम माना जाएगा । जिसके आधार पर परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र – सह अंकपत्र निर्गत किया जायेगा । परीक्षार्थी के पूर्व में घोषित परीक्षाफल 31.07.2021 में लिखित अंश में प्राप्त अंक मान्य नहीं होंगे ।

उ०प्र० बोर्ड अंक सुधार हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप

Up Board Exam 2021 Application Form 2021 अंक सुधार परीक्षा आवेदन पत्र 2021: up board relesased application form for new exam 2021 new exam date up board re exam date and increase marks

 

डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें –

 

Download UP Board Exam 2021 Application Form 

error: Content is protected !!