UP Board Exam 2022- यूपी बोर्ड परीक्षा होगी कि नहीं, जानें New Updates
UP Board Exam 2022- यूपी बोर्ड परीक्षा होगी कि नहीं– यूपी की बोर्ड परीक्षाओं पर यह है लेटेस्ट अपडेट, यहां जानें पूरी डिटेल – UPMSP UP Board Exam – सभी विद्यार्थियों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं 2022 करायी जाएँगी कि नहीं अथवा होगी कि नहीं| Whether there will be UP board exam or not – this is the latest update on UP board exams, know full details here. The question is arising in the minds of all the students whether or not the UP Board examinations will be conducted in 2022 or not.
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्कूल- कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद किए गए हैं। वहीं अब बोर्ड परीक्षाओं का भी समय आ रहा है।ऐसे में पिछली बार की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल/स्थगित न हो जाएं, जैसे कई सवाल छात्रों के मन में आ रहे हैं। यहां पर हम बता रहे हैं कि यूपी में बोर्ड परीक्षा 2022 को लेकर अब तक क्या अपडेट है.
Up board exam date 2022
अभी तक जारी नही हुई है, अभी तक परीक्षा केन्द्र की प्रथम सूची आयी है, उसमें भी UPMSP उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कुछ जनपदों की Exam centre list अभी भी नही जारी की गई है।
ऐसे में 10वीं और 12वी के सभी परीक्षार्थी इस सन्देह में हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 होगी कि नहीं।
बोर्ड परीक्षा 2022 होगी कि नहीं
UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2022 Date – यूपी बोर्ड प्रयागराज ने 10th और 12th 2022 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है | लेकिन अभी आधिकारिक रूप से यूपीएमएसपी बोर्ड ने कक्षा हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) 2022 परीक्षा की तिथियों की घोषणा नहीं की है | ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2022 की परीक्षा यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद ही आयोजित कराई जाएगी | यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है | बोर्ड ने प्री-बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में प्रस्तावित की हैं | उत्तर प्रदेश बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 01 से 10 फरवरी 2022 के प्रथम सप्ताह तक आयोजित करने का फैसला लिया था, लेकिन 6 फरवरी 2022 तक स्कूल बंद होने से मध्य फरवरी में सम्भवतः होंगी|
अतः सभी विद्यार्थी अध्ययन करते रहें, क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं का होना तय है, इसमें लेशमात्र भी संदेह नही है। विद्यार्थी दिमाग से यह निकाल दें कि परीक्षा नही होगी, परीक्षाएं अवश्य होंगी, इसलिए सुचारू रूप से अपनी तैयारी करते रहें।
नोट- अधिक जानकारी के लिए अन्य न्यूज़ चैनल और न्यूजपेपर अथवा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in विजिट करते रहें. For more information, keep visiting other news channels and newspapers or the official website upmsp.edu.in of the board.
95% से ज्यादा मार्क्स की तैयारी ऐसे करें-
आप सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य कामना करते हैं, यदि आप भी बोर्ड परीक्षा 2022 में हिंदी में टॉपर बनना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिंदी कब क्रमबद्ध वीडियो लेक्चर्स की लिंक हर पाठ के सामने दी गयी है, जिसे क्लिक करके आप अपना मनपसंद टॉपिक पढ़ सकते हैं। आगे दी गयी लिंक-
Class 10th (Hindi)Full Course video lectureClass 12th( General Hindi ) Full Course video lecture
Class 12th( Sahityik Hindi ) Full Course video lecture
Disclaimer –
Gyansindhuclasses website is intended to provide a general guide and the services it provides. The material on our site is given for general information only and does not constitute professional advice. Where appropriate, users should seek their own legal or other professional advice. The News Media Association accepts no responsibility for loss occasioned to any person acting or refraining from acting as a result of material contained in this website. The News Media Association accepts no liability in respect of material contained on other sites which may be linked to this site from time to time.