कॉपी लिखते समय सावधानियां मत करना ये गलतियाँ भारी पड़ सकता है (Do not make these mistakes while writing copy. UP Board Exam 2022)
यूपी बोर्ड में कॉपी लिखते समय सावधानियां – Do not make these mistakes while writing copy.
यदि आप यूपी बोर्ड परीक्षा २०२२ में बैठेंगे तो आज की ये पोस्ट आपको पूरी पढनी है|UP Board Exam 2022- 10वीं, 12वीं के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देते समय न करें ये गलतियाँ, वरना बिगड़ सकता है आपका स्कोर|
Board exam copy writing – how to write best copy in board exam up board exam best copy writing and what instructions of board exam copy writing in up board exam 2022.
कॉपी लिखते समय सावधानियाँ –
- सबसे पहले कॉपी के पीछे लिखे instructions जरुर पढ़ें|
- 786, ॐ, † अपने इष्ट (देवी देवता) का नाम इत्यादि धार्मिक चिन्ह का प्रयोग बिलकुल न करें–
- लाइन छोड़-छोड़कर न लिखें
- प्रत्येक पेज पर अपना रोल नम्बर अवश्य लिखें (परन्तु कॉपी में लिखे निर्देश पालन करें)
- किसी भी पेज पर नाम न लिखें (लेटर एप्लीकेशन लिखते समय भी नहीं)
- प्रश्न का उत्तर न आने पर अभद्र/अशिष्ट भाषा का प्रयोग न करें
- परीक्षक से अंक देने के लिए प्रार्थना न करें
- कॉपी के अन्दर रु0 न रखें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं|
- रोल नम्बर अंको में शब्दों में सही लिखें, पूर्वाभ्यास करें|
- कॉपी भरने की कोशिश में अनर्गल चीजें न लिखें|
- यदि किसी शब्द में गलती हो तो एक लाइन में काट दें, रिपीट न करें|
- उत्तर पुस्तिका सजाएँ नहीं |
- प्रश्न का उत्तर न आने पर घबराएँ नहीं |उसे छोडो और आगे बढ़ो| न आने वाले अंत में लिखो|
- कॉपी में ऐसे पेन का प्रयोग करें जो साफ चले गन्दगी न करे|
- टाइम मैनेजमेंट करना सीखें|
- सभी प्रश्नों को हल करें|
- रोल नम्बर अंको में शब्दों में सही लिखें, पूर्वाभ्यास करें|
- कॉपी के पीछे लिखे निर्देश समय रहते जल्दी से पढ़ें –
उत्तर-पुस्तिका (बोर्ड कॉपी) पर अंकित निर्देश
(1) उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर जिसे परीक्षार्थी प्रयोग कर रहा है, उस पर अपना अनुक्रमांक ,विषय , प्रश्न-पत्र एवं संकेतांक आदि विवरण स्वयं की हस्तलिपि में लिखना अनिवार्य है। यह कार्य प्रतिदिन परीक्षा के समय सर्वप्रथम करना चाहिए परंतु आवरण पृष्ठ अथवा उत्तर पुस्तिका के भीतर किसी स्थान पर परीक्षार्थी द्वारा अपना नाम किसी भी अवस्था में नहीं लिखना है।
(2) आवरण पृष्ठ की प्रविष्टियां भरने के अतिरिक्त परीक्षार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका में प्रश्न पत्र वितरण के पहले कुछ भी नहीं लिखना चाहिए।
(3) परीक्षार्थियों को चाहिए कि वह प्रत्येक पंक्ति पर लिखें और अनावश्यक कागज नष्ट न करें।
(4) परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे उत्तर पुस्तिका के पन्नों के दोनों और लिखें रफकार्य आवश्यक प्रलेख अथवा गुणन प्रक्रियाएं कवर पृष्ठ के पीछे अथवा किसी अन्य बाएं पृष्ठ पर की जा सकती हैं, जिस पर रफकार्य लिखकर काट दिया जाए। अन्य किसी प्रकार की कोई अवैध सामग्री लाने व उसके प्रयोग करने की अनुमति नहीं है।
(5) उत्तर पुस्तिका से कोई भी पन्ना नहीं फ़ाड़ना चाहिए।
(6) पहली उत्तर पुस्तिका भर जाने के बाद ही दूसरी उत्तर पुस्तिका की मांग की जाए।
(7) प्रश्नों के अनुसार ही उत्तरों की संख्या भी दी जाए यदि एक प्रश्न का उत्तर (संपूर्ण खण्डों सहित) यदि हो समाप्त हो जाए तो नवीन प्रश्न का उत्तर अगले पृष्ठ से आरंभ करना चाहिए।
(8) परीक्षार्थियों को चाहिए कि प्रतिदिन परीक्षा भवन में प्रश्न पत्र बंटने के पूर्व ही वह अपने डेस्क तथा अपनी तलाशी स्वयं ले लें। परीक्षा अवधि में जो परीक्षार्थी नकल करते अथवा बात करते पकड़े जाएंगे या परीक्षा भवन में कागज अथवा पुस्तक अपने साथ लाएंगे उनके विरुद्ध नियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी तथा परिषद के निर्णय अनुसार उनको दंड दिया जाएगा, चाहे उस कागज अथवा पुस्तक का परीक्षा विषय से संबंध हो अथवा नहीं ।
(9) परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र व रजिस्ट्रेशन कार्ड के अतिरिक्त किसी प्रकार का कोई भी कागज लाने की अनुमति नहीं है।
(10) परीक्षार्थी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से नकल करने हेतु अथवा अंक प्राप्त करने के लिए कक्ष निरीक्षक या परीक्षक के ऊपर किसी प्रकार का कोई भी दबाव डालने प्रयत्न करेगा
तो उसके विरुद्ध भी नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी तथा परिषद के निर्णय अनुसार उसके दंड दिया जाएगा।
(11) परीक्षार्थी द्वारा उत्तर पुस्तिका के अंतिम लिखित पृष्ठ के नीचे अपना अनुक्रमांक अंकों में तथा शब्दों में अवश्य लिखना है।
(12) परीक्षार्थियों को चाहिए कि वह अपने उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के हल के अतिरिक्त अन्य कुछ भी न लिखे, अन्यथा की स्थिति में अनुशासनहीनता मानते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।