UP Board Exam 2022- Online Or Offline ? क्या ऑनलाइन होंगी बोर्ड परीक्षाएं?

बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन ?

UP Board Exam 2022- Online Or Offline ? क्या ऑनलाइन होंगी बोर्ड परीक्षाएं?- यूपी बोर्ड २०२२ का समय धीरे धीरे नजदीक आता जा रहा है, साथ ही विद्यार्थियों के मन में अनेक सवाल भी आते जा रहें हैं| क्या बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन मोड में होंगी? अथवा बोर्ड परीक्षा ऑफ़लाइन यानी परम्परागत तरीके से होंगी? आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपकी शंका का समाधान करेंगे|

The time of UP Board 2022 is slowly approaching, as well as many questions are also coming in the mind of the students. Will the board exams be held in online mode? Or will the board exams be held offline i.e. in the traditional way? Today we will solve your doubts through this post.

UP Board Exam 2022- Online Or Offline ? क्या ऑनलाइन होंगी बोर्ड परीक्षाएं?

पढ़ें: पूरी अपडेट क्या है ?

ऑफलाइन ही होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने की याचिका खारिज की-  10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं अब ऑफलाइन ही होंगी। सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य बोर्डों, सीबीएसई व आईसीएसई की परीक्षाएं रद्द करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज कर दी। जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की पीठ ने बुधवार को कहा, इस तरह की याचिका दाखिल करने की सलाह गलत है और समय पूर्व है, क्योंकि संबंधित प्राधिकरण ने इस संबंध में निर्णय नहीं लिया है। पीड़ित छात्र परीक्षा के संबंध में प्राधिकरण के फैसले को चुनौती दे सकते हैं, यदि वे संबंधित नियमों के खिलाफ हो । याचिकाकर्ता ने परीक्षा वैकल्पिक मूल्यांकन से कराने की मांग की थी।

सुप्रीम कोर्ट  ने कहा – ऐसी याचिकाएं सिर्फ भ्रम फैलाती हैं और छात्रों को झूठी उम्मीद बंधाती हैं। पूर्व में जो हुआ वह वर्तमान राहत का आधार नहीं हो सकता। पिछले साल हस्तक्षेप उस समय की महामारी की विशेष स्थिति के कारण था।

यूपी बोर्ड: 28 फरवरी तक पूरी करानी होंगी प्री बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड के विद्यालयों में हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षा 28 फरवरी तक पूरी कराई जाएंगी। इसके लिए विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव ने कक्षा 9 व 11 के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। इन परीक्षाओं को विद्यालयों को 14 मार्च तक पूरा कराना होगा। .

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) – जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की विषयवार समयसारणी जारी कर सकता है। यूपीएमएसपी की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

आपके मन में अन्य उठ रहे प्रश्न – क्लिक करें और डिटेल में पढ़ें|

95% से ज्यादा मार्क्स की तैयारी ऐसे करें-

आप सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य कामना करते हैं| यदि आप भी बोर्ड परीक्षा 2022 में हिंदी में टॉपर बनना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गयी लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिंदी कब क्रमबद्ध वीडियो लेक्चर्स की लिंक हर पाठ के सामने दी गयी है, जिसे क्लिक करके आप अपना मनपसंद टॉपिक पढ़ सकते हैं। आगे दी गयी लिंक-

Class 10th (Hindi)Full Course video lectureClass 12th( General Hindi ) Full Course video lecture
Class 12th( Sahityik Hindi ) Full Course video lecture

error: Content is protected !!