UP Board Exam 2023: Admit Card with Time Table news- बोर्ड परीक्षा में प्रवेश पत्र पर ही मिलेगा टाइम टेबल, स्टूडेंट्स नहीं होंगे कंफ्यूज
Up Board Exam Time Table on Admit Card 2023 : अब यूपी बोर्ड परीक्षा 10th and 12th के स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है. अब परीक्षा डेट और पाली को लेकर असमंजस की स्थिति नहीं होगी। क्योंकि इस बार भी बोर्ड ने एक और नया प्रयोग करते हुए प्रवेश पत्र पर ही टाइम टेबल भी दे दिया है।
केवल जितनी विषय छात्र ने चुनी होंगी बस उनकी ही तिथि छपेगी –
प्रवेश पत्र 2023 पर ही छात्रों के संबंधित विषय, विषय की तिथि समय व पाली के साथ अंकित होने से यूपी बोर्ड के हाइस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों को बड़ी सुविधा मिल रही है। छात्र प्रवेश पत्र पर टाइम टेबल 2023 साथ में पाकर जहां परीक्षा की तिथि को लेकर टेंशन फ्री हो चले हैं, वहीं पहली बार बोर्ड के इस निर्णय को सराहना भी कर रहे हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा २०२३ : गणित रटने की बजाए अभ्यास करें
विद्यार्थी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि गणित विषय में प्रश्नों के हल में प्रत्येक स्टेप पर अंक मिलते हैं। इसलिए प्रश्न हल करते समय स्टेप का ध्यान रखें। साथ ही अति लघुउत्तरीय, लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को क्रमवार हल करें।
परीक्षा समाप्त होने से 15 मिनट पहले एक बार फिर से सभी प्रश्नों के हल को देख लें तथा साथ में यह भी देख लें कि कोई प्रश्न छूटा तो नहीं है। हड़बड़ी में प्रश्नपत्र न हल करें। ध्यान से पढ़ें, समझें और फिर उत्तर दें। जल्दबाजी में आप आता हुआ प्रश्न भी गलत कर सकते हैं। इसलिए धैर्य के साथ पेपर दें। गणित के सूत्र और नियमों को लिखकर याद करें।
पेपर में प्रश्न कतई न छोड़ें
बताया कि पेपर में प्रश्न कतई न छोड़ें, कुछ न कुछ हल करें, स्टेप मार्किंग से नंबर मिलेंगे। किसी भी सवाल को रटे नहीं। प्रत्येक प्रश्न को हल करने से यह पता चलता है कि कहां गलती हो रही है और उनमें कैसे सुधार कर सकते हैं।तैयारी के लिए टॉपिक बांट लें, जिसमें कठिनाई आ रही है, उस पर फोकस करें। निजी प्रकाशकों के क्वेशन बैंक न पढ़ें। इनमें नया पैटर्न पूरी तरह से फॉलो नहीं है। उत्तर पुस्तिका में पेज के दाईं ओर लाइन खींचकर कैलकुलेशन करें। रैखिक प्रोग्राम के प्रश्न दिए गए ग्राफ पर ही हल करें। फॉर्मूला पर फोकस करें, इससे सवालों की मुश्किलें आसान होंगी।
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र नही ले गए तो क्या होगा ?
यूपी बोर्ड 12वीं प्रवेश पत्र 2023 एक अनिवार्य दस्तावेज है, जिसे छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ ले जाना अनिवार्य होगा. अगर किसी का प्रवेश पता खो जाता है तो वह तुरंत अपने कॉलेज के प्रिन्सिपल से सम्पर्क करे. अधिकतर यह देखने में आया है की प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है या केंद्र व्यवस्थापक की मंशा पर आधारित हो सकता है.
प्रवेश पत्र खो जाने पर क्या करें उपाय?
प्रवेश पत्र खोना एक गंभीर समस्या है इससे निबटने के लिए छात्रों को चाहिए की वे प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी करा के पहले ही रख लें और ऎसी स्थिति आने पर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र ही प्रधानाचार्य से प्रमाणित करवा कर परीक्षा में बैठ सकते हैं. बाक़ी केंद्र व्यवस्थापक की मंशा पर व बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमो के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित होती है. इसलिए सावधानी से प्रवेश पत्र रखें खोएं न. खोने की स्थिति में आप एग्जाम से वंचित भी किये जा सकते हैं.
ये भी देखें –
- बोर्ड कॉपी का कवर पेज- पहला पेज कैसे भरें?
- क्या बदल गया है परीक्षा में पेपर्स का पैटर्न?
- कक्षा-12 अंग्रेजी वायरल मॉडल पेपर
- कक्षा-10 अंग्रेजी वायरल मॉडल पेपर
- बोर्ड परीक्षा 2023 में कॉपी लिखते समय सावधानियां
- Download UP Board Exam Date sheet 2023 (Time Table 2023 In PDF Format)
⇒ Click Here For Download Exam Scheme 2023