UP Board Exam 2023- Pattern Changed- 10th & 12th अब नए पैटर्न पर होगी 2023 की परीक्षा, हुआ बड़ा बदलाव

UP Board Exam 2023- Pattern Changed- 10th & 12th अब नए पैटर्न पर होगी 2023 की परीक्षा, हुआ बड़ा बदलाव

Up Board Exam Pattern 2023, UPMSP Exam syllabus and Pattern 2023- Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad Ka New Exam Pattern 2023, 10th Exam Pattern Changed UP Board OMR Sheet Based Exam Pattern.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा-2023 नए पैटर्न से होगी। परीक्षा में एक प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय दिया जाएगा, जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। विस्तार से निम्नांकित पोस्ट पढ़ें- 

UP Board Exam 2023- Pattern Changed- 10th & 12th अब नए पैटर्न पर होगी 2023 की परीक्षा, हुआ बड़ा बदलाव

यूपी बोर्ड परीक्षा नए पैटर्न से होगी , 10th में 2023 तथा  12th में 2025 लागू होगा नया पैटर्न: 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बुधवार को बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा और खेल विभाग की आगामी योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।  उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा के बाद माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अनुपालन होने जा रहा है। 

क्या रहेगा पैटर्न

UP Board 2023 10th में नए बदलाव के तहत प्रश्न पत्र में अब एक-एक नंबर के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। जिसका जवाब परीक्षार्थियों को ओएमआर सीट पर देना होगा। वहीं 50 अंकों का दूसरा भाग वर्णनात्मक प्रश्नों का होगा। जिसका उत्तर परीक्षार्थी पहले से चली आ रही व्यवस्था के अनुसार पारंपरिक उत्तर पुस्तिका पर देंगे। शेष 30 अंक परीक्षार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन करके दिया जाएगा।

कक्षा 9  और 11 में इंटर्नशिप प्रोग्राम:

विद्यार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में इंटर्नशिप कार्यक्रम लागू किया जाएगा। साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निर्देश दिए कि रोजगारन्मुख कौशल शिक्षा और सर्टिफिकेशन, राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण की स्थापना की दिशा में कार्यवाही शुरू कराएं। 

Most Important Links 

 बोर्ड अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़ें  Click Here
 न्यूज़ अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़ें  Click Here

UP Board Official Website      –  Click Here

ये भी पढ़ें 

 

error: Content is protected !!