UP Board Exam Date 2025|| UP Board Exam 2025 Time Table || यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि घोषित? इस दिन से होंगी बोर्ड परीक्षा 2025 –
महाकुंभ के कारण हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा मार्च में
UP Board Exam Date 2025 : 10वीं, 12वीं की तिथि हुई घोषित? इस दिन से होगी बोर्ड परीक्षा – 10वीं, 12वीं वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर-
प्रयागराज। यूपी बोर्ड 2025 में परीक्षा का आयोजन के माह मे करेगा- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (UP Board) की परीक्षाएं फरवरी के बजाय मार्च 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होने की संभावना है। इसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है। प्रदेश सरकार तीर्थराज प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा को आगे बढ़ाने जा रही है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह का कहना है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। परीक्षा केन्द्रों का चयन चल रहा है। प्री बोर्ड परीक्षाएं दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में शुरू होकर जनवरी में खत्म हो जाएगी और उसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होगी।
महाकुंभ के कारण हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा मार्च में |
---|
प्रयागराजः संगम तट पर लगने वाले महाकुंभ का असर यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के आयोजन पर भी पड़ेगा। महाकुंभ पर मुख्यमंत्री का विशेष फोकस है तथा देश-विदेश में इसका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इसलिए यूपी बोर्ड इस बार महाकुंभ के बाद परीक्षा के आयोजन की तैयारी कर रहा है। शासन और बोर्ड स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं कि न तो बोर्ड परीक्षा से महाकुंभ के आयोजन पर कोई विपरीत प्रभाव पड़े और न ही महाकुंभ के आयोजन से बोर्ड परीक्षा में व्यवधान आए। ऐसे में मकर संक्रांति पर्व (14 जनवरी) से शुरू हो रहे महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि (26 फरवरी) के बाद यानी मार्च में बोर्ड परीक्षा के आयोजन की योजना तैयार की गई है।
क्योंकि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में संगम तट पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु व कल्पवासी आएंगे। कल्पवास, स्नान, दान, ध्यान के लिए आने वालों में बड़ी संख्या में यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के परिवार के लोग भी शामिल होंगे। इसके अलावा महाकुंभ के आयोजन के चलते अत्यधिक भीड़ में विशेष स्नान पर्वों के दौरान यातायात भी प्रभावित हो सकता है। सरकार का प्रयास है कि दिव्य-भव्य महाकुंभ का आयोजन हो। सरकार की मंशा को देखते हुए शासन और बोर्ड महाकुंभ संपन्न होने के बाद परीक्षा आयोजन का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। फरवरी माह में परीक्षा शुरू कराने के प्रस्ताव पर एक राय नहीं बनी।
विगत वर्षों में परीक्षा |
पिछली बोर्ड परीक्षाओं की तिथि क्या थी?
हम यहाँ पर पिछले 5 वर्षों की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि दे रहे हैं जिससे आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि पिछले वर्षों में परीक्षाएं किन किन तिथियों में हुई थी, जो निम्नलिखित हैं-
2020 में यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि क्या थी? यूपी बोर्ड कक्षा 10th की परीक्षा 18 फरवरी, 2020 से शुरू हुई और 3 मार्च, 2020 को समाप्त हुई. जबकि यूपी बोर्ड कक्षा 12 th की परीक्षा 18 फरवरी, 2020 से शुरू हुई और 6 मार्च, 2020 को समाप्त हुई।
2021 में यूपी बोर्ड परीक्षा कब हुई क्या डेट थी? सन् 2021 में यूपी बोर्ड परीक्षा लॉकडाउन के चलते एवं कोरोना महामारी के चलते नहीं कराई गई थी। इसकी डेट आई थी परन्तु परीक्षाएं संपन्न नहीं हुई थी। सभी को प्रोमोट किया गया था।
2022 में यूपी बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल की तिथि क्या थी? यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का टाइम टेबल इस प्रकार था: 10वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से 11 अप्रैल 2022 तक चलीं. 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक चलीं.
2023 में यूपी बोर्ड परीक्षा स्कीम की डेट क्या थी? साल 2023 में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फ़रवरी से शुरू होकर 3 मार्च को खत्म हुई थीं: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए डिटेल टाइम टेबल जारी किया था.
2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा किस दिन से शुरू हुई थी? पिछले वर्ष यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 2024, 22 फरवरी, 2024 से 9 मार्च, 2024 तक आयोजित की गयी। बोर्ड परीक्षाएं पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक हुई।
विशेष- 2021 में कोविड के कारण परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था
News Credit by – Jagran
यह भी पढ़े – यू पी बोर्ड परीक्षा – 2025- सेन्टर लिस्ट ( केंद्र सूची): 2025 कब आएगी UP Board Exam Center List 2025
2025 में यूपी बोर्ड परीक्षा किस दिन से शुरू हो सकती है?
यूपी बोर्ड 21 जनवरी से 5 फरवरी, 2025 के मध्य तक प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा, इसके बाद First/ Second Week of March 2025 में किसी भी दिन से बोर्ड परीक्षा पेपर आयोजित हो सकते हैं। लगभग 10 फरवरी से 28 फरवरी के बीच 2025 की बोर्ड परीक्षा संपन्न करायी जायेंगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियों में जुटे छात्रों के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है। सही दिशा में तैयारी करने से न केवल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। नीचे दी गई महत्वपूर्ण लिंको से आप अपने यूपी बोर्ड 2025 में अच्छे अंक पत्र को बेहतर बन सकते है ।
याद रखें: आपकी मेहनत ही आपकी सफलता की कुंजी है। शुभकामनाएँ!
Important Links:- ⇓
Topics | Links |
Up board official website | click here |
Up board Model Paper | click here |
Join App | click here |
Join Whatsapp channel | click here |
UP Board Solution of All Subjects | Click Here |
UP Board Solution of Video | Click Here |