Board Exam 2023 – यूपी बोर्ड ने लागु किये ये तीन नियम, 10वीं 12वीं परीक्षा पालन नही करने वाले होंगे फेल – 16 फरवरी

UP Board Exam 2023 – यूपी बोर्ड ने लागु किये ये तीन नियम, 10वीं 12वीं परीक्षा पालन नही करने वाले होंगे फेल – 16 फरवरी

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए यूपी बोर्ड ने तमाम टिप्स भी जारी किए हैं साथ ही साथ नए नियम भी कुछ जारी किए हैं। अगर आप कक्षा 10 या 12 में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं।  तो यह पोस्ट आपके लिए है इन तमाम बातों का ध्यान रखते हुए आप परीक्षा में उच्च अंक भी प्राप्त कर सकते हैं।  साथ ही कोई त्रुटि भी नहीं करेंगे तो आइए आज की सपोर्ट में जानते हैं यूपी बोर्ड ने 16 फरवरी से प्रारंभ होने वाली परीक्षा के लिए कौन से नए नियम रखे हैं।

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन शुरू करने जा रहा है। इस बोर्ड परीक्षा के लिए प्रयागराज स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सख्त नियम कायदे जारी किए हैं। जिसमें 10वीं कक्षा में पहली बार ओएमआर शीट का प्रयोग करना 10वीं छात्र – छात्राओं के लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा।

हाई स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक नियम-

कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2023 की 16 फरवरी से प्रारंभ होने वाली परीक्षा के लिए कुछ नए नियम लागू किए गए हैं।  जैसे पहली बार ओएमआर शीट का प्रयोग होगा ओएमआर शीट में एक दो गलती हो जाने से पूरे 20 अंकों का नुकसान होगा इसलिए सभी बच्चों को सावधानीपूर्वक एवं ध्यान से भरना चाहिए इसके लिए बोर्ड ने पहले से ही दिशा निर्देश ओएमआर सैंपल जारी कर दिया है सैंपल के लिए यहां क्लिक करें और डाउनलोड करें।

ओएमआर शीट कंप्यूटर से चेक होगी नकल ले जाने वाले विद्यार्थियों पर कड़ी कार्यवाही होगी। में प्रवेश करते ही अपने मैच के आसपास अच्छे से जांच कर लेना है कहीं कोई कागज का टुकड़ा तो नहीं है।

कोई भी डिवाइस जैसे घड़ी केलकुलेटर मोबाइल फोन इत्यादि ले जाना वर्जित है। जमेट्री बॉक्स वही ले जा सकते हैं जो पारदर्शी हो पारदर्शी में ले जा सकते हैं तथा स्केल पारदर्शी होनी चाहिए।

12वीं परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए कुछ नियम इस प्रकार हैं-

जैसे 10वीं एवं 12वीं दोनों लोगों के लिए ही उत्तर पुस्तिका के हर पन्ने पर रोल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।

12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को हमेशा सावधानी पूर्वक कॉपी का पहला पेज नाम कहीं पर भी नहीं लिखना है रोल नंबर अंकों एवं शब्दों दोनों में लिखना है।

कॉपी लिखने के बाद अंत में रोल नंबर अंकों एवं शब्दों में अवश्य लिखें पहला पेपर हिंदी का होता है इसलिए हिंदी की तैयारी अच्छे से करें ताकि शुरुआत गड़बड़ न हो।

कक्ष निरीक्षकों पर लागू होंगे ये नियम 

    • आमतौर पर 40 बच्चों वाले एक कमरे में 1 कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगती है लेकिन अब 2 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
    • किसी भी परीक्षा केंद्र में 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक बाहरी होंगे।
    • परीक्षा के दिवस उन शिक्षकों की ड्यूटी वहां नहीं लगाई जाएगी जहां उनसे संबंधित विषय की परीक्षा हो रही है।
    • जिस कक्ष में 40 से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे वहां तीन निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
    • निरीक्षक प्रश्न पत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे
    • परीक्षा शुरू होने से पहले निरीक्षक परीक्षा कक्ष की अच्छी तरह से जांच करेंगे ताकि परीक्षा कक्ष में कोई पोस्टर, चार्ट या ब्लैकबोर्ड पर लिखित सामग्री न हो।
    • परीक्षा देने केंद्र पर पहुंची छात्राओं की तलाशी पुरुष निरीक्षक नहीं लेंगे।
    • जिस केंद्र पर छात्राएं परीक्षार्थी होंगी, वहां महिला निरीक्षकों की ड्यूटी लेगी।
    • किसी भी शिक्षक की ड्यूटी उसके अनुरोध पर किसी खास परीक्षा केंद्र पर नहीं लगाई जाएगी।

परीक्षा में ये चीजें ले जाना होगा वर्जित – 

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए परीक्षा में मोबाइल, कैलकुलेटर समेत अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के इस्तेमाल पर रोक होगी। परीक्षार्थियों को ऐसी कोई सामग्री लेकर परीक्षा कक्ष में नहीं घुसने दिया जाएगा जिसके जरिये नकल की जरा सी भी संभावना बन रही हो।

VERY IMPORTANT LINKS

UPMSP Board – Official website Click Here
UP Board All Model Papers Download Click Here
UPMSP 30% off Syllabus Click Here
My YouTube Channel LinkClick Here
Telegram Channel-1 For Board UpdatesClick Here
Telegram Channel-2 For Live Classes Click Here

UP Board Exam 2023 : कक्षा 10वीं के लिए इम्पोर्टेन्ट प्रश्नों की सीरीज जारी, अब छात्र ला सकेंगे 70 में 65 से ज्यादा अंक

Download UP Board Class 10 Hindi English Social science and science Exam Tips for UP Board Exam 2023- इन टिप्स से मिलेंगे पूरे नंबर बोर्ड ने खुद जारी की पीडीऍफ़

UP Board Exam Tips For Class 12 English By upmsp.edu.in Board Exam 2023 : कक्षा 12 बोर्ड द्वारा दिए गए इन टिप्स से सभी छात्र होंगे आसानी से पास

error: Content is protected !!