यूपी बोर्ड ने जारी किया परीक्षार्थियों हेतु निर्देश – परीक्षा देने से पहले पढ़ लें
UP Board Exam 2022- UP Board has issued instructions for the candidates – read before giving the exam important instructions for up board candidates by UPMSP – परीक्षार्थी कृपया ध्यान दें नीचे दी गए निर्देश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा निर्गत (वर्ष 2022 की परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र-व्यवस्थापकों हेतु निर्देश) के अंतर्गत पृष्ठ संख्या 12 पर अंकित हैं आप नीचे दी गयी ब्लू कलर की लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करके पढ़ लें|
50 – परीक्षार्थियों को आदेश-प्रथम दिवस परीक्षार्थियों को अपने-अपने स्थान पर बैठ जाने के पश्चात् केन्द्र व्यवस्थापक निरीक्षकों द्वारा निम्नलिखित घोषणा करा दें तथा इन आदेशों की एक प्रति नोटिस बोर्ड पर भी चिपका दें
(अ) परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये प्रवेश पत्र के साथ कक्षा 9 कक्षा 11 ( यथास्थिति) क रजिस्ट्रेशन कार्ड भी लाना आवश्यक होगा।
(आ) आवेदन पत्र पर द्वितीय हस्ताक्षर करते समय हस्ताक्षर के नीचे अपना अनुकमांक एवं तिथि अवश्य अंकित करें एवं अनुक्रमांक आवेदन पत्र के अनुक्रमांक से मिला लें, साथ ही साथ डेस्क पर लगी हुई अपने नाम की चिट में विषय को भली प्रकार से देख लें यदि कोई अन्तर हो तो निरीक्षक अथवा केन्द्र व्यवस्थापक का ध्यान उस ओर आकर्षित करें।
(इ) देर से आने पर या अनुपस्थित होने पर ठीक समय न जानने या प्रश्न पत्र की ठीक स्थिति न मालूम होने का बहाना व्यर्थ होगा।
(ई) उत्तर-पुस्तक के प्रथम तथा अंतिम आवरण पृष्ठ पर छपे हुये निर्देशों को पढ़कर आवश्यक प्रविष्टियां ध्यानपूर्वक करनी चाहिये।
(उ) प्रश्न पत्र मिलने से पूर्व उत्तर पुस्तक के आवरण पृष्ठ की प्रविष्टियां करने के अतिरिक्त उसके ऊपर या
अंदर कुछ न लिखा जाय अन्यथा यह अनुचित साधन प्रयोग करना माना जायेगा।
(ऊ) प्रश्न पत्र पाते ही उसके शीर्षक को ध्यानपूर्वक पढ़कर यह देख लेना चाहिए कि उन्हें ठीक प्रश्न-पत्र मिला है। उसमें कितने पृष्ठ हैं पूरे हैं या नहीं। यदि नही तो उसको तुरन्त सम्बन्धित निरीक्षक को वापस कर सही तथा पूरे प्रश्न वाला प्रश्न पत्र प्राप्त कर लें अन्यथा इस प्रकार अनावश्यक समय नष्ट होने अथवा गलत या अधूरे पृष्ठ वाला प्रश्न पत्र प्राप्त करने का उत्तरदायित्व परीक्षार्थी पर ही होगा।
(ए) परीक्षार्थियों को चाहिए कि प्रतिदिन परीक्षा भवन में प्रश्न पत्र बांटने से पूर्व ही वह अपने डेस्क की तथा अपनी तलाशी अवश्य ले लें। इसमें कभी भूल-चूक न हो और यदि किसी प्रकार का कोई कागज या पुस्तक आदि हो तो निरीक्षक को सूचित कर तुरन्त परीक्षा भवन के बाहर भेजवा दें
अन्यथा निरीक्षक द्वारा कोई भी कथित प्रपत्र पाये जाने पर चाहे वह परीक्षा से सम्बन्धित हो या नहीं अथवा प्रयोग में लाया गया हो या नहीं वही माना जायेगा कि परीक्षार्थी ने अनुचित साधन का प्रयोग की चेष्टा की और परिषद् के नियमानुसार परीक्षार्थी को दंडित किया जायेगा। किसी भी परीक्षार्थी की तलाशी परीक्षा कक्ष में केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा अधिकृत किसी भी व्यक्ति द्वारा कभी भी ली जा सकती है।
(ऐ) यदि परीक्षा भवन में उनके पास किसी प्रकार की कोई पुस्तक अथवा अन्य सामग्री जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर एवं इलेक्ट्रानिक डायरी, स्केल डिब्बा (जिस पर कुछ लिखा हो) इत्यादि, चाहे वे परीक्षा से सम्बन्धित हो अथवा नहीं वह किसी प्रकार अनुचित साधन का प्रयोग करने अथवा करने का प्रयत्न करते पाये गये या दूसरे को किसी प्रकार का कागज लेते-देते पकड़े गये तो वे परिषद् द्वारा इस परीक्षा तथा आगामी परीक्षाओं से वंचित कर दिये जायेंगे।
उन्हें अपने प्रश्न पत्र पर कुछ न लिखना चाहिये। जो भी कच्चा हल करना हो वह अपनी-अपनी उत्तर पुस्तिका के कवर पृष्ठ के पीछे अथवा किसी अन्य बायें पृष्ठ पर करें तथा उस पर रफ कार्य लिखकर काट दें।
परीक्षाओं में नकल की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदेश में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 1998 लागू है। उक्त अधिनियम की सुसंगत धाराओं के क्रम में नकल करते हुये पकड़े गये परीक्षार्थियों का परीक्षाफल रोककर उनके परीक्षाफल के सम्बन्ध में परिषद् द्वारा गठित निस्तारण समिति द्वारा निर्णय लिया जायेगा।
अभी और भी निर्देश है कृपया पूर्ण और स्पष्ट जानकारी हेतु नीचे दी गयी लिंक से (वर्ष 2022 की परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र-व्यवस्थापकों हेतु निर्देश) डाउनलोड करें और पेज संख्या 12 पर 50 – परीक्षार्थियों को आदेश पढ़ें –
⇒डाउनलोड करें -Click Here
VERY IMPORTANT LINKS | |
UPMSP Board – Official website | Click Here |
UP Board All Model Papers 2022 Download | Click Here |
UPMSP 30% off Syllabus | Click Here |
My YouTube Channel Link | Click Here |
ये भी देखें –
- बोर्ड कॉपी का कवर पेज- पहला पेज कैसे भरें?
- क्या बदल गया है परीक्षा में पेपर्स का पैटर्न?
- कक्षा-12 अंग्रेजी वायरल मॉडल पेपर
- कक्षा-10 अंग्रेजी वायरल मॉडल पेपर
- बोर्ड परीक्षा 2022 में कॉपी लिखते समय सावधानियां
- Download UP Board Exam Date sheet 2022 (Time Table 2022 In PDF Format)
⇒ Click Here For Download Exam Scheme 2022
VERY IMPORTANT LINKS | |
UPMSP Board – Official website | Click Here |
UP Board All Model Papers 2022 Download | Click Here |
UPMSP 30% off Syllabus | Click Here |
My YouTube Channel Link | Click Here |