Up Board Latest News – छात्रों के ईमेल पर मिलेगा प्रवेशपत्र और रिजल्ट जाने पूरी डिटेल

यूपी बोर्ड की नयी पहल छात्रों के ईमेल पर मिलेगा प्रवेशपत्र और रिजल्ट:जाने पूरी डिटेल

Up Board Latest News –07 फरवरी के अमर उजाला अखबार में यह खबर प्रमुखत: से  छापी गयी कि UP Board Exam 2022 से विद्यार्थियों को ईमेल के माध्यम से पूरी अपडेट्स दी जायेंगी| इसके लिये UPMSP ने जानकारी पहले ही एकत्र कर ली थी क्योंकि छात्र-छात्राओं से विद्यालयों द्वारा ईमेल आई डी  माँगी  गयी थी |

यूपी बोर्ड की नयी पहल छात्रों के ईमेल पर मिलेगा प्रवेशपत्र और रिजल्ट:जाने पूरी डिटेल

खबर डिटेल में पढ़ें – 

Up Board Latest News – UP Board  के  विद्यार्थियों को अब ईमेल के माध्यम से पूरी अपडेट्स (जानकारियां) दी जाएँगी , इसके लिये कॉलेजों को विद्यार्थियों के ई-मेल बनवाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।  UPMSP ने छात्रों से ईमेल आई डी की जानकारी पहले ही मांग ली थी और विद्यालयों द्वारा इसकी प्रस्तुति भी की गयी|माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देश पर विद्यार्थियों का डाटा तैयार किया जा रहा है। 

विद्यार्थियों को बार बार बोर्ड की वेबसाइट पर जाना पड़ता था ,  अब यह सारी चीजें उनको सीधे मेल पर मिल सकेंगी। परिषद की योजना है कि छात्रों को सीधे मेल पर सारी चीजें उपलब्ध कराई जाएं। 

क्या-क्या जानकारी मिल सकती ईमेल के द्वारा –

  • परिषद के नए आदेश की सूचना मिल सकती है|
  • यूपी बोर्ड द्वारा प्रदत्त अध्ययन सामग्री,
  • विद्यार्थियों के  डाटा में कोई गड़बड़ी की सूचना मिल सकती है |
  • परीक्षा केंद्रों की सूचना समेत अन्य बहुत सी जानकारी सीधे मेल द्वारा  मिल सकेेगी।
  • अगर कोई नया आदेेश जारी होता है तो उसकी भी जानकारी छात्रों को मेल पर ही मिल जाएगी।
  • जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि विद्यार्थियों के ई-मेल बनवाने के निर्देश मिले हैं। सभी कॉलेजों को इस सूचना से अवगत करा दिया है। 
        • News Credit to- Amar Ujala 
        • News LinkClick Here For Proof 

95% से ज्यादा मार्क्स की तैयारी ऐसे करें-

आप सभी सुचारू रूप से अपनी तैयारी करते रहें। आप सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य कामना करते हैं, यदि आप भी बोर्ड परीक्षा 2022 में हिंदी में टॉपर बनना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिंदी कब क्रमबद्ध वीडियो लेक्चर्स की लिंक हर पाठ के सामने दी गयी है, जिसे क्लिक करके आप अपना मनपसंद टॉपिक पढ़ सकते हैं। आगे दी गयी हैं लिंक-

Class 10th (Hindi)Full Course video lectureClass 12th( General Hindi ) Full Course video lecture
Class 12th( Sahityik Hindi ) Full Course video lecture

 

error: Content is protected !!