UP Board official Model Paper 2025 कब तक आयेंगे ? All model paper of all Subject releasing Date of UPMSP

UP Board Model Paper All Subject Class wise 2024-25 कब तक आयेंगे ? All model paper of all Subject releasing Date of UPMSP

UP Board official Model Paper 2025 कब तक आयेंगे ? All model paper of all Subject releasing Date of UPMSP – यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पेपर कब आएंगे सभी कक्षा सभी विषय के UPMSP की वेबसाइट पर पेपर कब अपडेट होंगे? Date of upmso question paper, sample paper or model Paper 2024-25?

UP Board Model Paper 2025:  10th and 12th All Students यू पी बोर्ड 2024-25 की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। सभी विद्यार्थियों की यू पी बोर्ड परीक्षा माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा डेटशीट जारी कर दी गई है।  24 फरवरी 2025 से परीक्षाए शुरू होने जा रही है। ऐसे में विद्यार्थियों के पास बहुत ही कम समय बचा हुआ है। अगर विद्यार्थियों को अपनी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करना है, तो आप सभी विद्यार्थी को मॉडल पेपर जरुर सॉल्व करना चाहिए ।  UP Board द्वारा नये मॉडल पेपर कब अपडेट किये जायेंगे ये जानने के लिए यह पोस्ट कम्पीट पढ़ें

UP Borad model paper 2025 Latest Update:

जैसे कि आप सभी विद्यार्थियों को पता है, कि इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा में 55 लाख से भी अधिक विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं। और इस परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी कैमरा एवं वॉइस रिकॉर्डिंग के बीच आयोजित किया जाएगा। ऐसे में किसी भी तरह का आप सभी विद्यार्थी ना ही किसी से बातचीत कर सकते हैं। ना ही किसी प्रकार की नकल कर सकते हैं, तो आप सभी विद्यार्थी मॉडल पेपर को अभी से ही सॉल्व करना शुरू कर दें, जिसकी जानकारी इस लेख में नीचे साझा की गई है।

UPMSP Class 10, 12 Date Sheet 2025:

UPMSP Class 10, 12 Date Sheet 2025 OUT: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाई स्कूल और इंटर परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. यूपी बोर्ड की क्लास 10 और क्लास 12 परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू और 12 मार्च 2025 को ख़त्म होंगी. यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का पूरा कार्यक्रम यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर दी गयी है. साथ ही यूपी बोर्ड के भगवती सिंह  ने भी यह जानकारी  साझा की है. 2025 मेट्रिक और इंटर परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी: पहली पाली सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक चलेगी व दूसरी पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 तक चलेगी।   उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रत्येक साल, कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। बीते साल 2023-25 में भाग लेने वाले 55 लाख से अधिक छात्रों की परीक्षा और रिजल्ट यूपी बोर्ड ने सफलता पूर्वक किया।

UP Board Model Paper 2025: आने की सम्भावित डेट 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभी 20-11-2024 , 01:01 AM तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर यू पी बोर्ड के नये मॉडल पेपर अपलोड नही किये है। तब तक के यू पी बोर्ड के सभी विद्यार्थी पुराने मॉडल पेपर को सॉल्व करके अपनी तैयारी को बेहतर बनना चाहिए। ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सके। यू पी बोर्ड द्वारा संभवत नवंबर के आखिरी सप्ताह में या फिर दिसम्बर के पहले सप्ताह में नये मॉडल संभवत अपडेट कर दिया जाये। अगर यू पी बोर्ड के द्वारा नये मॉडल नही अपडेट किये गए तो इस मॉडल पेपर के बेस पर परीक्षा के भी पेपर होगे माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा पेपर में कोई भी बदलाव नही होगा।

Model Paper All Subject Class wise 2024-25

Model Paper Class 09th Model Paper Class 10th Model Paper Class 11th Model Paper Class 12th
Subject Download Subject Download Subject Download Subject Download
Hindi Download Hindi Download Hindi Download Hindi Download
English Download English Download English Download English Download
Sanskrit Download Sanskrit Download Sanskrit Download Sanskrit Download
Math Download Math Download Math Download Math Download
Home Science Download Home Science Download Home Science Download Home Science Download
Science Download Science Download History Download History Download
Social Science Download Social Science Download Geography Download Geography Download
Drawing Download Drawing Download Drawing Download Drawing Download
Computer Download Computer Download Computer Download Computer Download
        Civics Download Civics Download
        Economics Download Economics Download
        Sociology Download Sociology Download
        Physics Download Physics Download
        Chemistry Download Chemistry Download
        Biology Download Biology Download

UPMSP Class 10, 12 Date Sheet 2025:

UPMSP Class 10, 12 Date Sheet 2025 OUT: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मेट्रिक (10th) और इंटर (12th) परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. यूपी बोर्ड की क्लास 10 और क्लास 12 परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू और 12 मार्च 2025 को ख़त्म होंगी. यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का पूरा कार्यक्रम यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर दी गयी है. साथ ही यूपी बोर्ड के भगवती सिंह  ने भी यह जानकारी  साझा की है. 2025 मेट्रिक और इंटर परीक्षा दो पाली  में आयोजित की जाएगी: पहली पाली सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक चलेगी व दूसरी पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 तक चलेगी।   उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रत्येक साल, कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। बीते साल 2024-25 में भाग लेने वाले 55 लाख से अधिक छात्रों की परीक्षा और रिजल्ट यूपी बोर्ड ने सफलता पूर्वक किया। इसबार माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ०प्र० द्वारा आयोजित हाईस्कूल एव इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं दिनांक 24 फरवरी, 2025 से  शुरू होकर दिनांक 12 मार्च, 2025 को तक चलेगी

Download PDF of UP board Time Table 2025

Click Here 

 

UP Board Time Table 2025, 24 फरवरी से होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं 2025 –  हाई स्कूल और इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड 2025 परीक्षा टाइम टेबल हुआ जारी –

यू पी बोर्ड परीक्षा – 2025- सेन्टर लिस्ट ( केंद्र सूची): 2025 कब आएगी UP Board Exam Center List 2025

error: Content is protected !!