यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले देना होगा ऑनलाइन एग्जाम – UP Board Online Exam 2025 Before Board Exam Time Table News

UP Board Online Exam 2025 Before Board Exam Time Table News: यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले देना होगा ऑनलाइन एग्जाम

 क्यों? बोर्ड परीक्षा से पहले शैक्षिक स्तर सुधरे और अधिक अंक मिलें, इसके लिए नई पहल की गई है। राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा से पहले एक ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी।

UP Board Online Exam 2025 Before Board Exam Time Table News: यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले देना होगा ऑनलाइन एग्जाम

किस कक्षा तक होगी परीक्षा?

 कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक के बच्चों को इस परीक्षा में शामिल किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में कम अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को एक माह बाद फिर से परीक्षा कराई जाएगी।

 किस विषय से कैसे प्रश्न आएंगे?

ऑनलाइन परीक्षा में सिर्फ गणित और विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे।  ऑनलाइन परीक्षा के बाद अंकपत्र दिया जाएगा। 9वीं-10वीं में गणित और विज्ञान और 11वीं व 12वीं में गणित, भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा कराई जाएगी।

परीक्षा समय सारिणी

डीआईओएस को जारी किए गए पत्र में कहा कि शिक्षक परीक्षा के लिए प्रधानाचार्य और शिक्षक 25 नवंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। 12 दिसंबर को कक्षा नौ व 10 की गणित, कक्षा 11-12 की भौतिक विज्ञान, 13 दिसंबर को कक्षा 9-10 की विज्ञान, कक्षा 11-12 की रसायन विज्ञान, 14 दिसंबर को कक्षा 11-12 गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा होगी।

 

Class Subject Date
9th 

 

Maths 12 December
Science 13 December
Class Subject Date
10th 

 

Maths 12 December
Science 13 December
Class Subject Date
11th

 

Physics 12 December
Chemistry 13 December
Maths & Biology 14 December
Class Subject Date
12th

 

Physics 12 December
Chemistry 13 December
Maths & Biology 14 December

 

कहाँ से होगा रजिस्ट्रेशन?

इसके बाद विद्यार्थियों का पंजीकरण 26 से 30 नवंबर तक https://gov.embibe.com/uttarpradesh/student/in-hi पर होगा।

रिजल्ट कब?

एक सप्ताह में रिजल्ट, कमजोर छात्रों के लिए लगेंगी अतिरिक्त कक्षाएं

परीक्षा का उद्देश्य?

परीक्षा संपन्न होने के एक सप्ताह के अंदर विद्यार्थी की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट संबंधित विद्यालय से साझा की जाएगी। कमजोर छात्र की एक माह तक अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर उसे दोबारा परीक्षा में शामिल होने के योग्य तैयार किया जाए। दोबारा परीक्षा के बाद विद्यार्थी की प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा।

कैसे होगी परीक्षा कहाँ से दे सकेंगे परीक्षा?

ऑनलाइन परीक्षा विद्यार्थी घर से भी दे सकेंगे। विद्यार्थी विद्यालय परिसर स्थित कम्प्यूटर लैब अथवा घर में उपलब्ध उपकरणों के माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे। सभी विद्यालय के संबंधित विषय के शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि उनके विषय के सभी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हों।

 

समग्र शिक्षा-माध्यमिक  राज्य परियोजना कार्यालय की विज्ञप्ति 

error: Content is protected !!