Up board 12th Practical 2022- टाइम टेबल जारी, महत्वपूर्ण दिशा निर्देश -जल्दी देखें

Up board 12th Practical 2022- टाइम टेबल जारी, महत्वपूर्ण दिशा निर्देश -जल्दी देखें, ये गलतियाँ मत करना|

UP Board Practical Exam Datesheet, Practicakl exam date 2022, 12th practical, prayogatmak pariksha ki datesheet kya hai? UPMSP Practical Exam Date.

UP Board Exam 2022 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की 2022 बोर्ड परीक्षा प्रयोगात्मक परीक्षा २०२२ में निम्न दिशा निर्देशों को पालन करें और समय सारिणी के अनुसार अपने परीक्षा केंद्र पर जाएँ|

Up board practical 2022 time table and guidelines 12th

यूपी बोर्ड 2022 कक्षा 12th की प्रैक्टिकल एग्जाम डेट्स

प्रथम चरण –  20 अप्रैल से  लेकर 27 अप्रैल, 2022 तक

द्वितीय चरण : 28 अप्रैल से लेकर 04 मई, 2022 तक

किस चरण में कहां होगे 12th Practical Exam

• प्रथम चरण – झांसी, लखनऊ, मिर्जापुर, सहारनपुर,आगरा, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, देवीपाटन, फैजाबाद।

• द्वितीय चरण- गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी

 
प्रैक्टिकल एग्जाम 2022 हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश

• एडमिट कार्ड प्रायोगिक परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य होगा।

• परीक्षा समय से 30 से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

• कोविड-19 दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, जैसे- मास्क पहनना, इकट्ठा होने से बचना, सैनिटाइज करना।

• परीक्षा हाल में कोई भी निषिद्ध वस्तु जैसे मोबाइल फोन, गैजेट्स वगैरह न ले जाएं।

• अपनी स्टेशनरी साथ ले जाएं, क्योंकि परीक्षा हॉल में छात्रों को दूसरों से मांगने की अनुमति नहीं है।

• किसी भी असुविधा से बचने के लिए प्रवेश-पत्र में अंकित सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और पालन करें।

ये भी देखें 

ओएमआर शीट कैसे भरेंयहाँ क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
यूपी बोर्ड की मुख्य वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
यूपी बोर्ड 10वीं का नया परीक्षा पैटर्नयहाँ क्लिक करें
error: Content is protected !!