Up Board Practical Exam Date 2023- कब होंगे 10वीं व 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा

Up Board Practical Exam Date 2023- कब होंगे 10वीं व 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा यानी प्रैक्टिकल एग्जाम 2022-23

10th & 12th Practical Exam Date 2023 :   UP Board Intermediate Practical Datesheet 2023- UPMSP 10th, 12th Practical Exams 2022-23: The practical examinations for high school (Class 10) exam, and intermediate (Class 12) exam.

यूपी बोर्ड परीक्षा देने से पहले सभी हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों को कई स्टेप्स से होकर गुजरना पड़ता है जिनमे से अर्धवार्षिक परीक्षा व प्री बोर्ड परीक्षा के बाद प्रयोगात्मक परीक्षा अर्थात प्रक्टिकल एग्जाम से होकर गुजरना पड़ता है.  अब सभी छात्रों को चिंता सता रही है कि हमारे प्रक्टिकल कब होंगे, आज की इस पोस्ट में हम उसी की जानकारी देने जा रहे हैं-

क्या है असली  प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि :

दरअसल आपकी जो प्रयोगात्मक परीक्षा होती है उसकी कोई एक निश्चित डेट नहीं होती है, जैसा कि आप शैक्षिक कैलेण्डर में देख चुके हैं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा पहले ही कह दिया गया है कि आपकी प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी के तृतीय सप्ताह में होगी. आप सभी जोरदार तयारी करते रहें|

साथ ही हम आपको यह भी बताते चले कि  हर विद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षाएं अलग अलग तिथियों में प्रधानाचार्य के अनुसार होती है लेकिन जनवरी के तृतीय सप्ताह में ही होनी तय हैं.

प्रैक्टिकल में क्या बाहर से आते हैं एग्जामिनर ?

प्रैक्टिकल में क्या बाहर से आते हैं एग्जामिनर ? ये सवाल अप सभी के जहन में उठ रहा होगा, तो हम यह भी बताते चलें कि ये बात सही है प्रैक्टिकल होते समय इन्टर के छात्रों के लिए एक बाह्य परीक्षक एवं एक आतंरिक परीक्षक नियुक्त किया जाता है. इसलिए आप अपनी तयारी मजबूत रखिये.

Important Direct Link For UP Board Students

 

error: Content is protected !!