UP Board Practical Exam Date released today : यूपी बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियाँ घोषित, दो चरणों में होगी परीक्षा

UP Board Practical Exam 2023- Date released today : यूपी बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियाँ घोषित, दो चरणों में होगी परीक्षा

UP Board Practical Exam date sheet released 100 % real news : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा कक्षा 12 के लिए प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में कराने का निर्णय ले लिया है इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा के संबंध में पत्र जारी करके तिथियों की घोषणा की है नीचे आपको पत्र दिया जा रहा है जिसमें आप पढ़ सकते हैं कि आप की परीक्षाएं दो चरणों में कब होनी है ?

विज्ञप्ति में क्या बताया गया?

विज्ञप्ति

सर्व साधारण के सूचनार्थ विज्ञप्ति प्रसारित की जाती है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ०प्र०, प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष 2023 की इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएँ निम्नांकित कार्यक्रमानुसार दो चरणों में उनके सम्मुख अंकित मण्डलों में आने वाले जनपदों की सम्पन्न करायी जायेंगी:-

प्रथम चरण  21 जनवरी, 2023 से 28 जनवरी 2023 तक (मण्डल का नाम आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती) द्वितीय चरण – 29 जनवरी, 2023 से 05 फरवरी, 2023 तक (मण्डल का नाम अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर)

प्रयोगात्मक परीक्षाओं के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी तथा परीक्षकों की नियुक्ति आदि की सूचना परिषद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालयों से प्राप्त होंगी परीक्षाओं की शुचिता को बनाये रखने के उद्देश्य से प्रयोगात्मक परीक्षायें सी०सी०टी०वी० की निगरानी में सम्पादित करायी जायेंगी तथा उसकी सम्पूर्ण रिकार्डिंग डी०वी०आर० में सुरक्षित रखनी होगी, जिसे मांगे जाने पर परिषद को उपलब्ध कराना होगा

हाईस्कूल की विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा (आन्तरिक मूल्यांकन) के अंक एवं नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा ( विषय कोड 944 ) का ग्रेड तथा इण्टरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा ( विषय कोड 173 ) के प्राप्तांकों को विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर दिनांक 25 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन अपलोड किये जायेगें। इस कार्य हेतु दिनांक: 10 जनवरी, 2023 से वेबसाइट क्रियाशील हो जायेगी।

(दिव्यकान्त शुक्ल)

सचिव ।

दिनांक: 06 जनवरी, 2023

 

दो चरणों में होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं :

वर्ष 2023 की इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएँ निम्नांकित कार्यक्रमानुसार दो चरणों में उनके सम्मुख अंकित मण्डलों में आने वाले जनपदों की सम्पन्न करायी जायेंगी:-

  • प्रथम चरण –   21 जनवरी, 2023 से 28 जनवरी 2023 तक (मण्डल का नाम आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती)
  • द्वितीय चरण – 29 जनवरी, 2023 से 05 फरवरी, 2023 तक (मण्डल का नाम अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर)

प्राप्तांकों को परिषद की वेबसाइट अपलोड किये जायेगें

यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम के  प्राप्तांकों को विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर दिनांक 25 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन अपलोड किये जायेगें।

प्रयोगात्मक परीक्षायें सी०सी०टी०वी० की निगरानी में सम्पादित करायी जायेंगी

प्रयोगात्मक परीक्षायें सी०सी०टी०वी० की निगरानी में सम्पादित करायी जायेंगी तथा उसकी सम्पूर्ण रिकार्डिंग डी०वी०आर० में सुरक्षित रखनी होगी, जिसे मांगे जाने पर परिषद को उपलब्ध कराना होगा

 

UP Board Class 12th All Subjects Model Paper 2023 Hindi English Math Bio etc. : यूपी बोर्ड ने खुद जारी किये अपने मॉडल पेपर्स कहा ऐसे ही आएंगे एग्जाम में

UP Board Exam Final center List 2023- UPMSP Centre final list-2022-23 Download PDF पेन्डिंग जिलों की भी हुई जारी

error: Content is protected !!