प्री बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट घोषित : यूपी बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षाएं समाप्त अब प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी – इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं

UP Board Pre Board Exam Date 2025 : यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित जाने कब से कब तक होंगी परीक्षाएं।

UP Board Pre Board Exam Date 2025 : यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित जाने कब से कब तक होंगी परीक्षाएं। UP Board Pre Board Exam Date 2025 : Pre Bord Examination Kab Honge ?

UP Board Pre Board Exam Date 2025 : यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित जाने कब से कब तक होंगी परीक्षाएं।

अर्द्धवार्षिक लिखित परीक्षा का आयोजन (सितम्बर माह तक निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर)अक्टूबर, 2024 के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह मैं हो चुका है। तत्पश्चात अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर – नवम्बर, 2024 के प्रथम सप्ताह तक अपलोड करना होगा।

इसके बाद विद्यालयों में मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय (MCQs) प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट – नवम्बर, 2024 के अन्तिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। ये टेस्ट होने के पश्चात एक और मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट दिसम्बर, 2024 अन्तिम सप्ताह में आयोजित होगा।

यूपी बोर्ड के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार – सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम पूर्ण करने की तिथिजनवरी, 2025 प्रथम सप्ताह है। संपूर्ण पाठ्यक्रम समाप्त होने के पश्चात प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है और ये प्री बोर्ड परीक्षाएं जनवरी में प्रारंभ हो जाती है। हालांकि कुछ विद्यालयों में ये परीक्षाएं दिसंबर से ही प्रारंभ कर दी जाती है।  सबसे पहले प्री बोर्ड परीक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन होता है, जो निम्न तालिका अनुसार कराया जाएगा-

कक्षा12 की प्रीबोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन।जनवरी, 2025 द्वितीय सप्ताह में
कक्षा10 एवं 12 की प्रीबोर्ड की लिखित परीक्षाओं आयोजनजनवरी, 2025 तृतीय सप्ताह में
कक्षा9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजनजनवरी, 2025 अंतिम सप्ताह में
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तथा कक्षा9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर अपलोड करनाफरवरी, 2025 तृतीय सप्ताह तक

अर्द्धवार्षिक एवं प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक करने होंगे वेबसाइट पर अपलोड

पिछली बार की तरह इस बार भी अर्द्धवार्षिक व  प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। ये अंक यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट UPMSP.EDU.IN इन पर अपलोड किए जाएंगे। जब से Covid-19 का दौर आया तब से यह अंक यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड किए जाते रहे हैं। इस बार की भी 9 व 11 की वार्षिक परीक्षा एवं प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर प्रधानाचार्यो को अपलोड करने होंगे। ये कार्य समस्त प्रधानाचार्यों को फरवरी के तृतीय सप्ताह के भीतर करना होगा।

कब होगी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा?

जैसा कि आपने एकेडमिक कैलेंडर में क्रम संख्या 15 पर देखा कि बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2025 में कराया जाएगा। हालांकि बोर्ड ने कोई निश्चित तिथि जारी नहीं की है फिर भी ये तो तय कर दिया है की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन हर हाल में फरवरी में ही होना तय है। इसलिए आप अपनी तैयारी अच्छे ढंग से करते रहे और फरवरी 2025 में बोर्ड परीक्षा बेहतर ढंग से दे। ताकि आप एक अच्छे टॉपर बने।

कब होगी जारी होगी 10वीं  12वीं की परीक्षा डेटशीट?

यूपी 12वीं परीक्षा तिथि 2025 Time Table 2025 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इस साल नवंबर अथवा दिसंबर में यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा तिथि 2025 जारी करने की उम्मीद है । बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट – upmsp.edu.in पर यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा तिथि 2025 Datesheet/Time Table पीडीएफ ऑनलाइन जारी करेगा।

यूपीएमएसपी परीक्षा टाइम टेबल 2024-25 कैसे डाउनलोड करेंगे?

How to Download UPMSP Exam Time Table 2024

  • यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट edu.in. पर जाएँ
  • महत्वपूर्ण जानकारी और डाउनलोडअनुभाग तक जाने के लिए नीचे स्क्रॉल करेंगे
  • उस लिंक पर क्लिक करेंगे जिसमें लिखा होगा ‘UP Board कक्षा 10वीं और 12वीं टाइम टेबल 2025′.
  • यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024-25 पीडीएफ (UP Board time table 2024-25 pdf in hindi) स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • वहीँ से डाउनलोड अथवा प्रिंट कर सकेंगे।

 

शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु तिथिवार एकेडमिक कैलेण्डर

1.सत्र आरम्भ करने की तिथि01 अप्रैल, 2024
2.मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय (MCQs) प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्टमई, 2024 तृतीय सप्ताह
3.मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्टजुलाई, 2024 अन्तिम सप्ताह
4.अर्द्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजनसितम्बर, 2024 अन्तिम सप्ताह
5.अर्द्धवार्षिक लिखित परीक्षा का आयोजन (सितम्बर माह तक निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर)अक्टूबर, 2024 के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह
6.अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड करनानवम्बर, 2024 प्रथम सप्ताह तक
7.मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय (MCQs) प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्टनवम्बर, 2024 अन्तिम सप्ताह
8.मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्टदिसम्बर, 2024 अन्तिम सप्ताह
9.सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम पूर्ण करने की तिथिजनवरी, 2025 प्रथम सप्ताह तक
10.कक्षा-12 की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन।जनवरी, 2025 द्वितीय सप्ताह में
11.कक्षा-10 एवं 12 की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षाओं आयोजनजनवरी, 2025 तृतीय सप्ताह में
12.कक्षा-9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजनजनवरी, 2025 अंतिम सप्ताह में
13.उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तथा कक्षा-9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर अपलोड करनाफरवरी, 2025 तृतीय सप्ताह तक
14.बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन21 जनवरी से 05 फरवरी 2025 तक
15.बोर्ड परीक्षा का आयोजनफरवरी, 2025

How to Correction in Up Board Marksheet · यूपी बोर्ड मार्कशीट करेक्शन in 2024-25

यूपी बोर्ड 2025 परीक्षा की तैयारी शुरू || कब होंगी यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 || Kab hogi U.P. Board exam 2024-25

UP Board Exam Copy News || कैसी होगी बोर्ड परीक्षा 2025 की नयी कॉपी || UPMSP Exam 2025 News of Copy @upmsp

error: Content is protected !!