UP Board Result 2023 : इन दो चीजों से ही डाउनलोड कर पाएंगे यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 2023 – Direct Sarkari Result Link

UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट (10th & 12th) का परीक्षा परिणाम 2023 – दो चीजे होना है जरुरी

UP Board 2023 Result Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट डेट 27 अप्रैल से पहले जारी की जा सकती है। रिजल्ट डेट जारी होने के बाद छात्र  https://upmsp.edu.in/ या https://upresults.nic.in/ पर देख सकेंगे।

यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए दो चीजों का होना बहुत आवश्यक है, जिसमे एक तो है आपका रोल नंबर (अनुक्रमांक) और दूसरा है आपके  स्कूल का कोड. कभी कभी केवल रोल नंबर से भी आपका रिजल्ट डाउनलोड हो जाता है. नीचे दिए गए सैंपल चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं –

 

27 अप्रैल से पहले आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

27 April प्रयागराज के  प्रमुख संवाददाता के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार – समय से पहले मूल्यांकन पूरा करवाने वाला यूपी बोर्ड इस बार  रिजल्ट देने में रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। पिछले 12 सालों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम सबसे जल्द 2019 में 27 अप्रैल को घोषित किया गया था। सूत्रों की मानें तो इस बार 27 अप्रैल से पहले 10वीं- 12वीं का रिजल्ट आ सकता है ऐसा अनुमान है ।

UPMSP 10th and 12th Result Download सरकारी लिंक कौन सी हैं?

यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम देखने के लिए आपको सरकारी लिंक के माध्यम से जाना चाहिए, ये सरकारी यानि आधिकारिक लिंक दो हैं जिन पर अधिकतर विद्यार्थी विजिट करते हैं –  

  1. https://upmsp.edu.in/
  2. https://upresults.nic.in/

UP Board 12th का रिजल्ट कैसे चेक करें?

परिणाम आधिकारिक वेब पोर्टल पर दिखाया जायेगा यानि जारी होगा, और कोई भी इसे रोल नंबर के द्वारा  देख सकता है। यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास अपना रोल नंबर होना अनिवार्य है । अपना रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए निम्नांकित स्टेप्स का पालन करें:

  • अपना ब्राउज़र खोलें और https://upmsp.edu.in/ अथवा https://upresults.nic.in/ पर जाएं।
  • P. Board High School (Class X) Examination – 2023 Results  यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के लिए लिंक नोटिफिकेशन को खोजें और खोलें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा जिसमें रोल नंबर, स्कूल कोड और सुरक्षा कोड डालना होगा|
  • अब आप SUBMIT बटन पर क्लिक कर UPMSP 10वीं बोर्ड रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं।
UP Board 10th Result 2023 Check UP High School Result 2023
Exam Name UP 12th March Exam result 2023
Name of Conduction Authority UPMSP
Level of Exam State Level offline exam
Starting Date of Examination 16th-February-2023
Last Date of Examination 3rd-March-2023
Declaration Result May-2023
Status Released Soon (First Week of May or third week of April)
Official Website upmsp.edu.in

VERY IMPORTANT LINKS

UPMSP Board – Official website Click Here
My YouTube Channel Link Click Here
Syllabus 2024 Click Here
Telegram Channel-1 For Board Updates Click Here
Telegram Channel-2 For Live Classes  Click Here

 

Also Read This : 

 

error: Content is protected !!