How to Find 10th and 12th Roll Number – UP Board 10th and 12th Roll Number Released By UPMSP? Admit Card 2025 Download Roll Number -upmsp.edu.in SearchStudents.aspx

How to Find 10th and 12th Roll Number – UP Board 10th and 12th Roll Number Released By UPMSP- Admit Card 2025 Download Roll Number -upmsp.edu.in SearchStudents.aspx

UP Board Students Roll Number- UPMSP UP Board Exam 2025 Roll Number Search online- How to Search Online
Your UP Board Roll Number 2025 – Class 10th, 12th, Download Roll Number wise students. 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के लिए सारे इंतजाम हो गए हैं। वही प्रवेश पत्र को लेकर के छात्रों में उत्साह दिख रहा है । प्रवेश पत्र कब मिलेगा कहां से मिलेगा कैसे डाउनलोड करना है यह सारे सवाल उनके मन में आते हैं। आइए आज हम इस पोस्ट में आपको बताते हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें कैसे रोल नंबर सर्च करें।

How to Find UP Board Roll Number 2025-

How to Search Class 10 and 12 Roll Number for 2025 – दोस्तों जो विद्यार्थी क्लास-10th या 12th मे है,उनका परीक्षा-कार्यक्रम up board के द्वारा जारी कर दिया गया हैं। जो आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से बताया जाएगा और साथ ही यह बताया जाएगा कि आप लोग अपना रोल नंबर कैसे देख सकते हैं। क्योंकि आप जानते ही होंगे कि अगर रोल नंबर नहीं पता होगा तो आप लोग किसी का भी का रिजल्ट नहीं देख सकते हैं।तो अगर किसी छात्र को अपने रोल नंबर के बारे मे जानकारी तो इस पोस्ट के माध्यम से सभी को जानकारी दी जाएगी इसलिए इस पोस्ट को कंप्लीट पढ़ें।

बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को जो उत्तर पुस्तिकाएं मिलती हैं उसकी पहचान के लिए विद्यार्थियों को अपना नाम नहीं लिखना होता है बल्कि उसके स्थान पर अनुक्रमांक लिखा जाता है। अर्थात एक प्रकार से परीक्षा में विद्यार्थियों की पहचान सिर्फ रोल नंबर से ही की जाती है। ऐसे में अगर आपको रोल नंबर पता होगा तभी आप अपने उत्तर पुस्तिका में परीक्षा के समय रोल नंबर लिख सकते।

How to Find 10th and 12th Roll Number - UP Board 10th and 12th Roll Number Released By UPMSP? Admit Card 2025 Download Roll Number -upmsp.edu.in SearchStudents.aspx

आप सभी विद्यार्थी अब स्वयं से रोल नम्बर यानी अपना अनुक्रमांक 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए नही सर्च कर सकते हैं, पिछले वर्षों में संभव था लेकिन इस वर्ष नहीं है।  यदि आगे आता है तो नीचे हम इस पोस्ट के माध्यम से बात रहे हैं कि कैसे UP Board Students Roll Number आप अपने रोल नम्बर को खोज पाएंगे।

ध्यान दें – पिछले वर्ष यूपी बोर्ड ने एक या दो दिन के लिए छात्रों को रोल नंबर सर्च का ऑप्शन खोला था लेकिन इस वर्ष देगा या नही अभी सिकी जानकारी प्राप्त नही हुई है जैसे ही ऑप्शन आता है तो आपको इस पेज पर लिंक प्रदान की जा सकती है. बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को जो उत्तर पुस्तिकाएं मिलती हैं उसकी पहचान के लिए विद्यार्थियों को अपना नाम नहीं लिखना होता है बल्कि उसके स्थान पर अनुक्रमांक लिखा जाता है। अर्थात एक प्रकार से परीक्षा में विद्यार्थियों की पहचान सिर्फ रोल नंबर से ही की जाती है। ऐसे में अगर आपको रोल नंबर ज्ञात होगा तभी आप अपने उत्तर पुस्तिका में परीक्षा के दौरान रोल नंबर लिख पाएंगे।

How to Find Download Roll N. online- 

पिछले वर्षों के आधार पर-  अब यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रोल नम्बर सरलता से ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें और हम डायरेक्ट लिंक भी दे रहें हैं, जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट क्लिक कर के डाऊनलोड कर सकते हैं-
1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और जाने के बाद मोबाइल को डेस्कटॉप मोड में करेंClick Here
2. होमपेज पर पहुंचने के बाद नीचे स्क्रॉल करें।
3. अब आपको वर्ष 2025 के हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट के परीक्षाथीं अपने शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों की जाँच करने हेतु लॉग इन करें। विवरण में त्रुटि होने की दशा में उसके सुधार हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन देना होगा । Notification- 01/02/2020 दिखेगा।
4. यहां पर आपको 2020 लिखा दिखाई देगा, लेकिन आपका जो रोल नम्बर निकल कर आएगा, वो 2025 के लिए ही होगा।

Download or Search Roll Number 2024- Click Here

How to Download Admit Card 

  1. सबसे पहले पिछले वर्षों की दी गयी लिंक पर क्लिक करें।
  2. लिंक पर क्लिक करने के बाद सर्च एडमिट कार्ड का ऑप्शन दिखेगा.
  3. इसके पश्चात डैशबोर्ड पर एडमिट कार्ड सर्च एंड डाउनलोड का ऑप्शन आएगा.
  4. यहां पर आपको परीक्षा का प्रकार जनपद रोल नंबर एवं सुरक्षा कोड डालना होग।
  5. इसके पश्चात डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करना होगा।
  6. अगर आपका एडमिट कार्ड आया होगा तो जरूर डाउनलोड हो जाएगा।
  7. लेकिन अब तक स्कूल से ही मिलता रहा है जिस पर प्रधानाचार्य की मुहर व हस्ताक्षर होते हैं जो कि ऑनलाइन संभव नही है। 

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र नही ले गए तो क्या होगा ?

यूपी बोर्ड 12वीं प्रवेश पत्र 2025 एक अनिवार्य दस्तावेज है, जिसे छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ ले जाना अनिवार्य होगा. अगर किसी का प्रवेश पता खो जाता है तो वह तुरंत अपने कॉलेज के प्रिन्सिपल से सम्पर्क करे. अधिकतर यह देखने में आया है की प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है या केंद्र व्यवस्थापक की मंशा पर आधारित हो सकता है.

प्रवेश पत्र खो जाने पर क्या करें उपाय? 

प्रवेश पत्र खोना एक गंभीर समस्या है इससे निबटने के लिए छात्रों को चाहिए की वे प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी करा के पहले ही रख लें और ऎसी स्थिति आने पर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र ही प्रधानाचार्य से प्रमाणित करवा कर परीक्षा में बैठ सकते हैं. बाक़ी केंद्र व्यवस्थापक की मंशा पर व बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमो के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित होती है. इसलिए सावधानी से प्रवेश पत्र रखें खोएं न. खोने की स्थिति में आप एग्जाम से वंचित भी किये जा सकते हैं.

ये भी देखें – 

VERY IMPORTANT LINKS
UPMSP Board – Official website
Download Admit card 2025
Click Here

In School 

UP Board All Model Papers 2025 Download Click Here
UPMSP 30% off Syllabus? Click Here
My YouTube Channel Link Click Here

पहला पेपर हिंदी का होगा कहां से करें तैयारी की मिले पूरे अंक

अगर आप हिंदी में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं यानी 100 में 100 नंबर लाने की लालसा रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ज्ञान सिंधु कोचिंग क्लासेज पर आपको फुल सिलेबस क्रैश कोर्स उपलब्ध मिल जाएगा यूट्यूब चैनल है जहां पर आपको पूरी सुविधा पीडीएफ के साथ साथ मिलती है पूरे कोर्स क्रैश कोर्स साथ ही साथ रिवीजन क्लासेस और रिवीजन क्लासेस के साथ-साथ मैराथन क्लासेज व्  महा मैराथन क्लासेज भी चलाई जाती हैं यूपी बोर्ड से संबंधित सारी अपडेट सारे निर्देश आपको दिए जाते हैं ताकि आपको परीक्षा में कोई दिक्कत ना हो मॉडल पेपर पीडीएफ नोट्स वगैरा सब उपलब्ध हैं इसलिए अभी जाकर के तुरंत नीचे दी गई लिंक को से आप अपने क्लास के अनुसार क्रैश कोर्स से पूरी तैयारी करें और शत-प्रतिशत अंक ला सकते हैं

Direct Link OF Crash Course 2025

⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓

 

error: Content is protected !!