UP Board Solution of Hindi Vyakaran Objective Questions – OMR Sheet par adharit vyakarna ke prashn – कक्षा 10 व्याकरण बहुविकल्पीय प्रश्न
UP Board Solution of Hindi Vyakaran Objective Questions – OMR Sheet par adharit vyakarna ke prashn – कक्षा 10 व्याकरण बहुविकल्पीय प्रश्न. mcq based on latest syllabus of upmsp 2023, up board omr sheet based objective question and answer.
कक्षा 10 बहुविकल्पीय प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर लिखिए-
प्रश्न 1. ‘विदग्ध हो के कण धूलि राशि का, तपे हुए लौह कणों समान था’ में अलंकार है?
(i) उपमा अलंकार,(✓)
(ii) रूपक अलंकार,
(iii) उत्प्रेक्षा अलंकार,
(iv) अनुप्रास अलंकार । ‘
प्रश्न 2. ‘चरन – कमल बन्दौ हरि राई’ में अलंकार है
(i) उपमा अलंकार,
(ii) रूपक अलंकार,(✓)
(iii) उत्प्रेक्षा अलंकार,
(iv) श्लेष अलंकार ।
प्रश्न 3. ‘धाये धाम काम गृह त्यागी । मनहुँ रंक निधि लूटन लागी ॥’ में अलंकार है
(i) उपमा अलंकार,
(ii) रूपक अलंकार,
(iii) उत्प्रेक्षा अलंकार,(✓)
(iv) अनुप्रास अलंकार ।
प्रश्न 4. ‘सोहत ओढ़े पीत पट, स्याम सलोने गात । मनहुँ नील मनि सैल पर, आतप पर्यो प्रभात ॥’ में अलंकार है
(i) उपमा अलंकार,
(ii) उत्प्रेक्षा अलंकार,(✓)
(iii) रूपक अलंकार,
(iv) श्लेष अलंकार
प्रश्न 5. “कबहुँ सुधार अपार, वेग नीचे को धावै । हरहराति लहराति, सहस जोजन चलि आवै ॥” में कुल मात्राएँ हैं
(i) चौबीस मात्राएँ,(✓)
(ii) तेरह मात्राएँ,
(iii) ग्यारह मात्राएँ,
(iv) बीस मात्राएँ।
प्रश्न 6. “जो सुमिरत सिधि होय, गन नायक करिवर वदन । करहु अनुग्रह सोय, बुद्धिरासि सुभ गुन सदन ॥” के पहले और तीसरे चरण में कितनी मात्राएँ हैं?
(i) ग्यारह मात्राएँ,(✓)
(ii) तेरह मात्राएँ,
(iii) चौबीस मात्राएँ,
(iv) बीस मात्राएँ।
प्रश्न 7. ” रहिमन हमें न सुहाय, अमिय पियावत मान बिनु । जो विष देइ पियाय, प्रेम सहित मरबो भलो ॥” के दूसरे और चौथे चरण में कितनी मात्राएँ हैं?
(i) ग्यारह मात्राएँ,
(ii) तेरह मात्राएँ,(✓)
(iii) चौबीस मात्राएँ,
(iv) बीस मात्राएँ।
प्रश्न 8. ‘निर्जीव’ शब्द का उपसर्ग है
(i) निर्,(✓)
(ii) नि,
(iii) नी,
(iv) न ।
प्रश्न 9. ‘सुचारु’ शब्द का उपसर्ग है
(i) स,
(ii) सू,
(iii) सु,(✓)
(iv) स्व।
प्रश्न 10. ‘परिवर्तन’ शब्द का उपसर्ग है
(i) प्र,
(ii) पर,
(iii) परि(✓)
(iv) परी ।
प्रश्न 11. ‘उपदेश’ शब्द का उपसर्ग है
(i) उप,(✓)
(ii) उ,
(iii) अव,
(iv) अप ।
प्रश्न 12. ‘अस्थायी’ शब्द का उपसर्ग है
(i) अ,(✓)
(ii) आ,
(iii) अस्,
(iv) अव् ।
प्रश्न 13. ‘महान’ शब्द में ‘स्व’ प्रत्यय जोड़ने से शब्द बनेगा
(i) महनीय,
(ii) महत्ता,
(iii) महत्व,(✓)
(iv) महती ।
प्रश्न 14. ‘कठिनाई’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(i) आई, (✓)
(ii) ई.
(iii) नाई,
(iv) कठ ।
प्रश्न 15, ‘समता’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
(i) सम,
(ii) ता,(✓)
(iii) मता,
(iv) अता ।
प्रश्न 16. ‘गँवारपन’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(i) गँवा,
(ii) अन,
(iii) गँवार,
(iv) पन।(✓)
प्रश्न 17. ‘चिल्लाहट’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग किया गया है?
(i) हट,(✓)
(ii) अहट,
(iii) अट,
(iv) आवट ।
प्रश्न 18. ‘पाप-पुण्य’ में समास है
(i) द्विगु,
(ii) द्वन्द्व,(✓)
(iii) कर्मधारय,
(iv) बहुव्रीहि ।
प्रश्न 19. ‘अन्न-जल’ में समास है-‘
(i) कर्मधारय,
(ii) बहुव्रीहि,
(iii) द्वन्द्व,(✓)
(iv) द्विगु ।
प्रश्न 20. ‘जल-थल ‘ में समास है
(i) बहुव्रीहि
(ii) द्वन्द्व,(✓)
(iii) द्विगु,
(iv) कर्मधारय ।
प्रश्न 21. ‘जलवायु’ में समास है –
(i) द्वन्द्व (✓)
(ii) द्विगु,
(iii) कर्मधारय,
(iv) बहुव्रीहि ।
प्रश्न 22. ‘राधा-कृष्ण’ में समास है
(i) द्विगु,
(ii) कर्मधारय,
(iii) बहुव्रीहि,
(iv) द्वन्द्व ।(✓)
प्रश्न 23. ‘पाणिपाद’ में समास हैं
(i) द्विगु,
(ii) बहुव्रीहि
(iii) द्वन्द्व ।(✓)
(iv) कर्मधारय ।
प्रश्न 24. ‘तिरंगा’ में समास है-
(i) बहुव्रीहि
(ii) द्वन्द्व,
(iii) द्विगु।(✓)
(iv) कर्मधारय ।
प्रश्न 25. ‘दोपहर’ में समास है
(i) द्विगु,(✓)
(ii) द्वन्द्व,
(iii) कर्मधारय,
(iv) बहुव्रीहि
प्रश्न 26. ‘चौराहा’ में समास है—
(i) बहुव्रीहि
(ii) कर्मधारय
(iii) द्विगु(✓)
(iv) द्वन्द्व,
प्रश्न 27. ‘पंचपात्र’ में समास है÷
(i) द्वन्द्व,
(ii) द्विगु,(✓)
(iii) बहुव्रीहि
(iv) कर्मधारय ।
प्रश्न 28. ‘सप्ताह’ में समास है
(i) कर्मधारय,
(ii) बहुव्रीहि,
(iii) द्वन्द्व,
(iv) द्विगु ।(✓)
प्रश्न 29. ‘नवग्रह’ में समास है-
(i) द्विगु, (✓)
(ii) बहुव्रीहि
(iii) कर्मधारय,
(iv) द्वन्द्व ।
प्रश्न 30. ‘आंग’ का तत्सम रूप है –
(i) अग्नि,(✓)
(ii) अगि,
(iii) अगिया,
(iv) आगी।
प्रश्न 31. ‘कुआँ’ का तत्सम रूप है
(i) कोष्ठ,
(ii) कूप,(✓)
(iii) कुण्ड,
(iv) कुवा ।
प्रश्न 32. ‘कान’ का तत्सम रूप है
(i) कनी.
(ii) कणिका,
(iii) कण,
(iv) कर्ण ।(✓)
प्रश्न 33. ‘दूध’ का तत्सम रूप है
(i) दोहज,
(ii) दुग्ध,(✓)
(iii) दुह,
(iv) दुहना ।
प्रश्न 34. ‘मोर’ का तत्सम रूप हैं –
(i) मयूर,(✓)
(ii) मयूरा,
(iii) मार्जारक,
(iv) मयूक ।
प्रश्न 35. ‘अश्व’ का पर्यायवाची है
(i) तुरंग,(✓)
(ii) केशी,
(iii) कुंजर,
(iv) सारंग ।
प्रश्न 36. ‘सूर्य’ का पर्यायवाची है
(i) शशि,
(ii) अनल,
(iii) महेन्द्र,
(iv) दिनकर ।(✓)
प्रश्न 37. ‘कमल’ का पर्यायवाची है
(i) सलिल,
(ii) अम्बुज,(✓)
(iii) सुमन,
(iv) पुहुप ।
प्रश्न 38. ‘धरती’ का पर्यायवाची है
(i) अवनी, , (✓)
(ii) चंचला,
(iii) विपुला,
(iv) सरसी ।
प्रश्न 39. ‘बादल’ का पर्यायवाची है
(i) अम्बर,
(ii) जलंद,(✓)
(iii) द्यौ,
(iv) वारिज।
प्रश्न 40. ‘स्वागतम्’ का सन्धि-विच्छेद है
(i) सु + आगतम्, (✓)
(ii) स्वा + गतम्,
(iii) स्व + आगतम्.
(iv) स्वा + आगतम् ।
प्रश्न 41. ‘इत्युक्त्वा’ का सन्धि-विच्छेद है
(i) इत्यु + क्त्वा,
(ii) इ + तयुक्त्वा,
(iii) इति + उक्त्वा,(✓)
(iv) इ + क्त्वा ।
प्रश्न 42. ‘यद्यपि ‘ का सन्धि-विच्छेद है-
(i) यद्यपि,
(ii) य + द्यपि,
(iii) यदि + अपि,(✓)
(iv) यद + अनि ।
प्रश्न 43. ‘लकार:’ का सन्धि-विच्छेद है
(i) ल + अकार,
(ii) लृ + अकार:,(✓)
(iii) लका + रः,
(iv) ल् + अकारः ।
प्रश्न 44. ‘फलान्यानय’ का सन्धि-विच्छेद है-.
(i) फलान्य + आनय,
(ii) फला + न्यानय,
(iii) फलानि + आनय,(✓)
(iv) फलान्य + नय ।
प्रश्न 45. ‘धातूंश’ का सन्धि-विच्छेद है
(i) धातृ + अंश, (✓)
(ii) धा + अंश,
(iii) धातृ + श,
(iv) धात्र + अंश ।
प्रश्न 46. ‘ इत्यादि’ का सन्धि-विच्छेद है
(i) इत + यादि,
(ii) इति + यादि,
(iii) इत् + आदि,
(iv) इति + आदि । (✓)
प्रश्न 47. ‘प्रित + अर्पण’ की सन्धि है
(i) प्रत्यअर्पण,
(ii) प्रत्यर्पण, (✓)
(iii) प्रत्यार्पण,
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
प्रश्न 48. अति + आवश्यक’ की सन्धि होगी
(i) अत्याआवश्यक, (✓)
(ii) अत्यआवश्यक,
(iii) अत्यावश्यक,
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
प्रश्न 49. ‘यण’ सन्धि का उदाहरण है
(i) वनौकसः,
(ii) अभ्युदय,(✓)
(iii) तथैव,
(iv) महौज : ।
प्रश्न 50. ‘यण’ सन्धि का उदाहरण है
(i) वध्वादेशः,(✓)
(ii) पावक:,
(iii) उपेन्द्र:,
(iv) अद्ययैव ।
प्रश्न 51. ‘फल’ शब्द के चतुर्थी विभक्ति, एकवचन में क्या रूप बनता है?
(i) फलाय,(✓)
(ii) फलेषु,
(iii) फलाभ्याम्,
(iv) फलेभ्यः ।
प्रश्न 52. ‘फलयोः ‘ रूप ‘फल’ शब्द की किस विभक्ति और किस वचन का है?
(i) पंचमी विभक्ति एकवचन,
(ii) षष्ठी विभक्ति, द्विवचन,(✓)
(iii) तृतीया विभक्ति, द्विवचन,
(iv) षष्ठी विभक्ति एकवचन ।
प्रश्न 53. ‘मति’ शब्द के द्वितीया विभक्ति, बहुवचन में क्या रूप बनता है?
(i) मतिम्,
(ii) मती:,(✓)
(iii) मती,
(iv) मतय:
प्रश्न 54. ‘मतिभ्याम्’ रूप ‘मति’ शब्द की किस विभक्ति और किस वचन का है?
(i) पंचमी विभक्ति एकवचन,
(ii) षष्ठी विभक्ति, द्विवचन,
(iii) तृतीया विभक्ति, द्विवचन,(✓)
(iv) षष्ठी विभक्ति एकवचन
प्रश्न 55. ‘मधु’ शब्द के सप्तमी विभक्ति एकवचन में क्या रूप बनता है?
(i) मधुनो:,
(ii) मधुषु,
(iii) मधुनि,(✓)
(iv) मधूनाम् ।
प्रश्न 56. ‘मधूनाम्’ रूप ‘मधु’ शब्द की किस विभक्ति और किस वचन का है?
(i) पंचमी विभक्ति एकवचन,
(ii) षष्ठी विभक्ति, द्विवचन,
(iii) तृतीया विभक्ति, द्विवचन,
(iv) षष्ठी विभक्ति, बहुवचन ।(✓)
प्रश्न 57. ‘नदी’ शब्द के तृतीया विभक्ति, बहुवचन में क्या रूप बनता है?
(i) नदीभि:,(✓)
(ii) नदीभ्यः,
(iii) नद्या,
(iv) नदीभ्याम् ।
प्रश्न 58. ‘नदीषु’ रूप ‘नदी’ शब्द की किस विभक्ति और किस वचन का है?
(i) पंचमी विभक्ति, एकवचन,
(ii) सप्तमी विभक्ति, बहुवचन,(✓)
(iii) तृतीया विभक्ति, द्विवचन,
(iv) षष्ठी विभक्ति, एकवचन ।
प्रश्न 59. ‘मति’ शब्द के चतुर्थी विभक्ति, एकवचन में क्या रूप बनता है?
(i) मतिम्,
(ii) मतये,(✓)
(iii) मतिभ्याम्,
(iv) मतिभ्यः ।
प्रश्न 60. ‘फले’ रूप ‘फल’ शब्द की किस विभक्ति और किस वचन का है?
(i) पंचमी विभक्ति, एकवचन,
(ii) सप्तमी विभक्ति, एकवचन,(✓)
(iii) तृतीया विभक्ति, द्विवचन,
(iv) षष्ठी विभक्ति, एकवचन ।
प्रश्न 61. ‘मधुभिः ‘ रूप है ‘मधु’ का
(i) सप्तमी विभक्ति, द्विवचन,
(ii) तृतीया विभक्ति, बहुवचन,(✓)
(iii) तृतीय विभक्ति एकवचन,
(iv) तृतीया विभक्ति, द्विवचन
प्रश्न 62. ‘पठामः ‘ ‘पठ्’ धातु के किस लकार,पुरुष और वचन का रूप है?
(i) लट् लकार, उत्तम पुरुष, बहुवचन,(✓)
(ii) लोट् लकार, उत्तम पुरुष, बहुवचन,
(iii) विधिलिङ् लकार, उत्तम पुरुष, बहुवचन,
(iv) लट् लकार, उत्तम पुरुष, बहुवचन ।(✓)
प्रश्न 63. ‘पठेयम्’ ‘पठ्’ धातु का रूप होता है-
(i) लट् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन,
(ii) लोट् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन,
(iii) विधिलिङ् लकार, उत्तम पुरुष, एकवचन,(✓)
(iv) लङ् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन ।
प्रश्न 65. ‘अपठत्’ ‘पठ्’ धातु का रूप होता है
(i) लोट् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन में,
(ii) लङ् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन में,
(iii) विधिलिङ् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन में,
(iv) लङ् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन में। (✓)
प्रश्न 65. ‘पठथः ‘ ‘पठ्’ धातु का रूप होता है
(i) लट् लकार, मध्यम पुरुष, द्विवचन में,(✓)
(ii) लङ् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन में,
(iii) विधिलिङ् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन में,
(iv) लङ् लकार, प्रथम पुरुष एकवचन में।
प्रश्न 66. ‘पठिष्यथ’ ‘पठ्’ धातु का रूप होता है
(i) लट् लकार, मध्यम पुरुष, द्विवचन में,
(ii) लृट् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन में(✓)
(iii) विधिलिङ् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन में,
(iv) लङ् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन में।
प्रश्न 67. ‘अपठाव’ ‘पठ्’ धातु का रूप होता है
(i) लट् लकार, मध्यम पुरुष, द्विवचन में,
(ii) लृट् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन में,
(iii) विधिलिङ् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन में,
(iv) लङ् लकार, उत्तम पुरुष, द्विवचन में ।(✓)
प्रश्न 68. ‘हसन्तु’ ‘हस्’ धातु का रूप होता है
(i) लट् लकार, मध्यम पुरुष, द्विवचन में,
(ii) लृट् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन में,
(ii!) लोट् लकार, प्रथम पुरुष, बहुवचन में, (✓)
(iv) लङ् लकार, उत्तम पुरुष, द्विवचन में।
प्रश्न 69. ‘हसे: ‘ ‘हस्’ धातु का रूप होता हैं
(i) लट् लकार, मध्यम पुरुष, द्विवचन में;
(ii) विधिलिङ् लकार, मध्यम पुरुष, एकवचन में ।(✓)
(iii) लोट् लकार, प्रथम पुरुष, बहुवचन में,
(iv) लङ् लकार, उत्तम पुरुष, द्विवचन में।
प्रश्न 70. ‘हसन्ति’ रूप है ‘हस्’ धातु का
(i) लृट् लकार, मध्यम पुरुष, एकवचन,
(ii) लट् लकार, प्रथम पुरुष, बहुवचन ।(✓)
(iii) लृट् लकार, उत्तम पुरुष, एकवचन,
(iv) लड्. लकार, प्रथम पुरुष, बहुवचन ।
प्रश्न 71. ‘हस्’ धातु लृट् लकार, प्रथम पुरुष, बहुवचन का रूप होता है—
(i) हसिष्यति,
(ii) हसिष्यन्ति, (✓)
(iii) हसिष्यतः,
(iv) हसिष्यसि ।
प्रश्न 72. ‘हस्’ धातु विधिलिङ् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन का रूप है
(i) हसेताम,
(ii) हसेत्(✓)
(iii) हसेम,
(iv) हसेयम्
प्रश्न 73. ‘हस्’ धातु विधिलिड्. लकार, मध्यम पुरुष, द्विवचन का रूप बताइए
(i) हसेताम्
(ii) हतम्,(✓)
(iii) हसेत,
(iv) हसेयम् ।