UP Board Students Roll Number Search- How to Find 10th and 12th Roll Number

UP Board Students Roll Number Search- How to Find 10th and 12th Roll Number

UP Board Students Roll Number- UPMSP UP Board Exam 2022- Roll Number Search online- How to Search Online
Your UP Board Roll Number 2022
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 March से प्रारम्भ हो रही हैं, आप सभी विद्यार्थी अब स्वयं से रोल नम्बर यानी अपना अनुक्रमांक 2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए सर्च कर सकते हैं, नीचे हम इस पोस्ट के माध्यम से बात रहे हैं कि कैसे UP Board Students Roll Number आप अपने रोल नम्बर को खोज पाएंगे।


ऑनलाइन रोल नम्बर कैसे प्राप्त करें-How to Download Roll N.

अब यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रोल नम्बर सरलता से ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें और हम डायरेक्ट लिंक भी दे रहें हैं, जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट क्लिक कर के डाऊनलोड कर सकते हैं-
1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और जाने के बाद मोबाइल को डेस्कटॉप मोड में करें- Click Here
2. होमपेज पर पहुंचने के बाद नीचे स्क्रॉल करें।
3. अब आपको वर्ष 2020 के हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट के परीक्षाथीं अपने शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों की जाँच करने हेतु लॉग इन करें। विवरण में त्रुटि होने की दशा में उसके सुधार हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन देना होगा । Notification- 01/02/2020 दिखेगा।
4. यहां पर आपको 2020 लिखा दिखाई देगा, लेकिन आपका जो रोल नम्बर निकल कर आएगा, वो 2022 के लिए ही होगा।
Download or Search Roll Number 2022- Click Here

ये भी देखें – 

VERY IMPORTANT LINKS
UPMSP Board – Official website
Download Admit card 2022
Click Here

Available Soon

UP Board All Model Papers 2022 Download Click Here
UPMSP 30% off Syllabus Click Here
My YouTube Channel LinkClick Here

 

error: Content is protected !!