UP Free Laptop Yojana 2021 Online Form||यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना 2021 रजिस्ट्रेशन
UP Free Smartphone & Tablet or Laptop Yojana 2021 Online Process| How to get free smartphone: उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्रिमंडल ने प्रदेश के सभी युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन्स और टेबलेट वितरण योजना हेतु मंजूरी प्रदान कर दी है। इस योजना UP Free Smart Phone and Tablet Yojana के अंतरगत यूपी सरकार राज्य के 68 लाख युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण करेगी। UP Free Smartphone Yojana 2021 कुल 3000 हज़ार करोड़ रूपए की योजना है। UP Free Smartphone Yojana 2021 online registration form & details up.gov.in CM Yogi Muft (free) Smartphone scheme apply, eligibility, status. Hello friends.! Today Yojana is for Students from Uttar Pradesh. Now the government is helping these students by providing them smartphones through UP Free Smartphone Scheme 2021. If you are also wanting to fill the application form. Then this article has all the information related to UP Smartphone Scheme Registration 2021.
योजना के बारे में :
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने को प्रयासरत है। इसी अभियान के तहत प्रदेश के करीब एक करोड़ युवाओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण जल्द शुरू होगा।
योजना के तहत लाभार्थियों का चयन, टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण व इसकी मानीटरिंग के लिए वेब पोर्टल बनाया जाएगा । इसके पहले चरण में विश्वविद्यालयों के स्नातक द्वितीय, तृतीय और परास्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को दिया जाएगा। स्नातक व परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का डेटाबेस तैयार होने के बाद विश्वविद्यालय सूचना भेजेंगे।
उच्च शिक्षा विभाग के अधीन छात्रों का डेटाबेस राज्य विश्वविद्यालयों के पास है इसलिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिए गए हैं। विशेष सचिव जी ने निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालय अपने से संबद्ध महाविद्यालयों के पंजीकृत छात्र-छात्राओं की सूचना निर्धारित प्रारूप पर तैयार करके जिलाधिकारियों को भेजेंगे। जिलाधिकारी उसका सत्यापन कराकर टैबलेट और स्मार्ट फोन बांटने की प्रक्रिया औद्योगिक विकास विभाग की ओर से आदेश के तहत जिलास्तर पर करेंगे। जिला प्रशासन वितरण में पारदर्शिता व लाभार्थी की प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार होगा।
किसको मिलेगा :
यूपी में स्नातक, परास्नातक, तकनीकी व मेडिकल शिक्षा के विद्यार्थियों, कौशल विकास व एमएसएमई के प्रशिक्षणार्थियों सहित कुल 68,30,837 युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। सरकार ने इसका शासनादेश जारी कर किया और इनकी खरीद के लिए यूपी डेस्को को नोडल संस्था नामित करते हुए विशेषज्ञों की समिति भी गठित कर दी। यह खरीद जेम पोर्टल के जरिए की जाएगी। यूपी सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पुरुष हेल्थ वर्कर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के प्रशिक्षणार्थियों को भी इस योजना में शामिल किया है। लाभार्थियों का चयन संबंधित शिक्षण या अन्य संस्थान के प्रमुख और विभागाध्यक्ष के माध्यम से किया जाएगा। योजना में उन्हीं का चयन किया जाएगा जिन्हें सरकार (स्कूलों के विद्यार्थियों को छोड़कर) की किसी अन्य योजना से टैबलेट या स्मार्ट फोन नहीं मिला है। सभी विभागों से लाभार्थियों का डाटाबेस जुटाने के लिए विशेष वेब पोर्टल तैयार किया जाएगा।
पहले चरण में स्नातक द्वितीय, तृतीय व परास्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिया जाएगा। स्नातक व परास्नातक में पहले साल प्रवेश लेने वालों की सूचना विश्वविद्यालय तैयार करेंगे, बाद में वह भेजी जाएगी। योजना के क्रियान्वयन के लिए उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमित भारद्वाज को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से और राज्य विश्वविद्यालयों की ओर से कुलसचिवों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
चिह्नित विद्यार्थी व अन्य युवा
उच्च शिक्षा : 50,21,277
तकनीकी शिक्षा (डिग्री कोर्स) : 1,95,022
तकनीकी शिक्षा (डिप्लोमा कोर्स) : 2,29,703
कौशल विकास विभाग में प्रशिक्षणरत : 5,00,000
कौशल विकास विभाग से प्रशिक्षित : 3,00,000
सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक : 100000
आईटीआई में प्रशिक्षणरत : 1,29,000
चिकित्सा शिक्षा : 1,34,655
पैरामेडिकल व नर्सिंग : 1,71,180
एमएसएमई की योजना के तहत : 50,000
ऑनलाइन प्रक्रिया
यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, UP Free Laptop Registration||
UP Free Smartphone Yojana 2021 Online Registration Form
उच्च शिक्षा विभाग के अधीन छात्रों का डेटाबेस राज्य विश्वविद्यालयों के पास है इसलिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिए गए हैं। विशेष सचिव मनोज कुमार ने निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालय अपने से संबद्ध महाविद्यालयों के पंजीकृत छात्र-छात्राओं की सूचना निर्धारित प्रारूप पर तैयार करके जिलाधिकारियों को भेजेंगे। जिलाधिकारी उसका सत्यापन कराकर टैबलेट और स्मार्ट फोन बांटने की प्रक्रिया औद्योगिक विकास विभाग की ओर से आदेश के तहत जिलास्तर पर करेंगे।
Visit official website (UP CMO) | Click Here |
For More Updates | Click Here |
UP BOARD RE -EXAM Result | Click Here |
Up Board 12th Full Course 2022 Link-1 | Click Here |
Up Board 12th Full Course 2022 Link-2 | Click Here |
Up Board 10th Full Course 2022 | Click Here |
All Subjects 12th Old and New Model Paper 2021-22 | Click Here |
All Subjects 10th Old and New Model Paper 2021-22 | Click Here |