राजधानी लखनऊ: में शीतकालीन अवकाश घोषित, जानिए कब तक रहेगा अवकाश || UP Winter Vacation 2025 || School Holiday News

राजधानी लखनऊ: में शीतकालीन अवकाश घोषित, जानिए कब तक रहेगा अवकाश || UP Winter Vacation 2025 || School Holiday News

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है,जिससे ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ गया है। इसकी वजह से लोगों का बाहर निकलना भी कम हो गया है। ऐसे हालात में स्कूलों में भी छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।  स्कूलों में कितने दिन कि छुट्टियां और बढ़ी हैं,और उसके साथ-साथ विद्यालयों को क्या-क्या निर्देश दिए गए हैं। यह जानने के लिए आप सभी को पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।

Post Overview
Post Name Winter Vacation 2025
Post Subject  Winter Vacation 2025
Category  UP Board News & Updates
Year/Session 2024 – 2025
Board UP Board (UPMSP)
Class  10th + 12th 
Medium Hindi & English 
Official Website of Related Post UPMSP

राजधानी लखनऊ में सर्दियों की छुट्टियां

शीत लहर संबंधित मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद् लखनऊ के अन्य सभी विद्यालयों (समस्त बोर्ड्स) छुट्टी का आदेश जारी कर दिया। सभी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों दिनांक 14 जनवरी, 2025 तक अवकाश रहेगा। अवकाश के दिनों  में विद्यालय अपनी  आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते  हैं। कक्षा-9 से कक्षा-12 के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित नहीं है, सभी विद्यार्थियों की 14.01.2025 तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन करायी जाने का आदेश दिया गया है । यदि विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होने की व्यवस्था नहीं है तो इस दशा  में कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों का  विद्यालय का संचालन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे के मध्य किया जाए।

विद्यालयों को दिए गए निर्देश

जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने कहा- विद्यार्थियों की कक्षाओं में ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने हेतु हीटर आदि का प्रयोग किया जाये। विद्यार्थियों को बाहर खुले में नहीं बैठाया जाएगा।

यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता को समाप्त

विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता को समाप्त कर दी है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं।

सर्दियों में जरूरी सावधानियाँ
  1. गर्म कपड़े पहनें: सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए ऊनी और गर्म कपड़े पहनें, जैसे स्वेटर, कोट, दस्ताने, मफलर और ऊनी मोज़े।
  2. त्वचा की देखभाल: सर्दी के मौसम में त्वचा शुष्क हो जाती है, इसलिए मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें
  3. हाइड्रेशन बनाए रखें: सर्दियों में प्यास कम लगती है, लेकिन शरीर को हाइड्रेटेड रखना जरूरी है। पानी, हर्बल चाय और सूप पीते रहें।
  4. सर्दी-जुकाम से बचाव: सर्दी के मौसम में सर्दी-जुकाम और फ्लू का खतरा बढ़ता है। इसके लिए गरम पानी में अदरक, तुलसी और शहद डालकर पी सकते हैं। हाथों को अच्छे से धोएं और छींकते या खांसते समय मुंह को ढकें।
  5. सही आहार लें: ताजे फल, हरी सब्जियाँ, नट्स, शहद और गर्म भोजन का सेवन करें। खासकर विटामिन C से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करें, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखते हैं।
  6. सावधानी से बाहर निकलें: अगर बर्फबारी या ओस है, तो सड़कें फिसलन होती हैं। बाहर जाते समय हल्के, फिसलन से बचने वाले जूते पहनें।
  7. व्यायाम और हलचल बनाए रखें: सर्दी में मांसपेशियों का खिंचाव और जोड़ों में अकड़न हो सकती है, इसलिए हल्का व्यायाम, योग या स्ट्रेचिंग करें।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 : एक नजर 

हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए प्रत्येक वर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम में कराया जाता है। इस बार वर्ष 2024  की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 10वीं तथा 12वीं के 55,08,206 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। यूपी बोर्ड 2025 परीक्षा 24 फरवरी, 2025 को शुरू होगी और 10वीं और 12वीं आदि कक्षाओं के लिए 12 मार्च, 2025 को समाप्त होगी। बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्री बोर्ड परीक्षा एवं प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न करायी जाती है।

Important Links:- ⇓

Topics   Links 
Up board official website  click here
Up board Model Paper  click here
Join  App click here
Join  Whatsapp channel click here
UP Board Solution of All Subjects Click Here
UP Board Solution of Video  Click Here
नीचे है क्रेश कोर्स करें 25 फरवरी से 12 मार्च तक के लिए बेहतर तैयारी –

Direct Link of Crash Course 2024

Class  Subject Name Videos Link 
10th  UP Board Hindi 2025 Watch Now Free
10th  UP Board Sanskrit  2025 Watch Now Free
10th  UP Board Drawing  2025 Watch Now Free
10th  UP Board Social Science 2025 Watch Now Free
12th  UP Board General Hindi 2025 Watch Now Free
12th  UP Board Sahityik Hindi 2025 Watch Now Free
12th UP Board Sanskrit 2025 Watch Now Free
10th  UP Model Paper 2025 Watch Now Free
12th  UP Model Paper 2025 Watch Now Free

यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2025|| UP Board Admit Card 2025|| 10वीं 12वीं प्रवेश पत्र 2025, जानें कब होगा जारी || UP Board Admit Card 2025 Kab Aayega

 

UP Winter Vacation 2025: यूपी में इतने दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित, जानिए कब से कब तक विंटर वेकेशन? School Holiday News

 

Up Board 10th 12th Pravesh Patra 2025|| UP Board Admit Card 2025 Kab Aayega : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं प्रवेश पत्र 2025, जानें कब होगा जारी || इस दिन से होगी यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

UP Board Practical Exam Date 2025|| बदल गया प्रैक्टिकल एग्जाम का पैटर्न || कब होगे यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम

error: Content is protected !!