UPMSP- Pre Board and Home Exam Date Declared – 9th,10th, 11th, 12th परीक्षा की तिथियाँ यहाँ हुई घोषित

यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले गृह परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा की तिथियाँ- इस जनपद में घोषित 

UPMSP– Pre Board and Home Exam Date 2022 Declared – 9th,10th, 11th, 12th परीक्षा की तिथियाँ यहाँ हुई घोषित- 8 फरवरी को जनपद बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS)  के द्वारा  9वीं और 11वीं की गृह परीक्षा और  10वीं तथा 12वीं की  प्री- बोर्ड परीक्षा की तिथियाँ घोषित कर दी गयी हैं नीचे हम उसका चित्र दे रहे हैं और उसी से आप देखकर पूरा विवरण जान सकते हैं – 

Note- UPMSP- Pre Board and Home Exam Date – यह सम्पूर्ण विवरण जनपद बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार है , प्रत्येक जनपद की परीक्षा समय सारिणी अलग अलग हो सकती है ,अधिक जानकारी हेतु अपने -अपने विद्यालयों में प्रधानाचार्य अथवा कार्यालय प्रभारी से  संपर्क अवश्य करें|

 

कक्षा 9 व 11 की गृह परीक्षाओं तथा 10, 12 की प्री बोर्ड परीक्षा की तिथियां – 

Class 9th & 11th Home Exam  2022  Date –  समय सरिणी के अनुसार निम्नलिखित है – 

आदेश

 शैक्षणिक सत्र 20021-22 हेतु निर्धारित एकेडमिक कैलेन्डर के अनुसार प्री बोर्ड एंव कक्षा-9 एवं 11 की वार्षिक गृह परीक्षा एवं प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु निर्गत की जाने वाली समय सारणी के अनुसार जनपद बलिया में उक्त परीक्षाओं के आयोजन एवं अनुश्रवण हेतु एक समिति का गठन किया गया है।

समिति की बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक, बलिया की अध्यक्षता में दिनांक 08.02.2022 को सम्पन्न हुई। सम्यक विचारोपरान्त उक्त परीक्षाओं के जनपद में सुचारु आयोजन एवं संचालन हेतु समय सारणी निर्धारित की गयी है। परीक्षा 11 फरवरी 2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 25 फरवरी, 202 तक सम्पन्न होगी। परीक्षा की समय सारिणी संलग्न है।

उक्त समय सारणी के अनुसार जनपद में संचालित राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / वित्तविहित मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने विद्यालय में परीक्षा आयोजित करेंगे।

समिति के सभी सदस्यों को निर्देशित किया जाता है कि जनपद में संचालित प्री बोर्ड परीक्षाओं का अनुश्रवण उनके द्वारा किया जायेगा और प्रतिदिन सांय उसकी रिपोटिंग अधोहस्ताक्षरी को की जायेगी। यदि किसी विद्यालय के द्वारा उपरोक्तानुसार कार्यवाही नहीं की जाती है तो उसके विरुद्ध परीक्षा समिति के द्वारा कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। 

नोट – समस्त विवरण उपर्युक्त पत्र – जिला विद्यालय निरीक्षक, बलिया के अनुसार है, अधिक जानकारी हेतु अपने -अपने विद्यालयों में प्रधानाचार्य अथवा कार्यालय प्रभारी से  संपर्क अवश्य करें| 

UPMSP- Pre Board and Home Exam

उपर्युक्त विवरण श्रीमान जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद बलिया के अनुसार है , श्रीमान जी ने छात्रहित में उचित एवं सराहनीय कार्य किया है अत: श्रीमान जी साधुवाद के पात्र हैं |

धन्यवाद!

नोट – समस्त विवरण उपर्युक्त पत्र बलिया के अनुसार है, अधिक जानकारी हेतु अपने -अपने विद्यालयों में प्रधानाचार्य अथवा कार्यालय प्रभारी से  संपर्क अवश्य करें| 

95% से ज्यादा मार्क्स की तैयारी ऐसे करें-

आप सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य कामना करते हैं, यदि आप भी बोर्ड परीक्षा 2022 में हिंदी में टॉपर बनना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिंदी कब क्रमबद्ध वीडियो लेक्चर्स की लिंक हर पाठ के सामने दी गयी है, जिसे क्लिक करके आप अपना मनपसंद टॉपिक पढ़ सकते हैं। आगे दी गयी लिंक-

Class 10th (Hindi)Full Course video lectureClass 12th( General Hindi ) Full Course video lecture
Class 12th( Sahityik Hindi ) Full Course video lecture

 

error: Content is protected !!