UPSSSC LEKHPAL SYLLABUS 2022 |लेखपाल पाठ्यक्रम 2022
up lekhpal new syllabus released by UPSSSC
UPSSSC LEKHPAL SYLLABUS 2022 |लेखपाल पाठ्यक्रम 2022 | up lekhpal new syllabus released by UPSSSC- UP Lekhpal Syllabus 2022, New Exam Pattern and Syllabus (Hindi) 2022 and UP Lekhpal Syllabus 2022 Overview. for more detail visit official site upsssc.gov.in.
Exam Name | Rajaswa lekhpal | UP Lekhpal |उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल |
Application Mode | Online Application |
Exam Mode | Offline Mode |
State | UP (उत्तर प्रदेश ) |
Exam Board | UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) |
By Vedio Lecture | वीडियो के माध्यम से समझें |
पाठ्यक्रम लेक्चर्स | सभी वीडियो लेक्चर्स (फ्री) |
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
पिकप भवन , तृतीय तल , गोमती नगर , लखनऊ
संख्या 164 / 34 / चार / आयोग / 2020 / टी 0 सी 0
लखनऊ : दिनांक- 02 दिसम्बर , 2021
आवश्यक सूचना
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग , लखनऊ द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा -2021 के अन्तर्गत प्रस्तावित लेखपाल पद की मुख्य परीक्षा हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा -2021 M सम्मिलित अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाने हैं । जिसके सम्बन्ध में पृथक से सूचित किया जायेगा ।
तद्नुक्रम में शासनादेश संख्या : 1402 / 47 – का – 3-2021-13 / 6 / 2015 दिनांक 03 दिसम्बर , 2021 द्वारा लेखपाल पद की मुख्य परीक्षा हेतु स्वीकृत परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम अभ्यर्थियों के सूचनार्थ आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध किया जा रहा है ।
लेखपाल के रिक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा की परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम
लिखित परीक्षा एक पाली की होगी , जिनमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 तथा समयावधि दो घंटा होगी । परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे । प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा ।
परीक्षा योजना
क्रम | विषय | प्रश्नों की संख्या | निर्धारित अंक | समयावधि |
1 | सामान्य हिंदी | 25 | 25 | दो घंटा (120 मिनट) |
2 | गणित | 25 | 25 | |
3 | सामान्य ज्ञान | 25 | 25 | |
4 | ग्राम्य समाज एवं विकास | 25 | 25 | |
योग | 100 | 100 |
नोट- उपर्युक्त परीक्षा हेतु निगेटिव मार्किंग ( ऋणात्मक अंक ) दिये जाने हैं , जो प्रश्न के पूर्णांक का 1/4 अंक ( 25 प्रतिशत ) होगी ।
पाठ्यक्रम
- सामान्य हिन्दी- समास , पर्यायवाची , विलोम , तत्सम एवं तद्भव , संधियां , वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण , लोकोक्तियां एवं मुहावरे , वाक्य संशोधन , लिंग , वचन , कारक , काल , वर्तनी , त्रुटि से सम्बन्धित , अनेकार्थी शब्द , अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न ।
- गणित – अंकगणित एवं सांख्यिकी संख्या पद्धति , प्रतिशतता , लाभ – हानि , सांख्यिकी आंकड़ों का वर्गीकरण , बारम्बारता , बारम्बारता बंटन , सारणीयन , संचयी बारम्बारता । आंकड़ों का निरूपण , दण्ड चार्ट , पाई चार्ट , आयत चित्र , बारम्बारता बहुभुज । केन्द्रीय माप , समान्तर माध्य , माध्यिका एवं बहुलक । बीजगणित लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य और उनमें सम्बन्ध , युगपत समीकरण , द्विघात समीकरण , गुणन खंड , क्षेत्रफल प्रमेय रेखागणित त्रिभुज सम्बन्धी पाइथागोरस प्रमेय , त्रिभुज , आयत , वर्ग , समलम्ब , समान्तर चतुर्भुज , समचतुर्भुज के परिमाप तथा क्षेत्रफल , वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल ।
- सामान्य ज्ञान – सामान्य विज्ञान , राष्ट्र तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं , भारत का इतिहास भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन , भारतीय राजव्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था , विश्व भूगोल तथा जनसंख्या , सामान्य विज्ञान के प्रश्न , दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से सम्बन्धित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य प्रबोध एवं जानकारी पर होंगे , जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है , जिसने किसी वैज्ञानिक विषय का अध्ययन नहीं किया हो ।
भारत के इतिहास के अन्तर्गत आर्थिक , सामाजिक , सांस्कृतिक तथा राजनीतिक पक्षों की व्यापक जानकारी पर ध्यान देना होगा ।
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन की प्रकृति तथा विशेषता , राष्ट्रवाद का अभ्युदय तथा स्वतन्त्रता प्राप्ति के बारे में सामान्य ज्ञान अपेक्षित है ।
भारतीय राज व्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था के अन्तर्गत भारतीय राज व्यवस्था , भारतीय संविधान , भारत की अर्थव्यवस्था तथा नियोजन के व्यापक लक्षणों की जानकारी पर प्रश्न होंगे ।
विश्व भूगोल तथा जनसंख्या में केवल विषयों की सामान्य जानकारी की परख होगी जिसमें भारत के भूगोल में भौतिक / पारिस्थितिक , आर्थिक , सामाजिक , जनांकिकीय पक्षों पर विशेष बल दिया जाएगा । अभ्यर्थियों से उपरोक्त की सामान्य जानकारी अभिज्ञा विशेषत : उत्तर प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में अपेक्षित है ।
कम्प्यूटर के प्रारम्भिक ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न होंगे ।
- ग्राम्य समाज एवं विकास ग्राम्य विकास – भारतीय संदर्भ में , ग्राम्य विकास कार्यक्रम , ग्राम्य विकास योजनाएं एवं प्रबन्धन , ग्राम्य विकास शोध प्रणालियां , ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाएं , ग्रामीण सामाजिक विकास , ग्रा विकास और भूमि सुधार , त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था , केंद्र व राज्य सरकार की ग्राम्य विकास से सम्बन्धित योजनाएं |
परीक्षा नियंत्रक द्वारा निर्गत
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ :-upsssc.gov.in.
Download Syllabus PDF :- Click Here